हम विश्वास करते हैं
पेरू के आल्तिप्लानो पर राज्य संदेश
आल्तिप्लानो पूर्वी और पश्चिमी एंडीस पहाड़ों पर, बोल्विया और पेरू देशों के बीच में है। आल्तिप्लानो का मतलब “ऊँचा मैदान” या “पठार” है। इसका ज़्यादातर हिस्सा बोल्विया देश में आता है।
आल्तिप्लानो पठार 100 किलोमीटर चौड़ा, 1,000 किलोमीटर से भी ज़्यादा लंबा और समुद्रतल से औसतन 3,700 किलोमीटर ऊँचा है। पेरू की राजधानी लीमा से आल्तिप्लानो के लिए जब हवाई जहाज़ उड़ान भरता है तो बरफ से ढके एल मिस्टी पहाड़ से होता हुआ गुज़रता है। यह दरअसल एक ज्वालामुखी पर्वत है, जिसकी ऊँचाई 5,822 मीटर है। वहीं से हमें 6,000 मीटर ऊँची निवाडो एम्पाटो और निवाडो कोरोपूना की बर्फ से ढकी चोटियाँ भी नज़र आती हैं। और फिर अचानक ही बड़ी-सी जगह दिखाई देती है—यही तो है दक्षिणी पेरू का आल्तिप्लानो पठार।
पेरू देश के हिस्से में बसे आल्तिप्लानो की राजधानी है पूनो। यह टिटिकाका झील के उत्तर-पश्चिम भाग में है। टिटिकाका एक ऐसी झील है जिसमें बहुत ऊँचाई पर होने के बावजूद भी बड़े-बड़े जहाज़ चलते हैं। पूनो शहर समुद्र तल से 3 किलोमीटर ऊँचा है इसलिए बाहर से आनेवालों को वहाँ के मौसम के मुताबिक ढलने में तकलीफ होती है। टिटिकाका झील के किनारे केचुआ और ऐमारा इंडियन रहते हैं। ये रंगबिरंगे, लाल, हरे, नीले कपड़े पहनते हैं। इन लोगों को अकसर अपने चॉकरास यानी छोटे-छोटे खेतों में काम करते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि पेरू की मुख्य भाषा स्पैनिश है मगर आल्तिप्लानो में केचुआ और ऐमारा भाषाएँ भी बोली जाती हैं।
राज्य संदेश फैलाना
यहाँ के लोग नम्र और बहुत मेहनती होते हैं। हाल ही में, जोशीले स्पेशल पायनियरों और यहोवा की आशीष से इनमें से कई लोगों को बाइबल से सच्चाई सिखाई गई।
टिटिकाका झील से 50 किलोमीटर की दूरी पर पुतिना नामक एक कस्बे में प्रचार करने के लिए दो स्पेशल पायनियर होसे और सिल्विया को भेजा गया। दो महीने में ही सिल्विया ने 16 और होसे ने 14 बाइबल स्टडी करानी शुरू कर दी। और सिर्फ 6 महीनों में कलीसिया में प्रचारकों की संख्या 23 से बढ़कर 41 हो गयी। और मीटिंग में हाज़िरी भी 48 से बढ़कर 132 हो गयी।
होसे कहता है कि “जब हम नये इलाकों में सभाएँ शुरू करते हैं तो पहले-पहल हम जन-भाषण और बुक स्टडी करते हैं। यह तरीका बड़ा कारगर साबित हुआ है क्योंकि इससे नये लोगों की दिलचस्पी मीटिंग में आने के लिए बढ़ जाती है।”
पुतिना से ही 20 किलोमीटर की दूरी पर दो बहनों ने मूनयॉनी में पहली बार प्रचार करना शुरू किया इनमें से एक बहन पायनियर है। वहाँ उन्होंने एक अंधे व्यक्ति लूस्यो के साथ बाइबल स्टडी शुरू की।a फिर लूस्यो ने अपने भाई मीगल को, जो पास ही के इलाके में रहता था स्टडी के बारे में बताया तो उसने भी स्टडी शुरू कर दी। मीगल कैथोलिक मिशनरी और डिप्टी-गवर्नर था। एक बार जब मीगल के दोस्त ने पूछा कि तुम हर हफ्ते मूनयॉनी क्यों जाते हो, तो उसने कहा कि मैं वहाँ यहोवा परमेश्वर और बाइबल के बारे में सीखने जाता हूँ। तब बातचीत के दौरान यह सवाल उठा “क्यों न हम यहाँ अपने इलाके में ही बाइबल स्टडी शुरू करें?” लोगों की दिलचस्पी की वजह से जल्दी ही मीगल के इलाके में एक सभा शुरू कर दी गयी।
मीगल जो कुछ सीख रहा था उसके बारे में वह दूसरों को भी बताने लगा था। मगर उसके बड़े ओहदे का क्या हुआ? एक दिन मीगल ने, सब लोगों के सामने यह घोषणा कर दी कि उसने कैथोलिक मिशनरी के पद से इस्तीफा दे दिया है। तो अब उसकी जगह किसे मिशनरी चुना जाता? हॉल में बैठे लोगों में से एक स्त्री ने कहा: “हम सभी तो सच्चाई सीख रहे हैं तो फिर हमें किसी कैथोलिक मिशनरी की क्या ज़रूरत?” दरअसल वह उस सच्चाई की बात कर रही थी जो यहोवा के साक्षी लोगों को सीखा रहे थे। तभी दूसरे व्यक्ति ने कहा: “हमें मंज़ूर नहीं कि आप अकेले ही इस्तीफा दें। हम सभी इस्तीफा देंगे। क्यों भाई-बहनो, ठीक है न?”
उसके बाद एक दूसरी मीटिंग हुई तो उसमें मूर्तियों और क्रॉस के बारे में चर्चा हुई। एक आदमी ने उन सबसे व्यवस्थाविवरण 7:25 पढ़ने को कहा, जो इस तरह कहता है: “उनके देवताओं की खुदी हुई मूर्तियां तुम आग में जला देना; जो चांदी वा सोना उन पर मढ़ा हो उसका लालच करके न ले लेना, नहीं तो तू उसके कारण फन्दे में फंसेगा; क्योंकि ऐसी वस्तुएं तुम्हारे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में घृणित हैं।”
फिर उस आदमी ने पूछा कि जो-जो लोग अपनी मूर्तियाँ जलाने के लिए तैयार हैं, वे अपने हाथ उठाएँ। सब लोगों ने फटाफट अपने हाथ ऊपर उठा लिए। (प्रेरितों 19:19, 20) आज वहाँ 25 परिवारों में से 23 परिवार बाइबल स्टडी कर रहे हैं। दो लोग प्रचारक बन गए हैं, और पाँच पति-पत्नी के जोड़ो ने अपनी शादी को परमेश्वर के मुताबिक कानूनी तौर पर रजिस्टर कराने का फैसला किया है, जिससे वे परमेश्वर के सामने आदर से खड़े हो सकें।—तीतुस 3:1; इब्रानियों 13:4.
कैसेट रिकॉर्डिंग के ज़रिये सिखाना
आल्तिप्लानो पर पढ़े-लिखे लोग बहुत कम हैं इसलिए उनकी अपनी भाषा में वाच टॉवर के वीडियो और कैसेट बहुत मददगार साबित हुए हैं। इनके ज़रिये बाइबल स्टडी भी कराई जाती हैं। डोरा, एक स्पेशल पायनियर है। वह बाइबल स्टडी के लिए परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? ब्रोशर की ऑडियो कैसेट इस्तेमाल करती है। वह पहले कैसेट से एक पैराग्राफ सुनाती है। उसके बाद उसी पैराग्राफ पर वह सवाल पूछती है।
वहाँ का रेडियो स्टेशन नियमित तौर पर केचुआ भाषा में माँग ब्रोशर के कुछ हिस्सों का प्रसारण करता है। इसी तरह स्पैनिश भाषा में सजग होइए! के भागों का भी प्रसारण किया जाता है। अब तो बहुत लोगों को परमेश्वर के राज्य के बारे में मालूम हो गया है। इसलिए अब जब भी यहोवा के साक्षी उनके घर जाते हैं तो वे उनसे और भी सीखना चाहते हैं।
हाँ, आज संसार को आल्तिप्लानो के बारे में भले ही खबर न हो, मगर परमेश्वर की नज़रों से वह छिपा नहीं है। सचमुच परमेश्वर इंसानों से कितना प्यार करता है और इसके लिए हमें उसका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए। आज एंडिस आल्तिप्लानो के रहनेवाले बहुत-से लोग सच्ची उपासना के लिए परमेश्वर के भवन में आ रहे हैं और उसकी महिमा बढ़ा रहे हैं।—हाग्गै 2:7.
[फुटनोट]
a इस लेख में कुछ नाम बदल दिये गये हैं।