विषय-सूची
15 दिसंबर, 2013
© 2013 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania.
अध्ययन संस्करण
3-9 फरवरी, 2014
‘उतावली में आकर अपनी समझ-बूझ खो बैठने’ से दूर रहिए!
10-16 फरवरी, 2014
क्या आप राज के कामों के लिए त्याग करेंगे?
17-23 फरवरी, 2014
‘वह दिन तुम को स्मरण दिलानेवाला ठहरे’
24 फरवरी, 2014–2 मार्च, 2014
अध्ययन लेख
▪ ‘उतावली में आकर अपनी समझ-बूझ खो बैठने’ से दूर रहिए!
यह कितना ज़रूरी है कि हम दूसरों के छलावे में आकर ऐसी बातों पर विश्वास न करें, जिनके बारे में बाइबल में साफ-साफ नहीं बताया गया है, जो सिर्फ अटकलें ही हैं! पहला और दूसरा थिस्सलुनीकियों में हमारे लिए सही वक्त पर चेतावनियाँ दी गयी हैं।
▪ क्या आप राज के कामों के लिए त्याग करेंगे?
राज के कामों को आगे बढ़ाने के लिए काफी त्याग की ज़रूरत होती है। इस लेख में हम उन बलिदानों से सीखेंगे जो पुराने ज़माने में इसराएल में चढ़ाए जाते थे। हम आज के ज़माने के कई लोगों की मिसालों पर भी गौर करेंगे, जो राज के काम का साथ देने के लिए त्याग कर रहे हैं।
▪ ‘वह दिन तुम को स्मरण दिलानेवाला ठहरे’
▪ ‘मेरी याद में ऐसा ही करना’
हर साल लगभग एक ही समय पर यहूदी फसह मनाते हैं और सच्चे मसीही यीशु की मौत का स्मारक मनाते हैं। हमें फसह के बारे में क्यों जानकारी होनी चाहिए? हम कैसे जानते हैं कि प्रभु का संध्या भोज किस दिन मनाया जाना चाहिए और हम सभी के लिए इसके क्या मायने होने चाहिए?
इस अंक में ये लेख भी हैं
3 यहोवा ने उन्हें पहाड़ों की छाया में महफूज़ रखा
मुख्य पृष्ठ: इन पत्थरीली पहाड़ियों को कॉपी कहा जाता है और इनमें से कुछ पहाड़ियों के ऊपर तो बड़े-बड़े पत्थर टिके हुए हैं। इन पहाड़ियों के आस-पास रहनेवाले लोगों तक खुशखबरी पहुँचाना एक बड़ी चुनौती है। मगर फिर भी ज़िम्बाबवे के माटाबेलेलैंड इलाके की मटोपो पहाड़ियों में हमारे भाई उन तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं
ज़िम्बाबवे
जनसंख्या:
1,27,59,565
प्रचारक:
40,034
बाइबल अध्ययन:
90,894
ज़िम्बाबवे में रहनेवाले लोग हमारा साहित्य पढ़ना पसंद करते हैं। हर साक्षी एक महीने में औसतन 16 पत्रिकाएँ देता है