विषय-सूची
15 नवंबर, 2015
© 2015 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
अध्ययन संस्करण
28 दिसंबर, 2015–3 जनवरी, 2016
अपने बच्चों को यहोवा की सेवा करना सिखाइए
पेज 3
4-10 जनवरी, 2016
अपने नौजवानों को यहोवा की सेवा करना सिखाइए
पेज 8
11-17 जनवरी, 2016
पेज 16
18-24 जनवरी, 2016
क्या आप ‘अपने पड़ोसी से वैसे प्यार करते हैं, जैसे खुद से करते हैं’?
पेज 21
25-31 जनवरी, 2016
पेज 26
अध्ययन लेख
▪ अपने बच्चों को यहोवा की सेवा करना सिखाइए
▪ अपने नौजवानों को यहोवा की सेवा करना सिखाइए
यहोवा ने माता-पिताओं को एक ज़रूरी और गंभीर ज़िम्मेदारी सौंपी है। वह चाहता है कि वे अपने बच्चों को उसकी सेवा करना सिखाएँ। इन दोनों लेखों से माता-पिता देख पाएँगे कि जिस तरह यीशु ने अपने चेलों को सिखाया और उनके साथ प्यार और नम्रता से पेश आया और समझ से काम लिया, उससे वे क्या सीख सकते हैं।
▪ प्यार का परमेश्वर यहोवा
▪ क्या आप ‘अपने पड़ोसी से वैसे प्यार करते हैं, जैसे खुद से करते हैं’?
पहले लेख में समझाया गया है कि यहोवा प्यार का परमेश्वर है। इसमें यह भी समझाया गया है कि परमेश्वर ने इंसानों के लिए अपना प्यार कैसे ज़ाहिर किया है। दूसरे लेख में हम चर्चा करेंगे कि यहोवा के सेवक कैसे अपने पड़ोसियों के लिए प्यार दिखा सकते हैं।
▪ परमेश्वर के राज के 100 साल!
इस लेख में बताया गया है कि परमेश्वर के राज के 100 सालों में खुशखबरी का प्रचार करने के लिए क्या कुछ किया गया है। प्रचार काम में इस्तेमाल हुए कुछ औज़ारों और तरीकों के बारे में सीखिए। साथ ही, यह भी गौर कीजिए कि राज के प्रचारकों को इन सालों के दौरान कैसे असरदार तालीम दी गयी है।
बाहर दी तसवीर के बारे में: एक सर्किट निगरान और कुछ खास पायनियर अमेज़न के वर्षा-वन में, नदी में नाव से सफर कर रहे हैं। वे नदी के किनारे, दूर-दूर बसे गाँवों में खुशी-खुशी लोगों को खुशखबरी सुनाते हैं
ब्राज़ील
जनसंख्या
20,30,67,835
प्रचारक
7,94,766
पायनियर
84,550
स्मारक की हाज़िरी (2014)