वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 10/94 पेज 2
  • अक्‍तूबर के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अक्‍तूबर के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1994
  • उपशीर्षक
  • अक्‍तूबर ३ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अक्‍तूबर १० से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अक्‍तूबर १७ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अक्‍तूबर २४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अक्‍तूबर ३१ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1994
km 10/94 पेज 2

अक्‍तूबर के लिए सेवा सभाएँ

सूचना: हमारी राज्य सेवकाई अधिवेशन अवधि के दौरान भी हर सप्ताह के लिए सेवा सभा की तालिका देना जारी रखेगी। हर कलीसिया अपने नियुक्‍त किए गए “ईश्‍वरीय भय” ज़िला अधिवेशन में उपस्थित होने के लिए और उसके अगले सप्ताह में कार्यक्रम विशिष्टताओं के ३०-मिनट के पुनर्विचार के लिए ज़रूरत के मुताबिक़ समंजन कर सकती है। ज़िला अधिवेशन कार्यक्रम के दिन-प्रति-दिन पुनर्विचार के लिए पहले से ही दो या तीन योग्य भाइयों को नियुक्‍त करना चाहिए जो मुख्य मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करने में समर्थ होंगे। अच्छी तरह से तैयार किया गया यह पुनर्विचार कलीसिया को व्यक्‍तिगत अनुप्रयोग और क्षेत्र में इस्तेमाल के लिए मुख्य मुद्दों को याद रखने में सहायता करेगा। श्रोतागण की टिप्पणियों और बताए गए अनुभवों को संक्षिप्त तथा उपयुक्‍त होना चाहिए।

अक्‍तूबर ३ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत २०३ (४३)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और हमारी राज्य वकाई से चुनी हुई घोषणाएँ।

१७ मि:“समय अभी है।” सवाल और जवाब। हमारी राज्य वकाई, नवम्बर १९९३ के पृष्ठ ४ और ५ पर दिए गए उपशीर्षक “आध्यात्मिक लक्ष्यों का पीछा कीजिए” पर टिप्पणियाँ शामिल कीजिए।

१८ मि:“अक्‍तूबर में अभिदान के प्रति सजग रहिए।” श्रोतागण के साथ चर्चा कीजिए। दो अच्छी तरह से तैयार किए गए प्रदर्शन करवाइए जो दिखाएँगे कि वार्तालाप शुरू करने में पत्रिकाओं को कैसे इस्तेमाल करना है। हरेक दरवाज़े पर अभिदान प्रस्तुत करने के महत्त्व पर ज़ोर दीजिए। यदि गृहस्वामी अभिदान स्वीकार नहीं करता है तो पत्रिकाओं की एकल प्रतियाँ प्रस्तुत करने की ज़रूरत पर ज़ोर दीजिए और ऐसे गृहस्वामियों से बने पत्रिका मार्ग शुरू करने और बनाए रखने को प्रोत्साहित कीजिए।

गीत २१२ (११०) और समाप्ति प्रार्थना।

अक्‍तूबर १० से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १०४ (५७)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट और कोई अंशदान स्वीकृतियाँ।

१५ मि:“माता-पिताओं—समर्थक बनिए!” अगस्त ८, १९९४ की अक! के पहले तीन लेखों पर आधारित एक प्राचीन द्वारा भाषण। विषय का स्थानीय अनुप्रयोग कीजिए। संक्षिप्त में एक माता या पिता का इन्टरव्यू लीजिए जिसे शायद शिक्षकों या स्कूल अधिकारियों के साथ बात करने का अनुभव हुआ हो। ज़ोर दीजिए कि माता-पिता अपने बच्चों के समर्थक कैसे हो सकते हैं।

२० मि:स्कूल में मसीही आचरण। तीन या चार किशोरों के साथ प्राचीन द्वारा चर्चा। स्कूल में, हमारे युवाओं पर बाइबल सिद्धान्तों के प्रति उनके आदर का समझौता करने के लिए विभिन्‍न दबाव आते हैं। इनमें से अधिकांश दबाव ऐसी गतिविधियों से आते हैं जो सीधे कक्षा से सम्बन्धित नहीं हैं। खेलकूद, डेटिंग, और सामाजिक कार्यक्रम ख़तरे पेश करते हैं। प्राचीन स्कूल ब्रोशर के पृष्ठ २२-५ इस्तेमाल करते हुए “पाठ्येतर गतिविधियों” के बारे में चर्चा करता है। युवा लोग टिप्पणी करते हैं यह दिखाने के लिए कि उन्हें इन चीज़ों में भाग लेने के लिए दबावों का सामना करना पड़ता है और इसलिए दी गई सलाह की क़दर करते हैं।

गीत १०८ (६९) और समाप्ति प्रार्थना।

अक्‍तूबर १७ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १९४ (१०५)

७ मि:स्थानीय घोषणाएँ।

१८ मि:हम भले काम करने में हियाव न छोड़ें। एक प्राचीन द्वारा भाषण। आध्यात्मिक थकावट यहोवा की सेवा में हमारे हर्ष और जोश को कम कर सकती है। जनवरी १५, १९८६, वॉचटावर के पृष्ठ १९ (बक्स) में दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करते हुए हमारी आध्यात्मिक शक्‍ति को फिर से ताज़ा करने के कुछ तरीक़ों पर पुनर्विचार कीजिए। कलीसिया गतिविधियों को पूरे मन से समर्थन देने पर ज़ोर दीजिए।

२० मि:“दिलचस्पी दिखानेवालों की प्रेमपूर्वक सहायता कीजिए।” श्रोतागण के साथ चर्चा कीजिए। सुझाई गई प्रस्तुतियों को इस्तेमाल करते हुए दो प्रदर्शनों का प्रबन्ध कीजिए। ज़िक्र कीजिए कि यदि उपयुक्‍त हो तो ऐसे गृहस्वामी को पुनःभेंट करते वक़्त अभिदान प्रस्तुत किया जा सकता है जिसने पहली भेंट पर पत्रिकाओं की सिर्फ़ एक या दो एकल प्रतियाँ ही प्राप्त की थीं। श्रोतागण को बाइबल अध्ययन शुरू करने के लक्ष्य को मन में रखने का प्रोत्साहन दीजिए।

गीत १५६ (११८) और समाप्ति प्रार्थना।

अक्‍तूबर २४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १४१ (६४)

१२ मि:स्थानीय घोषणाएँ। “प्रकाशितवाक्य पराकाष्ठा पुस्तक का फिर से अध्ययन करना” पर पुनर्विचार कीजिए। सब को पहले से पाठ का अध्ययन करने और नियमित रूप से उपस्थित होने का महत्त्व याद दिलाइए। इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए कि हमारी कलीसिया पुस्तक अध्ययन तालिका अब विश्‍वभर के हमारे अधिकांश भाइयों के साथ समानान्तर हो गई है।

१५ मि:क्या आपका स्थायी आर्डर है? प्रहरीदु और अक! पत्रिकाएँ राज्य संदेश फैलाने में बड़ी सहायक हैं। हमें उन्हें हर अवसर पर प्रस्तुत करना चाहिए। अप्रैल १९८४ की हमारी राज्य वकाई के पृष्ठ ५ के अनुच्छेद १८ में सलाह दी गयी है कि प्रत्येक प्रकाशक के पास “हर अंक की निर्धारित संख्या में प्रतियों का . . . एक निश्‍चित पत्रिका आर्डर हो।” नहीं तो हो सकता है कि हमारे पास प्रस्तुत करने के लिए कोई सामयिक अंक न हो और हमें ट्रैक्टों या ब्रोशरों पर निर्भर होना पड़े। परिवार के हरेक सदस्य के पास एक स्थायी आर्डर होना अच्छा होगा। पत्रिका काऊंटर पर आर्डर कीजिए। हर सप्ताह पत्रिकाओं को लेने का निश्‍चय कीजिए। स्थायी आर्डर होने से प्राप्त होनेवाले लाभों का ज़िक्र कीजिए।

१८ मि:“पहले परमेश्‍वर के राज्य की खोज करो—सर्वदा स्तुतिरूपी बलिदान चढ़ाने के द्वारा।” सवाल और जवाब। कुछ लाभदायक लक्ष्यों के बारे में ज़िक्र कीजिए जिनके लिए हम ख़ुद व्यक्‍तिगत रूप से प्रयास कर सकते हैं। ऐसे तरीक़ों की चर्चा कीजिए जिनसे हम ज़्यादा करने के लिए दूसरों की मदद करने में समर्थ हो सकते हैं।

गीत १७१ (५९) और समाप्ति प्रार्थना।

अक्‍तूबर ३१ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १६९ (२८)

१२ मि:स्थानीय घोषणाएँ। नवम्बर और दिसम्बर में सांसारिक छुट्टियाँ आनेवाली हैं, सब को सहयोगी पायनियर के तौर पर शामिल होने के बारे में विचार करने का प्रोत्साहन दीजिए। कुछ सुझाव दीजिए कि किस तरह हम इसे करने के लिए पर्याप्त समय पा सकते हैं।

१५ मि:स्थानीय ज़रूरतें। या एक प्राचीन द्वारा “क्या आप धीरज धर सकते हैं?” लेख पर भाषण रखिए जो वॉचटावर के अर्ध-मासिक संस्करण, मई १५, १९९४ के पृष्ठ २१-३ पर दिया गया है।

१८ मि:नवम्बर की प्रस्तुति की तैयारी कीजिए। यदि व्यक्‍तियों को बाइबल ज्ञान की पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन वे बाइबल के बारे में ज़्यादा पढ़ने या सीखने में दिलचस्पी रखते हैं तो हमें न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन को एक आदर्श, पढ़ने में आसान, आधुनिक-अंग्रेज़ी अनुवाद के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए जिसमें अत्युत्तम संदर्भ और अध्ययन सहायक हैं। जिन व्यक्‍तियों के पास पहले से बाइबल है, हमें उनको यह दिखाने की ज़रूरत है कि क्यों न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन बेहतर है। “हर एक पवित्रशास्त्र परमेश्‍वर की प्रेरणा से रचा गया है और लाभदायक है” (अंग्रेज़ी) पुस्तक (पृष्ठ ३२७-८, अनुच्छेद १-६) दिखाइए। समझाइए कि यहोवा का नाम क्यों इस्तेमाल किया गया है, और आधुनिक भाषा इस्तेमाल करने के लाभों को दिखाने के लिए कुछ उदाहरण दीजिए। बाइबल के पीछे दी गयी सहायक विशेषताओं की ओर ध्यान दिलाइए, जैसे कि “बाइबल शब्दों की सूची,” जिसे परिचित शास्त्रवचनों को जल्दी से ढूँढने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। “बाइबल पुस्तकों की तालिका” दिखाती है कि किसने कौन-सी पुस्तक लिखी, और वह कहाँ और कब, साथ ही कितने समय के दौरान लिखी गयी। रीज़निंग किताब (पृष्ठ ५९, उपशीर्षक “बाइबल भविष्यवाणी संसार की परिस्थितियों का अर्थ समझाती है”) दिखाइए, और चर्चा कीजिए कि आप कैसे यूहन्‍ना १७:३ और भजन ३७:१०, ११, २९ पर आधारित एक शास्त्रीय वार्तालाप शुरू कर सकते हैं। एक योग्य प्रकाशक द्वारा स्थानीय क्षेत्र में किस प्रकार न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन और बाइबल—परमेश्‍वर का वचन या मनुष्य का वचन? (अंग्रेज़ी) पुस्तक को प्रस्तुत किया जा सकता है प्रदर्शित करने का प्रबन्ध कीजिए। दूसरे प्रदर्शन में एक प्रकाशक को कलीसिया में उपलब्ध एक या ज़्यादा ब्रोशर या १९२-पृष्ठ की पुस्तकों को पेश करना चाहिए।

गीत १३६ (६१) और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें