वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 5/95 पेज 1
  • सब के लिए ख़ास राज्य समाचार

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सब के लिए ख़ास राज्य समाचार
  • हमारी राज-सेवा—1995
  • मिलते-जुलते लेख
  • ‘प्रभु के काम में अत्यधिक रूप से व्यस्त रहना’
    हमारी राज-सेवा—1995
  • “नयी सदी में —आपकी ज़िंदगी कैसी होगी?”
    हमारी राज-सेवा—2000
  • राज्य समाचार क्र. ३५ का व्यापक वितरण कीजिए
    हमारी राज-सेवा—1997
  • राज्य समाचार में दिखायी गयी दिलचस्पी को और बढ़ाइए
    हमारी राज-सेवा—1997
और देखिए
हमारी राज-सेवा—1995
km 5/95 पेज 1

सब के लिए ख़ास राज्य समाचार

अप्रैल २४ से, हमने ख़ास राज्य समाचार का वितरण शुरू किया था जिसने सब जगह चिंतित लोगों की दिलचस्पी को जगाया है! उसका संदेश केवल समयोचित ही नहीं बल्कि अत्यावश्‍यक भी है। इस संदेश को हज़ारों लोगों तक पहुँचाने के इच्छुक, हर एक कलीसियाओं में प्रकाशकों ने पूरे हृदय से साथ दिया है। क्या आप पूरा भाग लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं?

२ राज्य समाचार का एक प्रेषण सभी कलीसियाओं को भेजा गया था जिसमें लगभग हर प्रकाशक के लिए ५० और हर पायनियर के लिए २५० प्रतियाँ उपलब्ध कराई गई थीं। आप कितने ट्रैक्ट वितरित करने में सफल हुए हैं? यदि आप उतना नहीं कर पाए हैं जितना करने की आपने आशा की थी, तो क्या आपने उन तरीक़ों पर विचार किया है जिनसे आप मई १४ को इस वितरण की समाप्ति से पहले अधिक कर सकें? एक सहयोगी पायनियर के तौर पर नाम लिखवाने के बारे में क्या? क्या आप हफ़्ते के दौरान सेवा के लिए अतिरिक्‍त सभाओं, जैसे कि संध्या गवाही के लिए सभाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं?

३ प्राचीन ध्यानपूर्वक अवलोकन करेंगे कि क्या क्षेत्र में योजनानुसार कार्य किया जा रहा है। शायद कलीसिया के लिए अपने पूरे क्षेत्र में कार्य करना संभव ना हो, इसलिए यदि एक नज़दीकी कलीसिया ने ट्रैक्ट के साथ अपने पूरे क्षेत्र में कार्य किया है, (जो केवल कुछ ही मामलों में होगा,) तो प्राचीनों को उस कलीसिया से संपर्क करना चाहिए और उनसे मदद लेनी चाहिए। हमारे पूरे हृदय से की गई कोशिशें, साथ ही कलीसियाओं के बीच अच्छी सहकारिता से कार्य पूरा होना चाहिए।

४ आपने संभवतः इस कार्य में अतिरिक्‍त आनन्द प्राप्त किया है क्योंकि इतने अधिक लोग, जिनमें नए प्रकाशक और युवजन भी शामिल हैं, इसमें भाग लेने में समर्थ हुए हैं। आशा की जाती है कि आनन्द की यही आत्मा क़ायम रखी जाएगी जिससे अनुकूल प्रतिक्रिया दिखानेवालों पर पुनःभेंट करने के द्वारा इस कार्य में जुटे रहने के लिए सभी प्रोत्साहित होंगे। हम से आग्रह किया गया था कि हम सही घर-घर के रिकार्ड रखें, और दिलचस्पी प्रदर्शित करनेवालों के बारे में लिख लें। मई का दूसरा भाग नए बाइबल अध्ययन शुरू करने के उद्देश्‍य से पुनःभेंट करने में ध्यान केंद्रित करने के लिए अच्छा समय होगा।

५ वापस जाने पर हम क्या कह सकते हैं? आप शायद यह कहना प्रभावकारी पाएँ: “आप शायद वह परचा याद करेंगे जो मैंने आपके पास हाल ही में छोड़ा था; मैं आशा करता हूँ कि आपको उसे पढ़ने का और उस विषय पर कुछ विचार करने का मौक़ा मिला होगा। इसका संदेश निश्‍चित ही हमारे समुदाय में काफ़ी चर्चा का कारण बना है क्योंकि वह महत्त्वपूर्ण मसलों का उल्लेख करता है जिनका सामना पूरी मनुष्यजाति करती है।” दूसरे पृष्ठ के कुछ विचारोत्पादक कथनों का ज़िक्र कीजिए और फिर पूछिए: “आपके विचार से हमें क्या करने की ज़रूरत है ताकि हम निश्‍चित कर सकें कि भविष्य में हमारे लिए जो रखा है उसके लिए हम तैयार हैं?” प्रतिक्रिया के लिए रुकिए। यदि दिलचस्पी दिखाई जाती है तो राज्य समाचार के पृष्ठ २-४ पर अन्य मुद्दों की चर्चा कीजिए, और एक बाइबल अध्ययन का प्रस्ताव रखिए या यदि यह संभव न हो तो नवीनतम पत्रिकाएँ पेश कीजिए।

६ यदि आपको दूसरी कलीसिया के क्षेत्र में कार्य करने के लिए आमंत्रित किया जाता है, तो निश्‍चित कीजिए कि किसी भी दिलचस्पी रखनेवाले व्यक्‍ति के मिलने पर आप उसका नाम उस कलीसिया को देंगे ताकि उस कलीसिया के प्रकाशकों द्वारा पुनःभेंट की जा सके। उसी प्रकार यदि आपको पुनःभेंट करने के लिए कुछ पते दिए जाते हैं तो जल्द ही वापस लौटने से न चूकिए।

७ इस राज्य समाचार के विशेष वितरण से उत्तेजना पैदा हुई है और इससे हम सब प्रेरित हुए हैं कि हम राज्य-प्रचार कार्य में अपनी कोशिशों को बढ़ाएँ। हम विश्‍वस्त हो सकते हैं कि यह एक बहुत बड़ी सफलता होगी जिससे सब जगह यहोवा के महान नाम और उद्देश्‍य के बारे में लोगों को अधिक सचेत किया जाएगा। (यशा. १२:४, ५) जितना ज़्यादा हम कर पाते हैं उतनी ही ज़्यादा हमारी ख़ुशी होगी।—भज. १२६:३.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें