वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 8/95 पेज 2
  • अगस्त के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अगस्त के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1995
  • उपशीर्षक
  • अगस्त ७ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त १४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त २१ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त २८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1995
km 8/95 पेज 2

अगस्त के लिए सेवा सभाएँ

अगस्त ७ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ११८ (९९)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनी हुई घोषणाएँ। पत्रिकाओं के सामयिक अंकों के लेखों को बताइए जो प्रस्तुतियों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

१५ मि:“आपको किस प्रकार का मनुष्य होना चाहिए?” सवाल और जवाब।

२० मि:“परमेश्‍वर के वचन के शिक्षक बनिए—ब्रोशरों का इस्तेमाल करने के द्वारा।” इस भाग के लिए नियुक्‍त किया गया भाई दो या तीन अन्य प्रकाशकों के साथ ब्रोशरों की विभिन्‍न विशेषताओं की चर्चा करेगा। फिर वे अपनी प्रस्तुतियों का एक-दूसरे के साथ अभ्यास करेंगे।

गीत १३७ (१०५) और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त १४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १२४ (७५)

५ मि:स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट।

१० मि:स्कूल का सर्वोत्तम प्रयोग कीजिए। प्राचीन प्रदर्शित करता है कि कैसे एक जनक किशोर बेटे या बेटी से स्कूल में अध्ययन पाठ्यक्रम चुनने के बारे में बात कर सकता है। ऐसे विषयों को चुनने की ज़रूरत की चर्चा कीजिए जो सेवकाई की जीवनवृत्ति में लगे रहने में मदद करेंगे।—नवम्बर १, १९९२, प्रहरीदुर्ग (अंग्रेज़ी), पृष्ठ १६-१८, अनुच्छेद ३-११ देखिए।

१५ मि:“माता-पिता जो आनन्दित होते हैं!” प्राचीन द्वारा भाषण। सितम्बर १, १९८८, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ २५-२७, अनुच्छेद १४-२३ से अतिरिक्‍त टिप्पणियाँ शामिल कीजिए।

१५ मि:“स्कूल में मसीही आचरण।” सवाल और जवाब। माता-पिताओं को अपने बच्चों के साथ जून १, १९९२, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ २५-२८ पर पुनर्विचार करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए, विशेषकर उन भागों को जो ऐसे विषयों के बारे में हैं जिनका सामना बच्चे संभवतः करेंगे।

गीत १५७ (७३) और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त २१ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १४८ (२८)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। “पंजाबी में प्रहरीदुर्ग।” यदि यह स्थानीय क्षेत्र में इस्तेमाल की जा सकती है तो प्रकाशकों को पॆहराबुर्ज के लिए स्थायी आर्डर देने के प्रति एक सकारात्मक मनोवृत्ति रखने के लिए प्रोत्साहित कीजिए।

१५ मि:“हर अच्छे काम के लिए अपने आपको स्वेच्छापूर्वक पेश करना।” प्राचीन द्वारा अनुच्छेद १-९ पर एक जोशपूर्ण भाषण।

२० मि:“हर अच्छे काम के लिए अपने आपको स्वेच्छापूर्वक पेश करना।” अनुच्छेद १०-१५ पर सवाल और जवाब द्वारा चर्चा। ऐसी स्थानीय ज़रूरतों और तरीक़ों को बताइए जिसके द्वारा सभी सहायता प्रदान कर सकें।

गीत १५६ (११८) और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त २८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १७३ (४५)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ।

१५ मि:“सफल पुनःभेंट प्रभावकारी शिक्षण की माँग करती है।” मुख्य मुद्दों को बताइए और एक या दो संक्षिप्त प्रदर्शन रखिए।

२० मि:सितम्बर के दौरान सर्वदा जीवित रहना पुस्तक पेश कीजिए। समझाइए कि यहोवा के न्याय का संदेश देने में यह पुस्तक कैसे एक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। (जून १, १९८८, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ १४-५, अनुच्छेद १७-१८ देखिए।) जुलाई १, १९९२, प्रहरीदुर्ग के पृष्ठ १९ के अनुच्छेद ३-४ में दिए गए अनुभव को बताइए। पुस्तक के पृष्ठ ३, ११-१३, और १५६-८ पर दिए गए प्रभावशाली चित्रों की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए। ऐसे तरीक़ों की चर्चा कीजिए जिनसे वार्तालाप शुरू करने के लिए इन चित्रों को इस्तेमाल किया जा सकता है। पृष्ठ १५६-८ पर दिए गए किसी एक शास्त्र पाठ का इस्तेमाल करते हुए एक योग्य प्रकाशक द्वारा एक संक्षिप्त प्रस्तुति रखिए। बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश करने के लक्ष्य पर ज़ोर दीजिए। सभी को इस सप्ताहान्त में इस्तेमाल करने के लिए प्रतियाँ लेने की याद दिलाइए।

गीत १७८ (६७) और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें