क्या आपने संध्या गवाही कार्य करने की कोशिश की है?
हम सभी अपने कार्य में फलदायी होने में आनन्द पाते हैं। दूसरी तरफ़, जब हम सकारात्मक परिणाम पाने में असमर्थ होते हैं, तब कार्य थकाऊ और असंतुष्टिदायक हो सकता है। अर्थपूर्ण मेहनत व्यक्तिगत रूप से लाभप्रद है, और यह एक आशीष है। (सभोपदेशक ३:१०-१३ से तुलना कीजिए।) हम इस सिद्धान्त को अपने प्रचार कार्य में लागू कर सकते हैं। अनुभव से हम जानते हैं कि जब हम दर-दर जाते हैं और बाइबल के बारे में लोगों के साथ बातचीत करने में समर्थ होते हैं, तो हम आध्यात्मिक रूप से तरोताज़ा होकर घर लौटते हैं। हम महसूस करते हैं कि हमने सचमुच कुछ निष्पन्न किया है।
२ कुछ क्षेत्रों में दिन के अमुक घंटों के दौरान लोगों को घर पर पाना बहुत कठिन हो गया है। रिपोर्टें दिखाती हैं कि कुछ-कुछ जगहों पर ५० प्रतिशत से ज़्यादा लोग घर पर नहीं होते जब हम दिन की शुरूआत में भेंट करते हैं। अनेक कलीसियाओं ने इस समस्या को संध्या गवाही के लिए प्रबन्ध करने के द्वारा निपटाया है, और उन्हें अच्छी सफलता मिली है। प्रकाशक रिपोर्ट करते हैं कि जब वे दिन के आख़री भाग में भेंट करते हैं, तो ज़्यादा लोग घर पर होते हैं, और साधारणतया, लोग ज़्यादा तनावमुक्त और राज्य संदेश सुनने के लिए ज़्यादा प्रवृत्त होते हैं। क्या आपने अपने क्षेत्र में संध्या गवाही कार्य करने की कोशिश की है?—मरकुस १:३२-३४ से तुलना कीजिए।
३ प्राचीन संध्या गवाही कार्य का प्रबन्ध करते हैं: कुछ क्षेत्रों में तिपहर में या शाम की शुरूआत में क्षेत्र सेवा के लिए सभाओं को बहुत समर्थन दिया गया है। ऐसे युवा प्रकाशकों पर, जिनकी दोपहर में स्कूल से छुट्टी हो जाती है, और ऐसे वयस्कों पर, जो दिन के आख़री भाग तक अपना लौकिक कार्य ख़त्म कर लेते हैं ध्यान दिया जा सकता है। कुछ प्रकाशक जो साप्ताहांतों को क्षेत्र सेवा में निकल पाने में असमर्थ होते हैं, पाते हैं कि उनके लिए सप्ताह के दौरान संध्या गवाही कार्य करना एक व्यावहारिक तरीक़ा है जिससे वे प्रचार कार्य में नियमित हिस्सा ले सकते हैं।
४ ऐसी विभिन्न गतिविधियाँ होती हैं जिनमें आप संध्या गवाही कार्य के दौरान अन्तर्ग्रस्त हो सकते हैं। और पत्रिकाओं के साथ घर-घर साक्षी दे सकते हैं या उस महीने की साहित्य भेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे लोगों से भेंट करने के लिए शाम का समय बढ़िया है जो घर पर नहीं थे जब प्रकाशकों ने दिन में या साप्ताहांतों में उनसे भेंट की थी। सड़क गवाही के लिए भी शायद अच्छा क्षेत्र हो, जिससे आप कार्य से घर लौट रहे लोगों से संपर्क कर सकें। अनेक लोग पाते हैं कि दिलचस्पी दिखानेवालों से पुनःभेंट करने के लिए शाम का समय सर्वोत्तम है।
५ सतर्क और समझदार होइए: कुछ क्षेत्रों में सांध्यप्रकाश के दौरान या अंधेरा होने के बाद बाहर जाना ख़तरनाक हो सकता है। प्रकाशमान सड़कों पर जोड़ों या समूहों में जाना और घरों या निवास-इमारतों में भेंट करना केवल वहाँ बुद्धिमत्तापूर्ण होगा जब वहाँ कुछ आश्वासन है कि आप सुरक्षित रहेंगे। जब आप दरवाज़े पर दस्तक देते हैं, तब ऐसी जगह पर खड़े रहिए जहाँ आप दिख सकते हैं, और स्पष्ट रूप से अपना परिचय दीजिए। समझदार होइए। जब आप देखते हैं कि आपने बे-मौक़े भेंट की है, जैसे कि जब परिवार भोजन कर रहा है, तो दूसरे समय पर भेंट करने का प्रस्ताव रखिए। साधारणतया देर रात को भेंट करने के बजाय, जब गृहस्वामी शायद रात को सोने की तैयारी कर रहे हों, अपनी गवाही को शाम की शुरूआत तक सीमित रखना सर्वोत्तम है।
६ संध्या गवाही कार्य के लिए ग्रीष्म की लम्बी शामें विशेषकर उपयुक्त हैं। जैसे-जैसे हम परमेश्वर की ‘दिन रात सेवा’ करते हैं, यहोवा निश्चय ही हमारे प्रयासों पर आशीष देगा।—प्रका. ७:१५.