ट्रैक्टों का प्रयोग करने के द्वारा अपनी ज्योति चमकाइए
अधिकांश लोग अब मानते हैं कि हम मनुष्य, और पृथ्वी जिस पर हम रहते हैं, अपूर्व और कष्टप्रद कालावधि का अनुभव कर रहे हैं। जो प्रश्न कभी-न-कभी अधिकांश लोग पूछते हैं, वह है, परिस्थितियों को सुधारने के मानवी प्रयास क्या वास्तव में सफल होंगे? (यिर्म. १०:२३) जहाँ तक भविष्य का संबंध है, मानवजाति, निराशा के विचारों के साथ विभिन्न प्रकार की स्थितियों का सामना करती है। इस संसार के धर्म, राजनीतियाँ, और वाणिज्य व्यवस्थाएँ कोई आशा नहीं देतीं। क्या यह संसार बचेगा?, और, क्या एक शांतिपूर्ण नया संसार आएगा?, ये ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब दिए जाने की ज़रूरत है।
२ इन सब को देखते हुए कि पृथ्वी में स्वयं को पोषित और मरम्मत करने की स्वाभाविक व्यवस्थाएँ हैं, और इसके सृष्टिकर्ता ने अपने वचन बाइबल में अटल प्रतिज्ञाएँ की हैं, यहोवा के साक्षी पृथ्वी के भविष्य के बारे में आशावादी हैं। भजन ३७:२९ घोषणा करता है, “धर्मी लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे, और उस में सदा बसे रहेंगे।” आज की असमंजस की पृष्टभूमि को देखते हुए, यह प्रतिज्ञा अधिकांश लोगों के लिए सुखद आश्चर्य का और ख़ुशी से स्वीकार किया जानेवाला समाचार होगी। यह कम-से-कम बात करने के लिए एक अच्छा मुद्दा होता है। दिलचस्पी की बात है कि यही इस ट्रैक्ट का विषय है जिसका शीर्षक है: क्या यह संसार बचेगा? सफ़री ओवरसियरों के अनुभव दिखाते हैं कि इस सरल और आकर्षक ट्रैक्ट का प्रयोग अपनी सेवकाई में प्रभावकारी तरीक़े से किया जा सकता है। दूसरे ट्रैक्ट भी वार्तालाप शुरू करने के लिए अच्छे अवसर प्रदान करते हैं, और अकसर दिलचस्प बाइबल चर्चाओं की ओर ले जाते हैं।
३ भिन्न-भिन्न संप्रदायों के अधिकांश लोग विश्वव्यापी जलप्रलय से अवगत हैं जो एक बार हुआ था और जिसने अधर्मी लोगों का नाश किया था। ट्रैक्ट क्या यह संसार बचेगा? इस घटना के बाइबलीय वृत्तांत का ज़िक्र करता है, और यह वार्तालाप को शुरू करने के लिए एक मुद्दा हो सकता है। जिस कठिन समय में हम जी रहें हैं इससे यह विषय और अधिक अर्थपूर्ण बन जाता है। (२ तीमु. ३:१) अकसर हम ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक देने और लोगों को सत्य सीखने में मदद करने के बारे में भाइयों की प्रोत्साहक रिपोर्टों को सुनते हैं।
४ आपको शायद याद हो कि “ज्योति वाहक” ज़िला अधिवेशन के दौरान “अपनी ज्योति को चमकाते रहिए” शीर्षक परिचर्चा में एक भाषण शामिल था जिसने इन महत्त्वपूर्ण साधनों का प्रयोग करने पर ज़ोर दिया। इसने कहा कि “ट्रैक्ट में दिया गया संक्षिप्त, सीधा, और आसानी से समझनेयोग्य संदेश अकसर ध्यान आकर्षित करता है और जिससे लाभदायक नतीजे प्राप्त होते हैं।” (w८१ ३/१, पृ. ३२; w८३ ११/१ पृ. २७) यही अधिवेशन था जिसके दौरान ट्रैक्ट क्या यह संसार बचेगा? प्रकाशित किया गया था। अन्य ट्रैक्ट भी जैसे कि एक शान्तिपूर्ण नए संसार में जीवन, परादीस की ओर जानेवाला मार्ग कैसे पाएँ, कौन वास्तव में संसार पर शासन करता है?, पारिवारिक जीवन का आनन्द लीजिए, और हताश लोगों के लिए सांत्वना, उतने ही दिलचस्प और वार्तालाप शुरू करने के लिए उपयोगी हैं। जैसे वॉच टावर सोसाइटी के शुरूआत के दिनों में था, आज भी कई राज्य उद्घोषक परमेश्वर के राज्य का संदेश सरल और औपचारिक तरीक़े से फैलाने में लाभदायक रूप से ट्रैक्टों का प्रयोग कर रहे हैं।
५ प्रारंभिक भेंट में ही बाइबल अध्ययन शुरू करने का प्रयास करें: ट्रैक्ट को उपयुक्त रूप से इस प्रकार बनाया गया है कि प्रारंभिक भेंट में ही बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सके। एक सर्किट ओवरसियर ने रिपोर्ट किया कि जिस कलीसिया में वह भेंट कर रहा था, वहाँ के सदस्यों ने उस सप्ताह के दौरान गृहस्वामी से बात करते वक़्त पहले ट्रैक्टों का प्रयोग करते हुए ६४ गृह बाइबल अध्ययन शुरू किए। दूसरा लिखता है, “अपनी अधिकांश चर्चाओं को ट्रैक्ट से आरंभ करने और फिर प्रस्तुति की ओर जाने के द्वारा मुझे बढ़िया सफलता मिल रही है।” हम आपको पहली भेंट में ट्रैक्ट के कुछ अनुच्छेदों पर चर्चा करने, फिर अगली भेंट में दो-चार और अनुच्छेदों पर चर्चा करने और अंततः ट्रैक्ट को ख़त्म करने के द्वारा प्रारंभिक भेंट में ही बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस समय तक गृहस्वामी शायद ज्ञान पुस्तक या माँग ब्रोशर से अध्ययन स्वीकार करने के लिए प्रवृत हो जाए। या ऐसा हो सकता है कि गृहस्वामी दूसरे ट्रैक्ट पर आधारित ऐसी चर्चाओं को जारी रखना चाहे, जैसे कि, एक शान्तिपूर्ण नए संसार में जीवन।
६ पूरी तरह से ट्रैक्टों की जाँच कीजिए। कोई भी व्यक्ति हमारे ट्रैक्टों के ख़ूबसूरती से चुने गए आवरण चित्रों और चित्ताकर्षक शीर्षकों की ओर आकर्षित हो जाएगा। आप कुछ ट्रैक्ट अपनी कमीज़ या कोट की जेब में, पर्स या ब्रीफ़केस में रखकर आसानी से ले जा सकते हैं, ताकि लोगों को न केवल अपनी नियमित सेवकाई में, बल्कि जहाँ कहीं भी वे मिल सकते हैं, पेश करने में आसानी हो। (yb८९ पृष्ठ ५९) ये हर प्रकार के लोगों के साथ, हर समय, और हर जगह पर बुद्धिमानी से वार्तालाप शुरू करने के लिए पूर्ण रूप से उपयुक्त है। लक्ष्य होना चाहिए रोचक विषय पर वार्तालाप शुरू करना और उसे बाइबल अध्ययन की ओर ले जाना। कुछ ऐसा कहने के द्वारा प्रारंभिक भेंट में या पुनःभेंट में बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है:
प्रकाशक: नमस्ते। आज हम लोगों से जीवन के स्तर के विषय में बात कर रहे हैं। क्या आप इससे संतुष्ट हैं?
गृहस्वामी: वास्तव में तो नहीं।
प्रकाशक: (क्या यह संसार बचेगा? ट्रैक्ट को पेश करते हुए) कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि जो हो रहा हैं वह बाइबल भविष्यवाणी की पूर्ति में हो रहा है और कि संसार का अंत निकट है। आपका क्या विचार है?
गृहस्वामी: मैं नहीं जानता। मेरे ख़याल से, ऐसा हो सकता है।
अब आप यह दिखाने के लिए ट्रैक्ट का प्रयोग कर सकते हैं कि पहले भी संसार का अंत हुआ था और इस संसार का भी अंत होगा। समझाइए कि यह शांतिपूर्ण नए संसार के लिए मार्ग बनाएगा। वार्तालाप को प्रोत्साहित कीजिए, ट्रैक्ट का प्रयोग करते हुए दिखाइए कि संसार के अंत का अर्थ आक्षरिक स्वर्ग और पृथ्वी का अंत नहीं है बल्कि उन सारी समस्याओं का अंत है जिनका हम अभी सामना करते हैं। बाइबल के प्रमाण पर विचार करने के लिए कि संसार का अंत निकट है, दूसरी भेंट का प्रबंध करने की कोशिश कीजिए।
७ विषय को प्रस्तुत करने का एक और तरीक़ा हो सकता है:
“हम अपने पड़ोसियों और मित्रों से इस संसार के भविष्य के विषय में बात कर रहे हैं। हम पाते हैं कि अधिकांश लोगों को ऐसा लगता है कि यह संसार ज़्यादा समय तक नहीं चलेगा और ज़ल्द ही ख़त्म हो जाएगा! मैं नहीं जानता कि आप कैसा महसूस करते हैं लेकिन ऐसे कुछ लोग हैं जो विश्वास करते हैं कि यह संसार बचेगा। आपका क्या विचार है?” (जवाब के लिए रुकिए।)
“मुझे आपको यह ट्रैक्ट देने में ख़ुशी होती है जो इस रोचक विषय की चर्चा करता है। ध्यान दीजिए कि इसका शीर्षक क्या कहता है: ‘क्या यह संसार बचेगा?’ आप सहमत होंगे कि एक सकारात्मक जवाब वास्तव में संतोषप्रद होगा। मुझे ख़ुशी होगी यदि आप पहला अनुच्छेद पढ़ेंगे।”
८ जवान और बूढ़ों ने, नए और ऐसे प्रकाशकों ने, जो काफ़ी समय से सच्चाई में हैं, ट्रैक्ट वितरण को, उनकी सरलता और चर्चा किए गए विषयों पर अधिकांश लोगों की दिलचस्पी की वज़ह से आसान और दमदार पाया है। अतिरिक्त लाभ यह है कि इसमें पैसों की बात नहीं आती। अधिकांश लोग ऐसी बातों में अनुकूल प्रतिक्रिया दिखाते हैं जिसमें पैसा नहीं लगता। एक सर्किट ओवरसियर कहता है: “क्षेत्र में इसका परिणाम यह हुआ कि बहुत से लोगों ने और अधिक समझाने के लिए प्रकाशकों को फिर से बुलाया। अपने घर-घर के रिकॉर्डों में प्रकाशकों को अपने सामान्य औसत से ज़्यादा पुनःभेंट प्राप्त हुई हैं।” क्या आपने ट्रैक्ट पेश करने की कोशिश की है? यदि नहीं, तो क्यों न जल्द-से-जल्द इसे पेश करने की कोशिश करें।
९ जब आप उन लोगों के पास दुबारा जाते हैं जिनको आपने ट्रैक्ट दिया था, तो विषय पर रिज़निंग पुस्तक के मुद्दों द्वारा पुष्टि की गयी गहरी जानकारी, ज्ञान पुस्तक की एक प्रति, एक शान्तिपूर्ण नए संसार में जीवन शीर्षक ट्रैक्ट, और जी हाँ, एक बाइबल के साथ सज्जित होइए। इस बार आप समझा सकते हैं कि संसार न केवल बचेगा परंतु परादीस भी हो जाएगा जो हर एक जाति, कुल और भाषा के सत्हृदयी और नम्र लोगों से भरा हुआ होगा। (प्रका. ७:९) पृथ्वी को उसकी मूल सुंदरता की ओर लाने के यहोवा के महान उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित कीजिए। ज्ञान पुस्तक के पृष्ठ ४ और ५ पर दी गई तसवीर को और पहले अध्याय के शीर्षक, “अपका भविष्य सुखी हो सकता है” से संबंध स्थापित कीजिए। यदि संभव हो, तो पहले ३ अनुच्छेदों का उपयोग करते हुए अध्ययन आरंभ कीजिए। लौटने का वादा कीजिए।
१० एक सफ़री ओवरसियर रिपोर्ट करता है कि अच्छी तरह से पूरा किए गए क्षेत्रों में भी जहाँ कभी-कभी लोग हमें ग़लत समझते हैं कि हमारी दिलचस्पी केवल साहित्य को देना है, क्या यह संसार बचेगा? इस ट्रैक्ट ने बड़े आश्चर्य के काम किए हैं। इसलिए सकारात्मक और पूरी तरह यहोवा पर निर्भर होने के द्वारा, हम विश्वस्त होकर सत्य के बीज बोने के लिए इस ट्रैक्ट का प्रयोग कर सकते हैं। इसको और अन्य ट्रैक्टों को भरपूर मात्रा में तैयार रखिए और जहाँ कहीं भी आप लोगों से मिलते हैं वार्तालाप शुरू करने के लिए इनका प्रयोग कीजिए।
११ ऐसा कभी न महसूस करें कि वार्तालाप शुरू करना बहुत कठिन है। याद कीजिए कि प्रेरित पौलुस ने क्या कहा, “यह नहीं, कि हम अपने आप से इस योग्य हैं . . . ; पर हमारी योग्यता परमेश्वर की ओर से है।” (२ कुरि. ३:५) लोगों की जानें दाँव पर लगी हैं। यह हमारी परमेश्वर-प्रदत्त नियुक्ति है कि परमेश्वर के ज्ञान की कुंजी का प्रयोग करते हुए उनके लिए अनंत जीवन का मार्ग खोलें। ऐसा हो कि हमारे पास सकारात्मक मनोवृत्ति हो और हम हर प्रकार के लोगों को परमेश्वर का यथार्थ ज्ञान और उसके उद्देश्यों को बताने के लिए ट्रैक्टों का प्रभावकारी रूप से इस्तेमाल करें।