अक्तूबर के लिए सेवा सभाएँ
सूचना: हमारी राज्य सेवकाई आनेवाले महीनों के दौरान प्रत्येक सप्ताह के लिए सेवा सभा की सारणी देगी। परंतु कलीसियाएँ ज़रूरत के अनुसार तब्दीलियाँ कर सकती हैं जिससे भाई “परमेश्वर के वचन में विश्वास” ज़िला अधिवेशन में उपस्थित हो सकें और फिर अगले सप्ताह सेवा सभा में कार्यक्रम की विशेषताओं पर ३०-मिनट का पुनर्विचार किया जा सके। ज़िला अधिवेशन कार्यक्रम के हर दिन के पुनर्विचार के लिए पहले ही दो या तीन योग्य भाइयों को नियत किया जाना चाहिए जो उल्लेखनीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर पाएँगे। अच्छी तरह से तैयार किया गया यह पुनर्विचार कलीसिया के व्यक्तिगत अनुप्रयोग के लिए और क्षेत्र में इस्तेमाल के लिए मुख्य मुद्दों को याद रखने में मदद करेगा। श्रोताओं की टिप्पणियों और बताए गए अनुभवों को संक्षिप्त और विषय से संबंधित होना चाहिए।
अक्तूबर ६ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
गीत ३९
१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
१५ मि:“क्या कभी सभी लोग एक दूसरे से प्रेम करेंगे?” सवाल और जवाब। राज्य समाचार क्र. ३५ की विशेषताओं का पुनर्विचार कीजिए। इसके कारण दिखाइए कि हमारे क्षेत्र के लोग क्यों इस विषय से लाभ प्राप्त करेंगे। इसके वितरण में पूरी तरह भाग लेने के लिए अभी योजनाएँ बनाने और दिलचस्पी दिखानेवाले सभी लोगों के साथ पुनःभेंट करने में तत्पर होने की ज़रूरत पर ज़ोर दीजिए।
२० मि:“राज्य समाचार क्र. ३५ का व्यापक वितरण कीजिए।” आरंभ में सेवा ओवरसियर द्वारा भाषण। सवाल और जवाब द्वारा अनुच्छेद ५-८ को पूरा कीजिए। विस्तृत गतिविधि के लिए स्थानीय प्रबंधों का पुनर्विचार कीजिए। यह निश्चित करने के तरीक़ों की चर्चा कीजिए कि ज़्यादा-से-ज़्यादा क्षेत्र पूरा किया जाए। प्रकाशकों द्वारा राज्य समाचार क्र. ३५ का इस्तेमाल बस अड्डों पर, छोटे-मोटे व्यापारिक क्षेत्रों में, पार्किंग स्थानों में और किसी अन्य स्थान पर लोगों को साक्ष्य देते समय किया जा सकता है। इस बारे में सुझाव दीजिए कि उन नए लोगों की कैसे मदद करें जो प्रचार कार्य शुरू करना चाहते हैं। अप्रैल १९९५ की हमारी राज्य सेवकाई अंतःपत्र, अनुच्छेद ११ से अतिरिक्त जानकारी शामिल कीजिए। कुछ क्षेत्रों में अकेले काम करना और राज्य समाचार देते वक़्त ब्रीफ़केस न ले जाना शायद फ़ायदेमंद हो। दो या तीन संक्षिप्त प्रस्तुतियों को प्रदर्शित कीजिए।
गीत १२६ और समाप्ति प्रार्थना।
अक्तूबर १३ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
गीत ४१
१२ मि:स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट। प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के नवीनतम अंकों से वार्तालाप के मुद्दों का पुनर्विचार कीजिए। सभी को याद दिलाइए कि सप्ताहांत की गतिविधि के दौरान, राज्य समाचार क्र. ३५ के साथ पत्रिकाएँ और अभिदान पेश किए जाएँगे। हमें दिलचस्पी दिखानेवाले सभी लोगों के साथ पुनःभेंट करनी चाहिए।
१५ मि:स्थानीय ज़रूरतें।
१८ मि:“आप उदासीनता के प्रति कैसी प्रतिक्रिया दिखाते हैं?” दो प्राचीनों के बीच चर्चा। जुलाई १५, १९७४, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ ४४५-६ (अंग्रेज़ी) में “आप उदासीनता को कैसे मात दे सकते हैं?” इस उपशीर्षक के नीचे दिए गए विषय पर टिप्पणियाँ शामिल कीजिए।
गीत १३० और समाप्ति प्रार्थना।
अक्तूबर २० से आरंभ होनेवाला सप्ताह
गीत ४२
१५ मि:स्थानीय घोषणाएँ। १९९६ वार्षिकी, पृष्ठ ६-८, (अंग्रेज़ी) “राज्य समाचार का विश्व-व्यापी वितरण” पर दिए गए कुछ अनुभवों का पुनर्विचार कीजिए। पिछले राज्य समाचार वितरण में प्रकाशकों ने जो व्यक्तिगत प्रयास किया था, उस पर ज़ोर दीजिए। सभी को राज्य समाचार क्र. ३५ के वितरण में पूरा भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कीजिए।
१५ मि:“क्या मुझे बपतिस्मा लेना चाहिए?” प्राचीन द्वारा अक्तूबर १, १९९२, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ २०-३ (अंग्रेज़ी) पर आधारित एक जोशपूर्ण भाषण और सभी बपतिस्मा-रहित प्रकाशकों को बपतिस्मे की ओर प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। अक्तूबर १, १९९४, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ २६-३० (अंग्रेज़ी) से टिप्पणियाँ शामिल कीजिए और दिखाइए कि कैसे मसीही माता-पिता अपने बच्चों को प्रकाशक बनने और फिर छोटी उम्र में ही बपतिस्मा लेने के लिए मदद कर सकते हैं।
१५ मि:“क्या आप एक पूर्ण-समय के साक्षी हो?” एक प्राचीन द्वारा भाषण।
गीत १३३ और समाप्ति प्रार्थना।
अक्तूबर २७ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
गीत ४३
१२:मि:स्थानीय घोषणाएँ। राज्य समाचार क्र. ३५ की प्रगति का पुनर्विचार कीजिए। श्रोतागण को प्रोत्साहक अनुभव बताने के लिए कहिए। इस पर रिपोर्ट कीजिए कि अभी तक कितना क्षेत्र पूरा किया जा चुका है और नवंबर १६ तक और कितना क्षेत्र पूरा किया जा सकता है। राज्य समाचार की सप्लाई ख़त्म हो जाने के बाद, हम बाक़ी के महीने में ज्ञान पुस्तक पेश करेंगे। जहाँ राज्य समाचार के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया दिखायी गयी, उन पुनःभेंटों पर अध्ययन आरंभ करने के लक्ष्य पर ज़ोर दीजिए।
१५ मि:हताशा के बीच आशा कैसे पाएँ। मई १५, १९९७, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ २२-५ पर आधारित एक प्राचीन द्वारा भाषण।
१८ मि:अपनी ज्योति चमकने दीजिए। हमारी सेवकाई पुस्तक, पृष्ठ ८४-८ (अंग्रेज़ी) पर आधारित भाषण और चर्चा। पहले से ही प्रकाशकों के साथ निम्नलिखित सवालों पर टिप्पणियाँ करने के लिए प्रबंध कीजिए: (१) यहोवा के साक्षी घर-घर जाकर प्रचार क्यों करते हैं? (२) पहली सदी में यह तरीक़ा किस हद तक इस्तेमाल किया गया था? (३) आज घर-घर जाकर प्रचार करते रहने की अत्यावश्यक ज़रूरत क्यों है? (४) कौन-से हालात हमारे लिए नियमित रूप से हिस्सा लेना शायद मुश्किल बना दें? (५) लगे रहने के लिए हम मदद कैसे प्राप्त कर सकते हैं? (६) अपनी ज्योति चमकने देने से हमें कैसे आशिष मिलती है? (७) लोगों से संपर्क करने में हम ज़्यादा सफल होने के लिए क्या कर सकते हैं? तीन या चार प्रकाशकों द्वारा दुकान-दुकान या सड़क गवाही कार्य करते समय हुए प्रोत्साहक अनुभवों को बताने के लिए कहने के द्वारा इसे सचित्रित कीजिए।
गीत १३६ और समाप्ति प्रार्थना।