वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/98 पेज 2
  • अप्रैल के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अप्रैल के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1998
  • उपशीर्षक
  • अप्रैल ६ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल १३ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल २० से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल २७ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1998
km 4/98 पेज 2

अप्रैल के लिए सेवा सभाएँ

अप्रैल ६ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत २७

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। सभी लोगों को शनिवार, अप्रैल ११ के दिन होनेवाले स्मारक समारोह के स्थान और समय की याद दिलाइए।

१५ मि: “हमारी सेवकाई—सच्चे प्रेम का इज़हार।” सवाल और जवाब। फरवरी १, १९८७, प्रहरीदुर्ग (अंग्रेज़ी) के पृष्ठ १६-१७, अनुच्छेद ३-७ से संक्षिप्त टिप्पणियाँ शामिल कीजिए।

२० मि: “पत्रिकाएँ राज्य की घोषणा करती हैं।” प्राचीन ऐसे तीन या चार प्रकाशकों के साथ मिलकर लेख पर विचार-विमर्श करता है जो पत्रिका वितरण में माहिर हैं। वर्तमान पत्रिकाओं के आकर्षक पहलुओं पर चर्चा कीजिए और अपनी प्रस्तुतियों में इन मुद्दों को इस्तेमाल करने के सुझाव दीजिए। चर्चा कीजिए कि कैसे स्थानीय क्षेत्र में पत्रिकाओं का वितरण बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान अंकों का प्रयोग करते हुए ऐसे लेखों पर ध्यान खींचिए जो दिलचस्पी जगाते हों, जैसे कि जो सामाजिक, पारिवारिक या सामुदायिक समस्याओं से संबंधित हों। दो या तीन संक्षिप्त प्रस्तुतियाँ करवाइए।

गीत २०५ और समाप्ति प्रार्थना।

अप्रैल १३ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत ९०

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट।

१५ मि: स्थानीय ज़रूरतें।

२० मि: “सभाओं में ‘और भी अधिक’ उपस्थित हुआ कीजिए।” सवाल और जवाब। समयानुसार, हमारी सेवकाई (अंग्रेज़ी) पुस्तक, पृष्ठ ६४-५ में पायी जानेवाली सलाह पर पुनर्विचार कीजिए। उन सभी की दिल से सराहना कीजिए जो सभाओं में नियमित रूप से उपस्थित होते हैं।

गीत ११९ और समाप्ति प्रार्थना।

अप्रैल २० से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत ५

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। बताइए कि मई में सहयोगी पायनियर-कार्य के लिए अर्ज़ी भरने में अभी भी बहुत देर नहीं हुई है।

१५ मि: प्रश्‍न बक्स। प्राचीन द्वारा भाषण, जो बड़ी मृदुलता से विशिष्ट तरीके स्पष्ट करता है ताकि स्थानीय तौर पर सुधार कर सकें।

२० मि: मार्च १, १९९८ की प्रहरीदुर्ग के पृष्ठ २६-२९ के लेख “‘हमारे ही जैसी भावना रखनेवाले’ मनुष्य,” पर आधारित प्राचीन द्वारा भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। प्रचार करने और सिखाने के अपने काम को पूरा करते समय यहोवा पर भरोसा रखने की ज़रूरत पर ज़ोर दीजिए। और यह भी कि हममें से हरेक की ज़िम्मेदारी है कि अपने भाइयों की भावनाओं को समझें और हर मौके पर उन्हें प्रोत्साहित और दृढ़ करें।

गीत १०९ और समाप्ति प्रार्थना।

अप्रैल २७ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत १००

१५ मि: स्थानीय घोषणाएँ। “हमारे ब्रोशरों का अध्ययन करना” बक्स पर चर्चा कीजिए। कलीसिया पुस्तक अध्ययन के लिए अच्छी तैयारी करने और उसमें नियमित रूप से उपस्थित होने के लिए सभी को प्रोत्साहित कीजिए। मई में जो सहयोगी पायनियर-कार्य करेंगे उनके नाम घोषित कीजिए। क्षेत्र-सेवा की सभाओं के लिए स्थानीय तौर पर जो अतिरिक्‍त प्रबंध किए गए हैं वो बताइए। प्रस्तुतियाँ तैयार करने के लिए कुछ मददगार सुझाव बताइए जो वर्तमान पत्रिकाओं को विशिष्ट करते हों।—अक्‍तूबर १९९६ हमारी राज्य सेवकाई, पृष्ठ ८ देखिए।

१५ मि: मसीही चरवाहे आपकी सेवा कैसे करते हैं। मार्च १५, १९९६ प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ २४-७ पर आधारित प्राचीन द्वारा भाषण।

१५ मि: बारंबार काम किए गए क्षेत्रों में प्रचार करते वक्‍त सकारात्मक रवैया रखिए। इस ज़रूरत पर प्राचीन ऐसे दो या तीन प्रकाशकों के साथ चर्चा करता है जो बारंबार काम किए गए क्षेत्रों में बहुत कम प्रतिक्रिया मिलने से निराश हुए हैं। वह उनसे जुलाई १५, १९८८, प्रहरीदुर्ग (अंग्रेज़ी) के पृष्ठ १६-१९, अनुच्छेद ४-१४ पर पुनर्विचार करता है। इन सुझावों को अपने क्षेत्र में लागू करने के तरीकों के बारे में वे सकारात्मक रूप से बात करते हैं।

गीत १९१ और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें