घोषणाएँ
▪ साहित्य भेंट अप्रैल व मई: प्रहरीदुर्ग या सजग होइए! के लिए अभिदान। अर्धमासिक संस्करणों के लिए एक साल का अभिदान ९० रुपए है। मासिक संस्करणों के लिए एक साल का अभिदान और अर्धमासिक संस्करणों के लिए छः महीने का अभिदान ४५ रुपए है। मासिक संस्करणों के लिए छः महीने का अभिदान नहीं है। अगर अभिदान लेने से इंकार किया जाता है, तो पत्रिकाओं की एक प्रति ४ रुपए में पेश की जानी चाहिए।
अभिदान लेते वक्त, कृपया याद रखिए कि पंजाबी और उर्दू को छोड़ (जिनमें यह मासिक है), प्रहरीदुर्ग अब सभी भारतीय भाषाओं और नेपाली में अर्धमासिक है।
सजग होइए! तमिल और मलयालम में अर्धमासिक है, लेकिन कन्नड़, गुजराती, तेलगू, नेपाली, मराठी, और हिंदी में मासिक है। सजग होइए! की त्रैमासिक वितरक प्रतियाँ कलीसियाओं के लिए उर्दू, पंजाबी, और बंगला में उपलब्ध हैं, परंतु इन तीनों भाषाओं में व्यक्तिगत अभिदान उपलब्ध नहीं हैं।
जून: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब २० रुपए के चंदे पर। (पायनियर-दर १५ रुपए है।) या १९२ पृष्ठ की कोई भी पुरानी किताब जो आधी कीमत या खास कीमत की सूची में आती है। जुलाई और अगस्त: हमारा कोई भी ३२ पृष्ठवाला ब्रोशर ६.०० रुपए के चंदे पर पेश किया जा सकता है।
▪ चूँकि मई के महीने में पूरे पाँच सप्ताहांत हैं इसलिए बहुतों के लिए सहयोगी पायनियर-कार्य करना सुविधाजनक होगा।
▪ उपलब्ध नए प्रकाशन:
हताश लोगों के लिए सांत्वना, Tract No. 20—उड़िया
▪पुनः उपलब्ध प्रकाशन:
क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?—उर्दू
वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा—उर्दू
वॉचटावर का सजिल्द खंड, १९९४—अंग्रेज़ी
वॉचटावर का सजिल्द खंड, १९९५—अंग्रेज़ी
उपलब्ध नए विडियो कैसेट:
▪ बाइबल—आपके जीवन में इसकी शक्ति (पार्ट III)—अंग्रेज़ी