अगुवाई करनेवाले ओवरसियर—कलीसिया के बुक स्टडी कंडक्टर
एक योग्य प्राचीन या सहायक सेवक के लिए कलीसिया में बुक स्टडी चलाना एक बढ़िया आशीष है। अपने ग्रूप के लोगों की आध्यात्मिक ज़रूरतों का खयाल रखना बड़ी गंभीर ज़िम्मेदारी है। उसकी ज़िम्मेदारियों को तीन भागों में बाँटा जा सकता है।
२ अच्छी तरह से सिखाना: बुक स्टडी लेनेवाले भाई को हर हफ्ते अच्छी तैयारी करके आने की ज़रूरत होती है ताकि ग्रूप में सभी को विषय समझ में आए। वह अध्ययन किए जा रहे विषय के लिए कदरदानी बढ़ाने की कोशिश करता है। अध्ययन के दौरान खुद ज़्यादा बोलने के बजाय जब ज़रूरी हो तब वह कुछ ऐसे सवाल पूछेगा जिनके जवाबों से पाठ की मुख्य बातें उभरकर सामने आएँ। उसकी ज़िम्मेदारी होती है कि अध्ययन को दिलचस्प बनाए जिससे लोग कुछ सीखें, साथ ही उसे हरेक व्यक्ति को चर्चा में शामिल भी करना है। वह चाहता है कि भाई-बहनों को आध्यात्मिक रूप से मज़बूत करे, सीखी गई बातों को ज़िंदगी में कैसे लागू करें यह बताए और इस विषय को दिल और दिमाग तक पहुँचाए।—१ थिस्स. २:१३.
३ अच्छी रखवाली करना: बुक स्टडी लेनेवाला भाई “मानो आंधी से छिपने का स्थान, और बौछार से आड़” होता है। (यशा. ३२:२) वह वाकई अपने ग्रूप के हर व्यक्ति की परवाह करता है और ध्यान रखता है कि अगर उसके ग्रूप में कोई निराश हो जाता है तो उसे आध्यात्मिक मदद दी जाए।—यहे. ३४:१५, १६; १ थिस्स. २:७, ८.
४ जोश से प्रचार करना: बुक स्टडी लेनेवाला भाई इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि वह प्रचार के लिए अच्छा इंतज़ाम करे जिससे कि ग्रूप के सभी लोग प्रचार के काम में पूरा-पूरा हिस्सा ले सकें। वह प्रचार काम में आगे रहता है क्योंकि वह जानता है कि अगर वह प्रचार में नियमित रूप से जाए, जोश और उत्साह दिखाए तो उसके ग्रूप के बाकी लोगों पर भी वैसा ही असर होगा। (कुलु. ४:१७; २ थिस्स. ३:९) वह प्रचार में अपने ग्रूप के हर सदस्य के साथ काम करने की कोशिश करता है। अगर हम और भी अच्छी तरह से प्रचार करना और सिखाना चाहते हैं तो बुक स्टडी चलानेवाला भाई इसमें हमारी मदद कर सकता है।—१ तीमु. ४:१६; २ तीमु. ४:५.
५ ये भाई आध्यात्मिक मदद और प्यार भरा सहारा देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। (१ थिस्स. ५:१४) मनुष्यों के रूप में ये हमारे लिए वाकई एक बड़ा वरदान हैं। आइए, बुक स्टडी में नियमित रूप से भाग लेकर और वफादारी से प्रचार काम में लगे रहकर हम यहोवा की ओर से किए गए इस शानदार प्रबंध के लिए कदरदानी दिखाएँ।—इब्रा. १०:२५.