ईश्वरशासनिक समाचार
▪ अक्तूबर ७, १९९८ से यहोवा के साक्षियों को बल्गारिया में सरकारी रूप से रजिस्टर कर लिया गया। और इसलिए वहाँ के ९४६ प्रकाशकों के साथ-साथ हम भी यहोवा का बहुत ही धन्यवाद करते हैं।
▪ अक्तूबर १२, १९९८ को लैटवीया की सरकार ने उस देश की २१ कलीसियाओं में से २ को रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी।
▪ विरोध के बावजूद फ्राँस में भाई राज्य के प्रचार काम में लगे हुए हैं। देश का ध्यान बाइबल की तरफ आकर्षित करने के लिए नवंबर और दिसंबर में खासकर सब लोगों के लिए एक किताब ब्रोशर बाँटने के द्वारा एक अभियान शुरू किया गया था। फ्राँस से तकरीबन ५० बेथेल सदस्य ब्रिटेन शाखा में छपाई और शिपिंग के काम में मदद देने के लिए वहाँ गए हैं। और फ्राँस बेथेल परिवार के बाकी के २५० सदस्य और क्षेत्र के दूसरे भाई शांत परिस्थितियों में खुशी से सेवा कर रहे हैं।