ईश्वरशासित समाचार
◼ अल्बानिया: जनवरी में १,५५६ प्रचारकों ने रिपोर्ट दी। यह एक नया शिखर है जो दिखाता है कि पिछले साल की औसत से २० प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
◼ बेलाउ: दिसंबर में प्रचारकों की संख्या ७३ हो गयी। यह पिछले साल की औसत संख्या से २० प्रतिशत और पिछले दिसंबर से २२ प्रतिशत ज़्यादा थी।
◼ कनाडा: जनवरी १, १९९९ में चार सौ साठ नए रेगुलर पायनियर नियुक्त किए गए।
◼ अमरीका: दक्षिण अमरीका में तूफानों से हुए नुकसान से निपटने के लिए संस्था ने राहत कमेटियाँ नियुक्त कीं। टेक्सस में आयी बाढ़ और फ्लोरिडा कीस द्वीपों में आए तूफान (हरीकेन जॉर्ज) से निपटने के लिए भी राहत कार्य किया गया। संस्था ने जिस तरीके से भाइयों की मदद करने का इंतज़ाम किया और जिस तरीके से राहत काम किया गया, उसे देखकर पड़ोसी हैरान रह गए।