वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 6/99 पेज 2
  • जून के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जून के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1999
  • उपशीर्षक
  • जून ७ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जून १४ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जून २१ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जून २८ से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1999
km 6/99 पेज 2

जून के लिए सेवा सभाएँ

जून ७ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत ४५

१० मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। ईश्‍वरशासित समाचार।

१५ मि: “यहोवा हमें सिखा रहा है।” शुरूआत में सिर्फ एकाध मिनट के लिए लेख के बारे में बताइए और उसके बाद सवाल-जवाब के ज़रिये चर्चा शुरू कीजिए। कुछ श्रोताओं से पूछिए कि उन्हें थियोक्रेटिक मिनिस्ट्री स्कूल, पायनियर सर्विस स्कूल, किंगडम मिनिस्ट्री स्कूल वगैरह से क्या-क्या लाभ मिले हैं। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि इन स्कूलों ने यहोवा के लोगों को प्रचार के काम में निपुण होने में कैसे मदद दी है।

२० मि: “समय का सदुपयोग कीजिए।” कलीसिया के एक बुक स्टडी कंडक्टर और सालों से प्रचार कर रहे एक या दो प्रचारकों के बीच चर्चा। वे बताते हैं कि वे प्रचार के काम में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए कैसे वक्‍त निकालते हैं और बताते हैं कि हर काम के लिए पहले से समय तय कर देना बहुत ज़रूरी है। वे एक शेड्‌यूल बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हैं। वे बताते हैं कि किन-किन बातों में वे अपना समय बरबाद नहीं करते। वे प्रचार के लिए सुबह-सुबह ही निकलते हैं, क्या-क्या करना है इसकी पहले से योजना बना लेते हैं और प्रचार के दौरान दूसरे भाई-बहनों से बात करने में समय नहीं गँवाते। अपनी कलीसिया के हालात को ध्यान में रखते हुए, अपने समय का अच्छा इस्तेमाल करने के बारे में ऐसी सलाह दीजिए जिस पर अमल किया जा सके।

गीत ४८ और समाप्ति प्रार्थना।

जून १४ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत ६३

१० मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट।

१५ मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

२० मि: “क्या आप मदद कर सकते हैं?” एक प्राचीन श्रोताओं के साथ चर्चा करता है। बच्चों को अकेले ही पालनेवाले माता या पिता की मदद के लिए अक्‍तूबर ८, १९९५ की सजग होइए! (अंग्रेज़ी) के पेज ८-९ पर दिए गए सुझाव बताइए। कलीसिया के दूसरे भाई-बहनों से मिली प्यार भरी मदद के लिए कुछ लोगों को कदरदानी ज़ाहिर करने के लिए कहिए।

गीत ५३ और समाप्ति प्रार्थना।

जून २१ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत ७२

१० मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अगर कलीसिया के पास युवाओं के प्रश्‍न या अंग्रेज़ी में यूथ बुक का स्टॉक है, तो दिखाइए कि स्कूलों के फिर से खुलने पर इन्हें कैसे असरदार तरीके से प्रचार के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

१७ मि: वीडियो कैसॆट और ड्रामा के ऑडियो कैसॆट का अच्छा इस्तेमाल कीजिए। संस्था ने जो ७ वीडियो कैसॆट और ड्रामा के ९ ऑडियो कैसॆट निकाले हैं क्या उन्हें हम और अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं? क्या आपने और आपके परिवार ने हरेक कैसॆट देखी या सुनी है? कई कैसॆटों के नाम बताइए और दिखाइए कि इनसे बाइबल की हमारी पढ़ाई कैसे बेहतर होगी, हम आध्यात्मिक तरीके से कैसे मज़बूत होंगे और कैसे सच्चाई की गवाही अच्छी तरह दे पाएँगे। दो या तीन ऑडियो कैसॆट के कुछ हिस्सों को सुनाइए। श्रोताओं से पूछिए कि किस वीडियो या ऑडियो कैसॆट से उन्हें अपने परिवार का हौसला बढ़ाने या नए लोगों को परमेश्‍वर के संगठन की ओर लाने में खासकर मदद मिली है। कुछ ऐसे अनुभव बताइए जिनमें अच्छे नतीजे निकले। (१९९९ इयरबुक, पेज ५१-२ देखिए।) सभी को वीडियो और ड्रामा के ऑडियो कैसॆट का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए उकसाइए।

१८ मि: “क्या आप बाहरी रूप को ही देखते हैं?” एक भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। जिन लोगों से हम मिलते हैं उनके बारे में हमें जल्दबाज़ी में क्यों कोई राय नहीं बनानी चाहिए, इसकी वज़हें बताइए। थोड़े शब्दों में उस सबक के बारे में बताइए जो यहोवा ने योना को सिखाया। योना ने कुछ लोगों को दुष्ट समझकर उनके बारे में गलत फैसला कर लिया। (अगस्त १५, १९९७ की प्रहरीदुर्ग, पेज २१-२, पैराग्राफ १७-१९ देखिए।) श्रोताओं से पूछिए कि वे प्रचार के दौरान किस-किस तरह के लोगों से मिलते हैं और कैसे वे उनके बारे में पहले से ही कोई राय नहीं बना लेते। इसके बजाय, उनके बारे में सही नज़रिया रखते हुए न्याय का काम यहोवा पर छोड़ देते हैं।

गीत ७७ और समाप्ति प्रार्थना।

जून २८ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत ८५

१२ मि: कलीसिया की घोषणाएँ। सभी को याद दिलाइए कि जून महीने की क्षेत्र सेवा रिपोर्ट डाल दें। जुलाई के लिए साहित्य की पेशकश बताइए। जो ब्रोशर कलीसिया के पास काफी मात्रा में हैं उनकी एक या दो ऐसी खासियतें बताइए जिन पर हम ब्रोशर पेश करते वक्‍त ज़ोर दे सकते हैं। साथ ही अच्छी तरह तैयार किया गया प्रदर्शन दिखाइए।

१३ मि: यहोवा अपने लोगों पर सताहट क्यों आने देता है? एक प्राचीन द्वारा भाषण, जो जिहोवाज़ विटनेसिस—प्रोक्लेमर्स्‌ ऑफ गॉड्‌स किंगडम, पेज ६७६-७ से दिया जाएगा। आज यीशु की भविष्यवाणी पूरी हो रही है कि “सब जातियों के लोग [हम] से बैर” रखेंगे। (मत्ती २४:९) जब हम प्रचार में, नौकरी पर या स्कूल में ऐसे लोगों या रिश्‍तेदारों से मिलते हैं जो साक्षी नहीं हैं तो हो सकता है कि वे हमारा विरोध करें। भाषण देनेवाला समझाता है कि यहोवा हम पर ऐसी सताहट या विरोध क्यों आने देता है और अगर हम इस काम को धीरज से करते रहें तो हमें आगे चलकर आशीषें मिलेंगी।

२० मि: वहाँ जाओ जहाँ लोग हैं! एक भाषण जो १९९७ इयरबुक, पेज ४२-८ से दिया जाएगा। हालाँकि हमें घर-घर जाकर प्रचार का काम करते रहना चाहिए, मगर हम किसी भी वक्‍त, कहीं भी गवाही देने के मौके ढूँढ़ते रहते हैं। इयरबुक में से कुछ अनुभव बताइए कि कैसे कुछ लोगों ने बस में सफर करते वक्‍त, सड़क पर या सागर तट पर चलते-चलते, पार्क की हुई गाड़ियों में इंतज़ार कर रहे लोगों से बात करके, बस स्टॉप पर जाकर, टेलिफोन से और चिट्ठियाँ लिखकर गवाही देने में सफलता पायी है। अगर वक्‍त मिले, तो श्रोताओं को अपने कुछ अनुभव बताने के लिए कहिए। सभी का हौसला बढ़ाइए कि जहाँ कहीं लोग मिलें वहाँ उन्हें गवाही देने के हर मौके का फायदा उठाएँ।

गीत ७५ और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें