प्रश्न बक्स
◼ हमें नए लोगों के साथ उनके बपतिस्मे से पहले किन किताबों की स्टडी करनी चाहिए?
अगर एक व्यक्ति यहोवा को अपना जीवन समर्पित करके बपतिस्मा लेना चाहता है, तो पहले उसे सही ज्ञान लेना बहुत ही ज़रूरी है। (यूह. १७:३) यह ज्ञान लेने के लिए उसे ब्रोशर, परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? और किताब ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है, इन दोनों से स्टडी करनी होगी। जहाँ तक हो सके, पहले माँग ब्रोशर की स्टडी की जानी चाहिए। लेकिन अगर किसी के साथ ज्ञान किताब से स्टडी शुरू हो चुकी है तो उसे पूरा करने के बाद माँग ब्रोशर से भी स्टडी करनी चाहिए। ऐसा करना क्यों ज़रूरी है?
माँग ब्रोशर में बाइबल की बुनियादी शिक्षाओं की एक झलक दी गई है। अगर पहले इसकी स्टडी की जाए तो विद्यार्थी यह समझ सकेगा कि यहोवा को खुश करने के लिए कौन-सी खास बातें ज़रूरी हैं। अगर ज्ञान किताब के बाद इस ब्रोशर की स्टडी की जाए, तो इससे ज्ञान किताब से सीखीं बातों को दोहराने में बहुत मदद मिलेगी। चाहे स्टडी पहले ब्रोशर से हो या किताब से, विद्यार्थी को यह ज़रूर बताइए कि वह उनमें दी गयी आयतों को बाइबल से पढ़े और उन पर सोचे। उनमें दी गयी तस्वीरों पर ज़ोर देना मत भूलिए, क्योंकि तस्वीरें बहुत कुछ बोलती हैं।—जनवरी १५, १९९७ की प्रहरीदुर्ग के पेज १६-१७ देखिए।
दोनों किताबों से स्टडी करने के बाद बाइबल विद्यार्थी बपतिस्मे की तैयारी में प्राचीनों द्वारा पूछे जानेवाले सभी सवालों का जवाब अच्छी तरह दे पाएगा। अगर उसने सारे सवालों का जवाब अच्छी तरह दिया है, तो उसके साथ आगे किसी और किताब से स्टडी करने की ज़रूरत नहीं होगी। लेकिन जो अध्ययन चलाता है उसे अपने विद्यार्थी की आध्यात्मिक तरक्की में दिलचस्पी लेते रहना चाहिए।—जनवरी १५, १९९६ की प्रहरीदुर्ग, पेज १४, १७ देखिए।