वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 11/99 पेज 2
  • नवंबर के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • नवंबर के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1999
  • उपशीर्षक
  • नवंबर १ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • नवंबर ८ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • नवंबर १५ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • नवंबर २२ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • नवंबर २९ से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1999
km 11/99 पेज 2

नवंबर के लिए सेवा सभाएँ

नवंबर १ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत २८

१० मि:कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। “बाइबल की ताकत देखिए!” पर चर्चा कीजिए।

१५ मि:“प्रचार काम हमें एक अलग पहचान देता है।” एक मिनट से कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब से चर्चा कीजिए। ज्ञान किताब के पेज १७३ के पैराग्राफ ८ से चंद शब्दों में बताइए कि हम अपने बाइबल विद्यार्थी को प्रचार काम में हिस्सा लेने का जोश कैसे दिला सकते हैं।

२० मि:“कौन बाइबल स्टडी करना चाहेंगे?” भाषण और प्रदर्शन। पैराग्राफ ४ के अनुसार बताइए कि हमारे किताबों से सीखने की दिलचस्पी जगाने के लिए हम किन तरीकों से बात कर सकते हैं। और यह कैसे किया जा सकता है, बताने के लिए दो छोटे प्रदर्शन दिखाइए। श्रोताओं से पूछिए कि उन्होंने किस तरह लोगों के साथ बाइबल स्टडी शुरू की है।

गीत ६ और समाप्ति प्रार्थना।

नवंबर ८ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत २५

१० मि:कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट। भाइयों को याद दिलाइए कि वे अगले हफ्ते, नवंबर की इंसर्ट के पहले १८ पैराग्राफों की चर्चा के लिए तैयारी करके आएँ।

१५ मि:प्रश्‍न बक्स। यह एक भाषण होगा। बताइए कि किंगडम हॉल को साफ-सुथरा और सही स्थिति में रखने के लिए आपकी कलीसिया ने कौन-कौन से इंतज़ाम किए हैं।

२० मि:“कोई यहूदी मिल जाए तो आप क्या कहेंगे?” सवाल और जवाब। समझाइए कि कट्टर, रिफॉर्म और कनसर्वेटिव यहूदी धर्म के बीच फर्क क्या है। (मैनकाइंड्‌स सर्च फॉर गॉड, पेज २२६-७ देखिए।) ऐसे विषय बताइए जिनपर बात करने से यहूदी लोग दिलचस्पी से सुनेंगे। अच्छी तरह तैयार किया गया एक प्रदर्शन दिखाइए। यहूदी धर्म के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए फरवरी १९९८ की हमारी राज्य सेवकाई का इंसर्ट; रीज़निंग किताब, पेज २२-३ और मैनकाइंड्‌स सर्च फॉर गॉड, अध्याय ९ देखिए।

गीत ८ और समाप्ति प्रार्थना।

नवंबर १५ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत २२

८ मि:कलीसिया की घोषणाएँ।

२५ मि:“इंटरनॆट का इस्तेमाल कीजिए, मगर होशियारी से!” पैराग्राफ १-१८ पर सवाल-जवाब से चर्चा। पैराग्राफ ४-७, १२, १६, १७ पढ़िए। भाई-बहनों से कहिए कि वे अगले हफ्ते पैराग्राफ १९-३६ की चर्चा के लिए अच्छी तरह तैयारी करके आएँ।

१२ मि:माता-पिताओ—क्या आप परिवार में बराबर फैमिली स्टडी करते हैं? भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। समझाइए कि क्यों परिवारों को साथ मिलकर पढ़ना ज़रूरी है। (स्कूल गाइडबुक, पेज ३७-८ देखिए।) फैमिली स्टडी में आनेवाली इन रुकावटों पर बात कीजिए: (१) यह सोचना कि बच्चे बहुत छोटे हैं इसलिए कोई फायदा नहीं होगा, (२) यह सोचना कि मीटिंगों में जाना काफी है, (३) काफी व्यस्त होने की वज़ह से थक जाना और (४) टीवी देखने में समय गँवाना। (मई १, १९९४, प्रहरीदुर्ग, पेज ४-५ देखिए।) परिवार चलानेवालों से पूछिए कि उन्होंने फैमिली स्टडी की अच्छी आदत बनाए रखने के लिए रुकावटों का सामना कैसे किया। इस बात पर ज़ोर देकर बताइए कि फैमिली स्टडी बराबर करने के लिए अटल इरादे और लगन से काम लेना ज़रूरी है और परिवार के सभी सदस्यों को इसमें साथ देने की ज़रूरत होती है।

गीत ९ और समाप्ति प्रार्थना।

नवंबर २२ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत २३

१० मि:कलीसिया की घोषणाएँ और प्रचार काम में मिले अनुभव।

१० मि:कलीसिया में कोई काम मिलने पर आप उसे कैसे करते है? यह एक प्राचीन का भाषण होगा। कलीसिया में सब कुछ ठीक-ठाक चलने के लिए बहुत सारे काम करने पड़ते हैं जैसे सभी कार्यक्रमों की तैयारी करना; दूसरों को मीटिंगों में आने या प्रचार काम में जाने में मदद करना; बुज़ुर्ग भाई-बहनों की मदद करना; किंगडम हॉल की साफ-सफाई, मरम्मत और देख-रेख करना। जब इन कामों में हाथ बँटाने के लिए आपसे कहा जाता है तो आप क्या करते हैं? कुछ लोग शायद इंकार कर दें या आधे दिल से हाँ कहें या फिर काम अधूरा छोड़ दें। इस बात पर चर्चा कीजिए कि कलीसिया में दिए जानेवाले काम करने से क्यों खुशी मिलती है। कलीसिया के सभी भाई-बहनों से कहिए कि उन्हें जो भी काम सौंपा जाता है उसे खुशी-खुशी पूरा करने के लिए आगे बढ़ें।—भज. ११०:३; यशा. ६:८.

२५ मि:“इंटरनॆट का इस्तेमाल कीजिए, मगर होशियारी से!” पैराग्राफ १९-३६ पर सवाल-जवाब के साथ चर्चा। पैराग्राफ २३-५ और ३४-६ पढ़िए।

गीत ६ और समाप्ति प्रार्थना।

नवंबर २९ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत २२

१० मि:कलीसिया की घोषणाएँ। भाई-बहनों को याद दिलाइए कि वे नवंबर की फील्ड सर्विस रिपोर्ट डालें।

१५ मि:नए लोगों को मीटिंगों में आने का जोश दिलाइए। एक प्राचीन और एक या दो सहायक सेवकों के बीच चर्चा। ये भाई परमेश्‍वर की इच्छा पूरी करते हैं ब्रोशर के पेज १४-१५ से चर्चा करते हैं। बताइए कि नए लोगों का मीटिंगों में हाज़िर होना क्यों इतना ज़रूरी है। मीटिंगों में ही वे ज़्यादातर बातें सीखते हैं और उन्हें परमेश्‍वर की सेवा करने का हौसला और मदद मिलती है। बताइए कि हफ्ते में कौन-सी पाँच मीटिंगें होती हैं और इनमें से हर मीटिंग के क्या-क्या फायदे हैं। इस बात पर चर्चा कीजिए कि किस तरह मीटिंगों से हम परमेश्‍वर की मरज़ी के मुताबिक चाल चलना सीखते हैं, आध्यात्मिक तौर से मज़बूत होते हैं, संगठन के और करीब आते हैं, एक-दूसरे के साथ दोस्ती बढ़ती है और हमें यह समझने में मदद मिलती है कि हमें परमेश्‍वर की सेवा क्यों करनी चाहिए। श्रोताओं से कहिए कि वे परमेश्‍वर की इच्छा पूरी करते हैं ब्रोशर के ज़रिए नए लोगों को मीटिंगों में आने का जोश दिलाएँ।

२० मि:हमारी पसंद—न्यू वर्ल्ड ट्रान्सलेशन। भाषण और प्रदर्शन। सभी धार्मिक संगठनों में हमारा संगठन इस बात में बेमिसाल है कि हम यहोवा के अभिषिक्‍त लोगों द्वारा अनुवाद की गई बाइबल छापते हैं, उसे पढ़ते हैं और लोगों को बाँटते हैं। लेकिन हम यह काम पैसा कमाने के लिए या मत प्रचार को बढ़ावा देने के लिए नहीं करते हैं। लेकिन ऐसा करने में हमारा इरादा है, परमेश्‍वर के नाम की महिमा करना और दूसरों को भी परमेश्‍वर से अच्छी तरह वाकिफ होने में मदद करना। दूसरे बाइबल अनुवादों में परमेश्‍वर के वचन को जिस तरीके से बताया गया है उसे समझना मुश्‍किल होता है, इसलिए बताइए कि न्यू वर्ल्ड ट्रान्सलेशन के कौन-से खास फायदे हैं। (“ऑल स्क्रिप्चर्स” किताब के पेज ३२७-३१ देखिए। पैराग्राफ ३ में इस बाइबल के बारे में दी गई बातें बताइए, पैराग्राफ ६ से बताइए कि इस बाइबल में किस तरह कुछ आयतों को सही-सही अनुवाद किया गया है और पैराग्राफ २२-३ से इस बाइबल की खूबियाँ बताइए।) अगर कोई हमसे कहे कि, “आप लोगों की अपनी एक अलग बाइबल है।” तो हम उन्हें कैसे जवाब दे सकते हैं, यह दिखाने के लिए दो छोटे प्रदर्शन दिखाइए।—रीज़निंग किताब, पेज २७९-८० देखिए।

गीत २८ और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें