सेवा सभा की तालिका
फरवरी 14 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 12
10मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
15मि: “वक्त नाज़ुक है, जल्द-से-जल्द प्रचार कीजिए।” एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए। अवर मिनिस्ट्री किताब के पेज 170 से कुछ बातें बताइए। ज़्यादा-से-ज़्यादा प्रचार करने के कुछ कारगर सुझाव दीजिए।
20मि: “दलील देकर समझाने की काबिलीयत हम कैसे बढ़ा सकते हैं।” भाषण और प्रदर्शन। बताइए कि सेवकाई में दलील देकर समझाना, क्यों इतना ज़रूरी है और इस तरीके से समझाने की काबिलियत हम कैसे हासिल कर सकते हैं। प्रदर्शन दिखाइए कि इस लेख के पैराग्राफ 3 में दिए गए सुझावों पर अमल करके, दो काबिल प्रचारक मिलकर किस तरह सेवकाई के लिए तैयारी करते हैं। इसके बाद वे दिखाते हैं कि वे किस तरह साक्षी देते हैं।
गीत 24 और समाप्ति प्रार्थना।
फरवरी 21 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 7
10मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउँट्स रिपोर्ट।
15मि: “‘प्रभु में परिश्रम करनेवाली स्त्रियाँ।’” पहले, लेख का परिचय एक मिनट से भी कम समय में दीजिए। फिर सवाल-जवाब से चर्चा कीजिए। सितंबर 15, 1996 की प्रहरीदुर्ग, पेज 14-15, पैराग्राफ 18-19 में से कुछ बातें बताइए। बहनों की सराहना कीजिए कि वे कई कामों में खुशी-खुशी हाथ बँटाती हैं, दूसरों की खातिर बहुत सारे भले काम करती हैं और पूरे जोश के साथ प्रचार करती हैं।
20मि: “हम विश्वास में दृढ़ कैसे रह सकते हैं?” एक प्राचीन का भाषण। हम कठिन समय में जी रहे हैं इसलिए हम सभी को किसी-न-किसी तरह की मदद की ज़रूरत होती है। बताइए कि जो लोग मुश्किल हालात से गुज़र रहे हैं उनकी मदद करने के लिए प्राचीन और सहायक सेवक क्या कर सकते हैं। (सितंबर 15, 1993 की प्रहरीदुर्ग (अंग्रेज़ी) के पेज 21-3 में “चरवाही काम, जो हौसला बढ़ाता है” शीर्षक के नीचे दी गई बातें देखिए।) समझाइए कि हम किन तरीकों से एक-दूसरे का हौसला बढ़ा सकते हैं ताकि हम सब आध्यात्मिक बातों में दृढ़ रह सकें।—रोमि. 1:11, 12.
गीत 10 और समाप्ति प्रार्थना।
फरवरी 28 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 5
10मि: कलीसिया की घोषणाएँ। सभी को याद दिलाइए कि वे फरवरी के प्रचार काम की रिपोर्ट डालें। प्रदर्शन दिखाइए कि शांतिपूर्ण नए संसार ट्रैक्ट का इस्तेमाल करके ज्ञान किताब कैसे पेश की जा सकती है। शुरू में ट्रैक्ट के पहले पैराग्राफ में दिए गए सवाल पूछने के बाद, पेज 3 का पहला पैराग्राफ पढ़िए और भजन 37:29 भी पढ़िए। अगर व्यक्ति दिलचस्पी दिखाता है, तो ज्ञान किताब का पेज 5 खोलिए और उसमें दिया गया बॉक्स पढ़िए। इसके बाद स्टडी का इंतज़ाम कीजिए। इस महीने सभी को नयी बाइबल स्टडी पाने की खास कोशिश करनी चाहिए।
5मि: प्रश्न बक्स। एक प्राचीन द्वारा भाषण।
12मि: दानिय्येल की भविष्यवाणी किताब पर चर्चा कीजिए। भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। नई किताब की खूबियाँ बताइए, जैसे: अध्यायों के नाम आकर्षक हैं, जीती-जागती तस्वीरें हैं, हर पाठ के आखिर में बॉक्स में ऐसे सवाल दिए गए हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं और कुछ बातों को साफ-साफ समझाने के लिए नक्शे और चार्ट दिए गए हैं। मीकाएल किस तरह एक खास अर्थ में “खड़ा होगा” इस बारे में जो बढ़िया तरीके से समझाया गया है, उसके बारे में बताइए। (पेज 288-90) बताइए कि परमेश्वर के वचन के शिक्षक होने की वज़ह से हमें धीरज धरने की ज़रूरत क्यों है। (पेज 311-12) हम सभी को ध्यान से यह किताब पढ़नी चाहिए और दिलचस्पी दिखानेवालों को भी पढ़ने के लिए उकसाना चाहिए।
18मि: “दृढ़ विश्वास के साथ सुसमाचार प्रचार करना।” पहले दो-तीन मिनट में लेख की ऐसी प्रस्तावना दीजिए जो दिल को छू जाए। यह प्रस्तावना पैराग्राफ 1 और 2 और उनमें दी गई सभी आयतों पर आधारित होनी चाहिए। इसके बाद सवाल-जवाब के ज़रिए पैराग्राफ 3-12 पर चर्चा कीजिए।
गीत 16 और समाप्ति प्रार्थना।
मार्च 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23
5मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
10मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
10मि: “ध्यान दीजिए कि आप कैसे सुनते हैं।” एक पिता अपने बच्चों और पत्नी के साथ चर्चा करता है कि वे कलीसिया की सभाओं, सम्मेलनों और अधिवेशनों से पूरा-पूरा फायदा उठाने के लिए क्या कर सकते हैं। वह समझता है कि परिवार का हर सदस्य अच्छी तरह सुनने की आदत में सुधार कर सकता है। उसका परिवार मिलकर, दिए गए सुझावों पर ध्यान देता है और चर्चा करता है कि किस तरह वे हर सुझाव पर अमल कर सकते हैं। सीखी हुई बातों पर आपस में चर्चा करने की ज़रूरत के बारे में भी वे बात करते हैं। फिर परिवार चर्चा करता है कि वे हर सभा में, अधिवेशन या सम्मेलन के हर भाग में हाज़िर होने के अपने संकल्प को किस तरह पूरा कर सकते हैं।
20मि: “दृढ़ विश्वास के साथ सुसमाचार प्रचार करना।” पिछले सप्ताह इंसर्ट से शुरू के जिन 12 पैराग्राफों की चर्चा हुई थी, उनकी चंद बातें दोहराने के बाद, पैराग्राफ 13-24 पर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए। पैराग्राफ में दी गई सभी आयतों को अच्छी तरह इस्तेमाल कीजिए।
गीत 22 और समाप्ति प्रार्थना।