सेवा सभा की तालिका
मार्च 13 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 20
10मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
15मि: “हम लोगों को अच्छी खबर सुनाते हैं।” शुरू में, एक से भी कम मिनट में लेख का परिचय दीजिए। फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए। लोगों को ज्ञान किताब देते वक्त उन्हें उस किताब से कौन-सी अच्छी बातें बता सकते हैं, इसके बारे में बताइए।
20मि: “क्या हम अप्रैल 2000 को अब तक का अपना सबसे बढ़िया महीना बना सकते हैं?” (पैराग्राफ 1-11) सवाल और जवाब। बताइए कि आपकी कलीसिया में पिछले कुछ महीनों के दौरान सबसे ज़्यादा कितने लोगों ने ऑक्ज़लरी पायनियरिंग की थी। उनमें से कुछ लोगों से पूछिए कि उन्हें सेवकाई में ज़्यादा हिस्सा लेने की वज़ह से क्या-क्या आशीषें मिलीं। पूरी कलीसिया का हौसला बढ़ाइए ताकि अप्रैल में पहले से भी ज़्यादा लोग ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने की कोशिश करें। आवर मिनिस्ट्री किताब के पेज 113-14 से बताइए कि ऑक्ज़लरी पायनियरिंग के लिए कौन-सी काबिलीयतें होना ज़रूरी हैं। जो प्रचारक ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करना चाहते हैं, वे मीटिंग के बाद अर्ज़ी भर सकते हैं।
गीत 17 और समाप्ति प्रार्थना।
मार्च 20 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8
10मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्स रिपोर्ट।
15मि: “‘मैं अपनी तरफ से क्या कर सकता हूँ?’” एक बुक स्टडी कंडक्टर एक या दो सहायक सेवकों के साथ इस लेख की चर्चा करता है। कुछ प्रचारकों को शायद लगे कि अपनी मजबूरियों की वज़ह से वे कलीसिया की तरक्की में अपनी तरफ से कुछ ज़्यादा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे कुछ तरीके बताइए जिनसे हम सभी, कलीसिया को मज़बूत बनाने और राज्य के काम को आगे बढ़ाने में काफी कुछ कर सकते हैं। अंत में बताइए कि हम सब किस तरह ‘आखिर में अपनी सेवा के बारे में यहोवा को अच्छी रिपोर्ट’ दे सकते हैं।—आवर मिनिस्ट्री के पेज 108-10 देखिए।
20मि: “क्या हम अप्रैल 2000 को अब तक का अपना सबसे बढ़िया महीना बना सकते हैं?” (पैराग्राफ 12-18) सवाल-जवाब। एक छोटा प्रदर्शन दिखाइए कि किस तरह एक प्रचारक अपनी जान-पहचान के किसी व्यक्ति को स्मारक में आने का न्यौता देता है। 2000 कैलेंडर से अप्रैल महीने के बारे में बताइए, साथ ही उस महीने कलीसिया में फील्ड सर्विस मीटिंग के लिए कौन-से इंतज़ाम किए गए हैं यह बताइए। सभी को याद दिलाइए कि अप्रैल महीने में सेवकाई में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए अच्छा शेड्यूल बनाएँ। इस तरह कलीसिया में हर किसी को प्रचार में हिस्सा लेने की कोशिश करनी चाहिए। भाई-बहनों का हौसला बढ़ाइए कि जिनके लिए मुमकिन है वे ज़रूर ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करें और इसके लिए मीटिंग के बाद अर्ज़ी भरें।
गीत 23 और समाप्ति प्रार्थना।
मार्च 27 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 17
10मि: कलीसिया की घोषणाएँ। मार्च महीने की फील्ड सर्विस रिपोर्ट डालने के लिए सबको याद दिलाइए। अप्रैल में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करनेवालों के नाम बताइए। बताइए कि अप्रैल में जो ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करना चाहते हैं, वे अब भी अर्ज़ी भर सकते हैं। अप्रैल में फील्ड सर्विस मीटिंग के लिए जो भी इंतज़ाम किए गए हैं, उसका पूरा शेड्यूल बताइए। सभी को इस हफ्ते, शनिवार और रविवार को प्रचार में आने के लिए कहिए ताकि अप्रैल में सेवकाई की शुरूआत अच्छी हो सके। अगले महीने हम लोगों को प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! की कॉपियाँ देंगे। हर नई पत्रिका में से एक लेख दिखाकर उसमें से कुछ खास बात बताइए जिसका इस्तेमाल करके हम लोगों को अच्छी तरह गवाही दे सकते हैं। हर किसी के पास माँग ब्रोशर की एक कॉपी होनी चाहिए और इसके द्वारा दिलचस्पी दिखानेवालों के साथ बाइबल स्टडी शुरू करने की कोशिश करनी चाहिए।
13मि: “मदद माँगिए।” एक प्राचीन का भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। समझाइए कि किस तरह हम सभी को समय-समय पर किसी-न-किसी तरह की मदद की ज़रूरत होती है। सच है कि हम सभी को अपना बोझ खुद उठाना चाहिए। (गल. 6:5) लेकिन जब हमारी कोई ऐसी समस्या होती है, जिसका हम सामना नहीं कर पाते तो हमें कलीसिया के किसी तजुर्बेकार भाई या बहन से मदद माँगने में झिझकना नहीं चाहिए। श्रोताओं से पूछिए कि किस तरह जब दूसरों ने प्यार से उनकी मदद की तो उन्हें हौसला मिला।
10मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
12मि: साल 2000 की इयरबुक पर चर्चा कीजिए। इसमें श्रोताओं के साथ चर्चा होगी और पेज 31 पर “1999 की कुल संख्या” में दिए गए कुछ खास आँकड़ों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही पेज 3-5 पर दी गई “गवर्निंग बॉडी की चिट्ठी” पर भी चर्चा कीजिए। कुछ भाई-बहनों से पूछिए कि वे इस चिट्ठी में बताई गई बातों से हौसला पाकर कौन-से कदम उठाने की सोच रहे हैं।
गीत 9 और समाप्ति प्रार्थना।
अप्रैल 3 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 22
10मि: कलीसिया की घोषणाएँ और प्रचार में हुए अनुभव। कलीसिया की टेरिट्री में प्रचार करते वक्त हाल ही में हुए कुछ अनुभव बताइए। ऐसे अनुभव चुनिये जिन्हें सुनकर दूसरों में भी प्रचार करने का जोश पैदा हो।
17मि: “दानिय्येल की भविष्यवाणी का अध्ययन करना।” सवाल-जवाब। बाइबल की दानिय्येल किताब से अगर हम फायदा पाना चाहते हैं तो हमें क्या करना होगा, इसके बारे में चंद बातें बताइए। (दानिय्येल की भविष्यवाणी किताब का अध्याय 1, पैराग्राफ 15-17 देखिए।) जिस बुक स्टडी ग्रूप में यह किताब अपनी भाषा में नहीं है, उन्हें समझ में आनेवाली किसी और भाषा में इस किताब से अध्ययन करना चाहिए। सभी को हर हफ्ते बुक स्टडी में आने के लिए उकसाइए।
18मि: अगर मुझे किसी के गंभीर पाप के बारे में पता चले तो क्या मुझे रिपोर्ट करना चाहिए? एक प्राचीन इस भाषण को पूरी गंभीरता से पेश करेगा। यह भाषण खासकर जवान लोगों के लिए होगा। आजकल लोगों का चालचलन बिगड़ता जा रहा है, हर जगह खून-खराबा हो रहा है, नशीली दवाओं की लत लोगों को जकड़े हुए है और कानून और सरकार की कोई परवाह नहीं करता। ऐसी कई समस्याएँ आज समाज में पैदा हो रही हैं और उनका जवान लोगों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। कलीसिया में कुछ जवान दो तरह की ज़िंदगी जीते हैं। वे दूसरों की नज़रों से छिपकर बुरे काम करते हैं। उनकी वज़ह से पूरी कलीसिया की आध्यात्मिक हालत के बिगड़ने का खतरा रहता है। कुछ लोग बहुत गंभीर पाप करके भी उसे छिपाकर रखना चाहते हैं। अगर आपको पता चलता है कि कलीसिया में किसी भाई या बहन ने परमेश्वर के नियम के खिलाफ कोई बड़ा पाप किया है, तो आपको क्या करना चाहिए? लैव्यव्यवस्था 5:1 में दिए गए उसूल पर विचार कीजिए। (प्रहरीदुर्ग अगस्त 15, 1997, पेज 27-30 देखिए।) युवाओं के प्रश्न किताब के पेज 68-9 का हवाला दीजिए और समझाइए कि ऐसे मामले में एक व्यक्ति को क्या करना चाहिए।
गीत 23 और समाप्ति प्रार्थना।