क्या हम अप्रैल 2000 को अब तक का अपना सबसे बढ़िया महीना बना सकते हैं?
बुधवार, अप्रैल 19 की शाम हमारे इस सेवा वर्ष की सबसे बड़ी खासियत होगी। उस शाम जैसे-जैसे सूरज ढलने लगेगा, पूरी दुनिया में यहोवा के साक्षियों की हर कलीसिया और समूह मसीह की मृत्यु का स्मारक मनाएँगे। हमारे इलाके में सूरज चाहे किसी भी वक्त पर ढले, मगर यीशु मसीह के बलिदान की याद मनाना ही हमारे लिए इस साल की सबसे खास घटना होगी। यहोवा के साक्षियों का 2000 कैलेंडर में स्मारक के दिन की तारीख पर निशान लगाया हुआ है।
2 पूरे अप्रैल महीने में हमें यह साबित करने का बढ़िया मौका मिलेगा कि हम यहोवा की दया की दिल से कदर करते हैं क्योंकि उसने हमारी खातिर अपने बेटे का बलिदान दिया है। हम अपनी कदरदानी कैसे दिखा सकते हैं? प्रेरित पौलुस ने लिखा: “मसीह का प्रेम हमें विवश कर देता है; इसलिये कि हम यह समझते हैं, कि जब एक सब के लिये मरा तो सब मर गए। और वह इस निमित्त सब के लिये मरा, कि जो जीवित हैं, वे आगे को अपने लिये न जीएं परन्तु उसके लिये जो उन के लिये मरा और फिर जी उठा।” (2 कुरि. 5:14, 15) जी हाँ, अप्रैल के दौरान हम दिखा सकते हैं कि हम अपने लिए नहीं बल्कि उसके लिए जीते हैं, जिसने हमारे लिए अपनी जान दे दी। इस तरह आइए हम राज्य के प्रचारक होने के नाते अप्रैल महीने को अब तक का अपना सबसे बढ़िया महीना बनाएँ!
3 अप्रैल में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने की अर्ज़ी भरिए: प्रेरित पौलुस ने प्रचार करने में हमारे लिए एक बहुत ही बढ़िया मिसाल रखी। उसने कहा: “परन्तु मैं अपने प्राण को कुछ नहीं समझता: कि उसे प्रिय जानूं, बरन यह कि मैं अपनी दौड़ को, और उस सेवकाई को पूरी करूं, जो मैं ने परमेश्वर के अनुग्रह के सुसमाचार पर गवाही देने के लिये प्रभु यीशु से पाई है।” (प्रेरि. 20:24) हमें भी पौलुस की तरह यहोवा परमेश्वर के बारे में अच्छी तरह गवाही देने का बढ़िया काम सौंपा गया है। इस काम को पूरा करने के लिए, हम अप्रैल महीने को ऑक्ज़लरी पायनियर सेवा में अब तक का सबसे बढ़िया महीना बनाना चाहेंगे!
4 अप्रैल 2000 में पाँच शनिवार-रविवार हैं, इसलिए कई लोगों के लिए यह पायनियरिंग करने का सबसे बढ़िया महीना होगा। अप्रैल 1998 में हमारे ऑक्ज़लरी पायनियरों की संख्या शिखर पर थी। उस महीने, कुल प्रचारकों में से 12 प्रतिशत यानी 2,170 लोगों ने ऑक्ज़लरी पायनियरिंग की थी। इसके सिर्फ एक साल और कुछ महीनों बाद, अगस्त 1999 में प्रचारकों की कुल संख्या में 17 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। इसका मतलब यह है कि पिछले साल जितने लोगों ने ऑक्ज़लरी पायनियरिंग की थी, उससे भी कहीं ज़्यादा लोग इस साल ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकते हैं। ऑक्ज़लरी पायनियरों के लिए घंटों की माँग भी कम की गयी है, इस वज़ह से और ज़्यादा लोग ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकते हैं। बपतिस्मा पा चुके हर प्रचारक को चाहिए कि वह इस बारे में परमेश्वर से प्रार्थना करे और सोचे कि वह इस साल अप्रैल महीने में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकता है या नहीं।
5 सन् 2000 कैलेंडर के अप्रैल महीने पर अभी से अपना शेड्यूल लिखकर रखिए। यह तय कीजिए कि कौन-कौन-से दिन आप प्रचार में जाएँगे और इन घंटों को जोड़कर देखिए कि आप उस महीने कितने घंटे प्रचार में बिता सकते हैं। घर-घर जाकर और दूसरे मौकों पर गवाही देने में आप कितने घंटे पूरे कर सकते हैं, यह अंदाज़ा लगाकर देखिए। फिर इन घंटों को जोड़कर देखिए कि क्या आप ऑक्ज़लरी पायनियरिंग के लिए 50 घंटों की माँग पूरी कर पाएँगे या नहीं। अगर सारे घंटे जोड़कर 50 से थोड़े ही कम हैं, तो क्या आप अपने शेड्यूल में थोड़ा फेर-बदल कर सकते हैं ताकि आप ऑक्ज़लरी पायनियरिंग के लिए वक्त निकाल पाएँ? महीने में 50 घंटे करने के लिए आपको हर दिन औसतन सिर्फ एक घंटा और 40 मिनट प्रचार में बिताना होगा।
6 अब रेग्युलर पायनियरों के लिए भी घंटों की माँग कम कर दी गई है, इसलिए क्या आपने पूरे समय की सेवकाई शुरू करने की बात सोची है? अप्रैल महीने में दिन लंबे होते हैं, इसलिए यह महीना रेग्युलर पायनियरिंग शुरू करने का सबसे अच्छा महीना है! अगर आपको लगता है कि आप 70 घंटे पूरे नहीं कर पाएँगे, तो क्यों न अप्रैल में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करें और 70 घंटे प्रचार करने की कोशिश करें? जब आप 70 घंटे पूरे कर लेते हैं, तब आपका भी मन करेगा कि जितनी जल्दी हो सके, रेग्युलर पायनियर बनने के लिए अर्ज़ी भर दें।—ऑवर मिनिस्ट्री किताब के पेज 113-14 देखिए।
7 सुसमाचार प्रचार करने में पूरी तरह हिस्सा लीजिए: चाहे हम प्रचारक हों या पायनियर, हम सभी को परमेश्वर और पड़ोसी के लिए सच्चा प्यार है। इसी प्यार की वज़ह से हम अपनी ताकत के मुताबिक यहोवा की सेवा तन-मन से करते हैं। (लूका 10:27) इससे हम दिखाते हैं कि “हम परिश्रम और यत्न इसी लिये करते हैं, कि हमारी आशा उस जीवते परमेश्वर पर है; जो सब मनुष्यों का, और निज करके विश्वासियों का उद्धारकर्त्ता है।” (1 तीमु. 4:10) और इसी वज़ह से हम उम्मीद कर सकते हैं कि अप्रैल महीने में सभी प्रचारक राज्य के काम में पूरा-पूरा हिस्सा लेंगे।
8 आइए हम यीशु की इस सलाह को न भूलें: “पक्के खेत तो बहुत हैं पर मजदूर थोड़े हैं। इसलिये खेत के स्वामी से बिनती करो कि वह अपने खेत काटने के लिये मजदूर भेज दे।” ऐसा कहने के तुरंत बाद, यीशु ने 12 प्रेरितों को बुलाकर उन्हें प्रचार करने के लिए भेजा। (मत्ती 9:37, 38; 10:1, 5, 7) यीशु ने उन बारह चेलों को प्रचार करने की अच्छी ट्रेनिंग दी और इसके करीब एक साल बाद, यीशु ने ‘सत्तर और मनुष्य नियुक्त किए और उनको भेजा।’ यीशु ने उन्हें भी यही हिदायत दी: “पक्के खेत बहुत हैं . . . इसलिये खेत के स्वामी से बिनती करो, कि वह अपने खेत काटने को मजदूर भेज दे।” (लूका 10:1, 2) बाइबल में प्रेरितों की किताब बताती है कि यहोवा ने उनकी प्रार्थनाओं का किस तरह जवाब दिया। सा.यु. 33 में पिन्तेकुस्त के दिन तक शिष्यों की गिनती बढ़कर करीब 120 हो गई। इसके बाद उनकी गिनती बढ़कर 3,000 और फिर 5,000 हो गई। (प्रेरि. 1:15; 2:41; 4:4) इसके बाद, “चेलों की गिनती बहुत बढ़ती गई।” (प्रेरि. 6:7) उसी तरह, आज भी हमें स्वामी से बिनती करते रहना चाहिए कि वह और ज़्यादा राज्य प्रचारक भेजे! और अपनी प्रार्थनाओं के मुताबिक, कलीसिया के हर प्रचारक को हर महीने प्रचार में हिस्सा लेने का पक्का इंतज़ाम करना चाहिए।
9 2000 कैलेंडर में अप्रैल महीने पर ज़रा ध्यान दीजिए। इस महीने के पहले दो दिन शनिवार और रविवार हैं। इसलिए क्या आप इन दोनों दिनों में प्रचार के लिए निकल सकते हैं ताकि महीने की शुरूआत ही अच्छी हो सके? इस महीने के दौरान, क्या आप अपनी कलीसिया के बुक स्टडी ग्रूप से साथ हर “पत्रिका दिन” में हिस्सा ले सकते हैं? हर रविवार के दिन एक या उससे ज़्यादा घंटे प्रचार में बिताने के बारे में क्या? दिन लंबे होने की वज़ह से शाम को काफी समय तक उजियाला रहता है, इसलिए क्या आप शाम के वक्त भी प्रचार कर सकते हैं? और हाँ, सिर्फ घर-घर जाकर ही नहीं बल्कि आपको जब भी मौका मिले साक्षी दीजिए, नौकरी की जगह पर, स्कूल में या बाकी रोज़मर्रा का काम करते वक्त। अपने कैलेंडर पर निशान लगाइए कि आप कौन-कौन-से दिन प्रचार करेंगे और इस महीने प्रचार में बिताए समय का रिकॉर्ड रखने के लिए कैलेंडर का इस्तेमाल कीजिए।
10 जो नए लोग प्रचारक बनने के योग्य हैं और जिन्हें प्राचीनों ने मंज़ूरी दे दी है, उनके लिए भी अप्रैल महीना प्रचार शुरू करने का बेहतरीन समय है। आप जिसके साथ बाइबल स्टडी करते हैं, क्या उसने इस हद तक प्रगति की है कि वह प्रिसाइडिंग ओवरसियर से पूछ सके कि क्या वह भी एक प्रचारक बन सकता है? अगर आपके बच्चों का अभी तक बपतिस्मा नहीं हुआ है, तो क्या आपने उनकी आध्यात्मिक तरक्की के बारे में प्राचीनों से बात की है? क्या उनके लिए भी प्रचार शुरू करने का यह बेहतरीन समय नहीं होगा?—ऑवर मिनिस्ट्री, पेज 97-100 देखिए।
11 अगर हम अप्रैल 2000 को सबसे बढ़िया महीना बनाना चाहते हैं, तो हम सभी को प्रचार में हिस्सा लेना चाहिए और महीने के आखिर में अपनी फील्ड सर्विस रिपोर्ट भी डालनी चाहिए। (मरकुस 6:30 से तुलना कीजिए।) जो नए लोग इस महीने प्रचारक बनते हैं, उन्हें भी बताना चाहिए कि वे अपनी रिपोर्ट वक्त पर डाल दें। अगर अप्रैल में हम सब प्रचार के काम में अपनी तरफ से पूरी मेहनत करें, तो यहोवा के नाम की जयजयकार में हमारी भी आवाज़ शामिल होगी।
12 दूसरों को भी स्मारक दिन के लिए ले आइए: ज़रा सोचिए, सन् 2000 में मसीह की मृत्यु का स्मारक मनाने के लिए अगर पिछले साल से भी ज़्यादा लोग आएँ, तो हमें कितनी खुशी होगी! इसका मतलब है कि यहोवा परमेश्वर और यीशु मसीह द्वारा दिखाए गए प्यार की कदर करने के लिए इस साल इतने लोग आएँगे जितने पहले कभी नहीं आए! (यूह. 3:16; 15:13) स्मारक दिन में हाज़िर होने के लिए अभी से सारा इंतज़ाम कर लीजिए ताकि आप और आपका परिवार किसी भी हाल में इस कार्यक्रम से न चूके।
13 दूसरों को भी स्मारक के लिए बुलाने का यही समय है। आप जिन-जिन लोगों को बुलाना चाहते हैं, उनकी एक लिस्ट तैयार कीजिए। उन सभी लोगों के नाम लिखिए जिनके साथ आपने पहले बाइबल स्टडी की है, जो अभी स्टडी कर रहे हैं और जिनके पास आपने रिटन विज़िट की है। उन सभी परिचित लोगों को भी बुलाइए जो आपके साथ काम करते हैं, स्कूल में पढ़ते हैं, पड़ोस में रहते हैं, साथ ही जिनके साथ आप बिज़नॆस करते हैं। बाकी जान-पहचानवालों और रिश्तेदारों को भी मत भूलिए। इन सभी लोगों की एक लिस्ट तैयार करने के बाद, अभी से हर किसी के पास खुद जाकर न्यौता देना शुरू कर दीजिए। उन्हें साफ-साफ बताइए कि स्मारक कब और कहाँ मनाया जाएगा। जब अप्रैल 19 नज़दीक आता है, तो उन सभी को दोबारा मिलकर या फोन करके स्मारक में आने के लिए याद दिलाइए। उन्हें बताइए कि अगर वे चाहते हैं तो स्मारक की शाम कार्यक्रम के लिए आप उन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं।
14 संस्था से मिली हिदायतों के मुताबिक प्राचीन, कलीसिया की टेरिट्री में रहनेवाले उन सभी से मिलने की खास कोशिश करेंगे जिन्होंने बहुत समय से मीटिंगों और प्रचार में आना छोड़ दिया है। प्राचीन उनको स्मारक में आने का न्यौता देंगे। (मत्ती 18:12-14) इसके लिए संस्था की फरवरी 2, 1999 की चिट्ठी पर प्राचीन एक बार फिर विचार करना चाहेंगे। कलीसिया का सेक्रेट्री सभी निष्क्रिय प्रचारकों की एक लिस्ट तैयार करेगा और सर्विस ओवरसियर कुछ प्राचीनों को नियुक्त करेगा ताकि वे उन प्रचारकों से मिलकर उन्हें स्मारक में हाज़िर होने का न्यौता दें। हो सकता है कि प्राचीनों की इस भेंट से इन निष्क्रिय लोगों का हौसला बढ़े, और वे इसी अप्रैल महीने से दोबारा प्रचार करना शुरू कर दें। अगर प्रचार में उन्हें किसी तजुर्बेकार भाई या बहन के साथ भेजा जाए तो उनका हौसला काफी बढ़ेगा।
15 अप्रैल में ज़्यादा-से-ज़्यादा प्रचार करने के लिए सभी का हौसला बढ़ाइए! प्राचीनों, सहायक सेवकों और हर परिवार के मुखिया को चाहिए कि वे सही-सही इंतज़ाम करें ताकि अप्रैल 2000 हमारे लिए अब तक का सबसे बढ़िया महीना बने। इस मामले में प्राचीन सारा इंतज़ाम करने और अगुवाई करने में काफी मेहनत करेंगे। (इब्रा. 13:7) शनिवार-रविवार और बाकी दिनों में प्रचार से पहले मीटिंग रखने के लिए ऐसे इंतज़ाम करने चाहिए जिससे सभी को फायदा हो। देर दोपहर या शाम को प्रचार के लिए भी फील्ड सर्विस मीटिंग रखी जा सकती है। अप्रैल के लिए जो भी इंतज़ाम किए जाते हैं, उसका पूरा शेड्यूल, नोटिस बोर्ड पर लगा देना चाहिए। हर फील्ड सर्विस मीटिंग के लिए किसी-न-किसी भाई को नियुक्त किया जाना चाहिए। हर फील्ड सर्विस ग्रूप के लिए काफी टेरिट्री भी देनी चाहिए।
16 अप्रैल महीने के दौरान हम लोगों को प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ देंगे। जो लोग दिलचस्पी दिखाते हैं, उन्हें हम माँग ब्रोशर देंगे ताकि उनके साथ बाइबल स्टडी शुरू की जा सके। इसलिए कलीसिया में काफी पत्रिकाएँ और ब्रोशर होने चाहिए।
17 महीने के आखिर में, सभी बुक स्टडी कंडक्टरों और उनकी मदद करनेवाले भाइयों को चाहिए कि वे अपने-अपने ग्रूप में हर किसी को महीना खत्म होते ही जल्द-से-जल्द फील्ड सर्विस रिपोर्ट डालने के लिए कहें। हो सके तो रविवार, अप्रैल 30 को ही रिपोर्ट डाल देने की कोशिश कीजिए। और अगर सेक्रेट्री सबकी रिपोर्ट का रिकॉर्ड बनाते वक्त देखेगा कि कुछ प्रचारकों ने रिपोर्ट नहीं डाली है, तो वह उन्हें प्यार से याद दिला सकता है कि वे मई 6 से पहले अपनी रिपोर्ट डाल दें क्योंकि उस दिन सेक्रेट्री को सभी की रिपोर्ट संस्था को भेजनी होती है। अलग-अलग प्रचारकों से मिलने के लिए सेक्रेट्री चाहे तो बुक स्टडी कंडक्टरों की मदद ले सकता है।
18 परमेश्वर के लोगों के लिए स्मारक का महीना, साल का सबसे खास महीना होता है। यहोवा की सेवा करनेवाले हम सभी के लिए यह सबसे व्यस्त समय होना चाहिए। और ऐसा ही होगा अगर हम सभी सुसमाचार का प्रचार ज़्यादा-से-ज़्यादा करने की कोशिश करें, जिनके लिए मुमकिन हो, वे ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करें और मसीह की मृत्यु का स्मारक मनाने के लिए अपने साथ दूसरों को भी लाने की पूरी कोशिश करें। आइए हम सब दिल से प्रार्थना करें कि यहोवा हमारी मेहनत पर आशीष दे और अप्रैल, 2000 हमारा अब तक का सबसे बढ़िया महीना बने ताकि इससे परमेश्वर की स्तुति और महिमा हो!—इब्रा. 13:15.
[पेज 3 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
ऑक्ज़लरी पायनियर
अब तक की सबसे ज़्यादा संख्या: 2,170
(अप्रैल 1998)
[पेज 4 पर बक्स]
प्रचारकों की कुल संख्या
अब तक की सबसे ज़्यादा संख्या:21,212
(अगस्त 1999)
[पेज 5 पर बक्स]
स्मारक दिन की हाज़िरी
अब तक की सबसे ज़्यादा संख्या:47,081
(1999)