सेवा सभा की तालिका
जून 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 26 (212)
8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
15 मि: ‘तुम्हारा परिश्रम व्यर्थ नहीं है।’ एक मिनट से कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के द्वारा चर्चा कीजिए। जून 15, 1996, प्रहरीदुर्ग के पेज 32 पर दिया गया अनुभव भी बताइए।
22 मि: ग ब्रोशर का इस्तेमाल करते हुए बाइबल स्टडी शुरू करना। अक्तूबर 1999, हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8 पर दिए गए लेख का इस्तेमाल करते हुए एक भाषण दिया जाएगा। पैराग्राफ 6 में दिए गए सुझाव पर एक प्रदर्शन करवाइए। एक या दो भाई-बहनों से चंद शब्दों में बताने के लिए कहिए कि उन्होंने स्टडी कैसे शुरू की है। उनसे यह भी पूछिए कि उन्होंने स्टडी की पेशकश कैसे की और स्टडी चालू रखने के लिए क्या किया है।
गीत 3 (32) और प्रार्थना।
जून 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
12 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्स रिपोर्ट और त्रैमासिक अकाउंट्स ऑडिट की घोषणाएँ। अगर कलीसिया के पास युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर या यूथ किताबें स्टॉक में हैं, तो डेमॉन्स्ट्रेशन करवाइए कि स्कूल जानेवाले बच्चे इन्हें अपने नए क्लास में कैसे अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकता है।
8 मि: प्रश्न बक्स। एक प्राचीन इस पर भाषण देगा।
25 मि: “जब तक कोई मुझे न समझाए तो मैं क्योंकर समझूं?” इस लेख पर सर्विस ओवरसियर सवाल-जवाब द्वारा चर्चा करता है। हर पैराग्राफ पढ़वाइए और पैराग्राफ 3, 4 और 7 में दिए गए वचनों को भी पढ़वाइए। पैराग्राफ 6 पर चर्चा करते वक्त, सर्विस ओवरसियर की इस भूमिका के बारे में बताइए कि जब बपतिस्मा पा चुके भाई-बहनों के साथ फिर से बाइबल स्टडी करने की बात उठती है तो उसे क्या करना चाहिए।—नवंबर 1998, हमारी राज्य सेवकाई, प्रश्न बक्स।
गीत 21 (191) और प्रार्थना।
जून 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 4 (43)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। सभी को याद दिलाइए कि वे जून महीने की फील्ड सर्विस रिपोर्ट डालना न भूलें। जुलाई में जो साहित्य पेश किए जाएँगे, उनके बारे में बताइए। कलीसिया के पास जो पुराने ब्रोशर हैं उनके नाम बताइए और हर ब्रोशर का मुख्य मुद्दा बताइए। प्रचार में इन्हें अच्छी तरह से कैसे पेश किया जा सकता है, इसका एक प्रदर्शन करवाइए।
18 मि: उचित रीति से जवाब देना सीखिए। (कुल. 4:6) भाषण, साथ ही भाई-बहनों से सवाल भी पूछिए। आप तब क्या करेंगे जब प्रचार में कोई व्यक्ति झूठी शिक्षा से संबंधित विषयों पर सवाल उठाता है? रीज़निंग किताब में कई बढ़िया सुझाव दिए गए हैं कि हम इस तरह के सवालों का समझदारी से कैसे जवाब दे सकते हैं। मसलन, हम यही मानते हैं कि अपने छुड़ौती बलिदान के ज़रिए यीशु हमारे दुश्मन, मौत पर जीत हासिल करेगा। मगर दुनिया के लोग यह मानते हैं कि एक-न-एक दिन हम सबको मरना ही है। उसे कोई भी रोक नहीं सकता। ऐसे सवालों के जवाब के लिए रीज़निंग किताब के पेज 103-4 और 321 में “अगर कोई ऐसा कहे . . .” सबहैडिंग के नीचे कुछ अच्छे सुझाव दिए गए हैं। इन पर चर्चा कीजिए। सभी को प्रोत्साहित कीजिए कि वे प्रचार में निकलते वक्त हमेशा रीज़निंग किताब अपने साथ ले जाएँ।
17 मि: “क्या आप वहाँ होंगे?” एक प्राचीन का भाषण। पुराने ज़माने से लेकर आज तक बड़े-बड़े सम्मेलन हुए हैं जिनसे परमेश्वर के लोगों का हौसला बुलंद होता आया है। (प्रोक्लेमर्स किताब, पेज 254, पैराग्राफ 1-3, और इंसाइट किताब, वॉल्यूम 1, पेज 821, पैराग्राफ 5.) इस साल के ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होने की तैयारियाँ अभी से ही शुरू करने के लिए सभी को प्रोत्साहित कीजिए। भाई-बहनों से पूछिए कि पहले जब उन्होंने ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए पूरी कोशिश की तो उन्हें कैसे आशीषें मिलीं।
गीत 6 (45) और प्रार्थना।
जुलाई 3 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। भाई-बहनों से पूछिए कि उन्होंने किस तरह से माँग ब्रोशर का इस्तेमाल करते हुए बाइबल स्टडी शुरू किए हैं।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: बाइबल के उसूलों पर चलने से परिवार की खुशी बढ़ती है। दो भाइयों के बीच चर्चा। वे रीज़निंग किताब, पेज 253-4 पर दिए गए आठ मुद्दों पर चर्चा करते हैं। भाई चर्चा करते हैं कि वे बाइबल विद्यार्थियों को यह समझने में कैसे मदद दे सकते हैं कि परिवार में खुशी पाने के लिए बाइबल के उसूलों के मुताबिक चलना कितना ज़रूरी है। यह किस तरह किया जा सकता है, इसे माँग ब्रोशर के 8वें पाठ का इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शित कीजिए। बाइबल की सलाह को मानकर चलनेवाले परिवारों में हमेशा प्यार और एकता बनी रहती है और इससे उन्हें खुशी भी मिलती है। पारिवारिक सुख किताब के 13वें अध्याय, पैराग्राफ 1, 21-2 में दिए गए कुछ अनुभव बताइए।
गीत 7 (51) और प्रार्थना।