वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 6/00 पेज 1
  • क्या आप वहाँ होंगे?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • क्या आप वहाँ होंगे?
  • हमारी राज-सेवा—2000
  • मिलते-जुलते लेख
  • १९९३ के “ईश्‍वरीय शिक्षा” ज़िला अधिवेशन से पूरा लाभ प्राप्त कीजिए
    हमारी राज-सेवा—1993
  • सन्‌ 2006 यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन: “छुटकारा निकट है”
    हमारी राज-सेवा—2005
  • परमेश्‍वर का वचन—मनुष्यों का नहीं
    हमारी राज-सेवा—1990
  • क्या आप आध्यात्मिक बातों की कदर करते हैं?
    हमारी राज-सेवा—2000
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2000
km 6/00 पेज 1

क्या आप वहाँ होंगे?

एक तजुर्बेकार भाई ने कहा: “अगर आप अधिवेशन में पहले दिन हाज़िर नहीं होते, तो समझिए आपने बहुत कुछ गँवा दिया!” उसने ऐसा क्यों कहा? क्योंकि पहले दिन के कार्यक्रम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। दरअसल अधिवेशन यहोवा की तरफ से हमारे लिए एक आध्यात्मिक जेवनार है। (यशा. 25 :6) अगर हम पहले दिन से ही वहाँ हाज़िर होंगे, तो हम भी भजनहार की तरह कह सकेंगे: “जब लोगों ने मुझ से कहा, कि हम यहोवा के भवन को चलें, तब मैं आनन्दित हुआ।”—भज. 122:1.

2 पिछले साल जो “परमेश्‍वर की भविष्यवाणी के वचन” अधिवेशन हुआ, उसमें शुक्रवार के दिन हमारे ज़्यादातर भाई-बहन नहीं आए। इस वज़ह से वे भविष्यवाणियों के बारे में बहुत-सी ज़रूरी बातें नहीं सुन पाए। और वे भाई-बहनों की संगति का भी आनंद नहीं ले पाए।

3 अपनी नौकरी को रुकावट बनने मत दीजिए: शुक्रवार के दिन बहुत-से भाई-बहन शायद इसलिए छुट्टी लेकर नहीं आते, क्योंकि उन्हें अपनी नौकरी से निकाल दिए जाने का डर रहता है। लेकिन देखा गया है कि अगर बहुत पहले ही मालिक से छुट्टी की इजाज़त माँगें, तो वे एतराज़ नहीं करते। एक पायनियर बहन ने ऐसा ही किया। वह हमेशा पहले से ही छुट्टी माँगकर हर मीटिंग और सम्मेलन में जाती थी। उसकी यह दिलचस्पी और अटल इरादा देखकर मालिक इतना प्रभावित हुआ कि वह भी उसके साथ अधिवेशन में एक पूरा दिन हाज़िर हुआ!

4 आपको पहले से ही यह राय नहीं कायम कर लेनी चाहिए कि मालिक किसी भी हाल में आपको छुट्टी नहीं देगा। दूसरी तरफ, यह सोचना भी गलत होगा कि शुक्रवार के दिन अधिवेशन में जाना इतना ज़रूरी नहीं है। दरअसल अधिवेशन यहोवा की उपासना का एक ज़रूरी हिस्सा है। जब आपको खुद इस बात का यकीन हो जाएगा तो आप अपने मालिक को भी बाइबल से इस बारे में यकीन दिला सकते हैं। (इब्रा. 10:24, 25) फिर पूरा-पूरा भरोसा रखिए कि अगर आप आध्यात्मिक बातों को पहला स्थान देते हैं, तो यहोवा आपकी बाकी ज़रूरतों को पूरा करेगा।—मत्ती 6:33; इब्रा. 13:5, 6.

5 अधिवेशन से पूरा फायदा उठाने के लिए अगर आप बहुत पहले से कोशिश करेंगे तो ज़ाहिर होगा कि आप “उत्तम से उत्तम बातों” की कदर करते हैं। (फिलि. 1:10, 11; भजन 27:4) तो क्यों न इस साल के अधिवेशन की तैयारी अभी से शुरू करें और ठान लें कि तीनों दिन आप ज़रूर हाज़िर होंगे!

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें