फोन पर जवाब देनेवाली मशीन से आप क्या कहेंगे?
जो लोग हमें घर पर नहीं मिलते या ऐसे इलाकों में रहते हैं जहाँ हमारा पहुँचना मुश्किल है, उनको गवाही देने का एक बढ़िया तरीका है टेलिफोन। लेकिन, कुछ घरों में जब लोग घर पर नहीं होते तो उनकी जगह फोन का जवाब एक मशीन देती है। ऐसा होने पर आपको क्या करना चाहिए? फोन काटिए मत। इसके बजाय, अपने पास एक नोट रखिए जिसमें पहले से तैयार किया हुआ जवाब लिखा हो। इसे आप फोन पर पढ़ सकते हैं। पहले से प्रैक्टिस कीजिए ताकि इसे आप मधुर आवाज़ में और स्वाभाविक लहज़े में पढ़ सकें। आप क्या कह सकते हैं?
आप घर के मालिक को, अगला जन-भाषण सुनने के लिए किंग्डम हॉल आने का न्यौता दे सकते हैं। आप कह सकते हैं, “मुझे अफसोस है कि जब मैंने फोन किया तो आप घर पर नहीं थे। अगर आप बाइबल से [जन-भाषण का शीर्षक] के विषय पर भाषण सुनना चाहते हैं तो कृपया यहोवा के साक्षियों के किंगडम हॉल आइए। हम सभी को वहाँ आने का आमंत्रण देते हैं। वहाँ कोई दान या चंदा नहीं माँगा जाता।” उसके बाद यह साफ-साफ बताइए कि सभा किस दिन और किस वक्त होगी। इसके अलावा, किंगडम हॉल का पता दीजिए या साफ-साफ बताइए कि किंगडम हॉल किस इलाके में है।
ध्यान रहे कि जब सभाओं में नए लोग आते हैं तो आप जाकर उनसे मिलें, अपना परिचय दें और उनका स्वागत करें। और बाइबल स्टडी की पेशकश करना कभी न भूलें!