वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 12/00 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2000
  • उपशीर्षक
  • दिसंबर 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2000
km 12/00 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

दिसंबर 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 6 (45)

10 मि. कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। अगर कलीसिया के पास सर्वश्रेष्ठ मनुष्य या ग्रेट टीचर किताबों का स्टॉक हो तो बताइये कि छुट्टियों के दौरान इन्हें सेवकाई में फायदेमंद तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। सभी को उकसाइए कि द बाइबल—एक्यूरेट हिस्ट्री, रिलाएबल प्रॉफेसी विडियो देखें। इससे दिसंबर 25 के सप्ताह की सेवा सभा में, इस विडियो पर की जानेवाली चर्चा की तैयारी करने में सभी को मदद मिलेगी। जिनके पास यह विडियो कैसॆट है वे इसे दूसरों को देखने के लिए दे सकते हैं, या फिर सब एक-साथ देख सकते हैं।

15 मि: “हर घड़ी यहोवा का भय मानिए।”a फरवरी 8, 1998 की सजग होइए! के पेज 27 पर परमेश्‍वर के भय को जिस तरह समझाया गया है वह भी बताइए। परमेश्‍वर का भय मानने के फायदों पर ज़ोर दीजिए।

20 मि: “साथियों का दबाव और प्रचार करने की अनमोल देन।” भाषण और इंटरव्यू। जो भाई-बहन साथियों के दबाव के बावजूद भी प्रचार काम में लगे रहे, उन्हें बताने के लिए कहिए कि वे यह कैसे कर पाए।

गीत 21 (191) और प्रार्थना।

दिसंबर 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 5 (46)

15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट। दिसंबर 25 और जनवरी 1 के लिए क्षेत्र सेवकाई के खास प्रबंध के बारे में बताइए। इस सवाल का जवाब दीजिए: क्या हम बिना किसी धार्मिक वजहों से, ऐसे त्योहारों के जश्‍न में हिस्सा ले सकते हैं जिनकी शुरूआत गैर-ईसाइयों से हुई है?—रीज़निंग किताब, पेज 178-80 देखिए।

12 मि: “सन्‌ 2001 के लिए थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल।” स्कूल ओवरसियर द्वारा भाषण। सभी को सप्ताह के बाइबल पठन को करते रहने और अपने भाग को अच्छी तरह निभाने के लिए कहिए।

18 मि: “क्या आप साहस के साथ प्रचार करते हैं?”b इस लेख में दिए गए वचनों पर श्रोताओं को टिप्पणी देने के लिए कहिए। आवर मिनिस्ट्री किताब, के पेज 86, को इस्तेमाल करते हुए बताइए कि हम ज़्यादा साहस कैसे हासिल कर सकते हैं, और प्रचार काम को ज़्यादा असरदार तरीके से कैसे कर सकते हैं।

गीत 13 (124) और प्रार्थना।

दिसंबर 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 3 (32)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचार करते वक्‍त, श्रोताओं को हाल ही में हुए कुछ अनुभव बताने के लिए कहिए। जनवरी की साहित्य पेशकश को दोहराइए।

10 मि: “सर्किट सम्मेलन का नया कार्यक्रम।” सवाल और जवाब। अगले सर्किट सम्मेलन की तारीखें बताइए और सभी को दोनों दिन उपस्थित होने का आग्रह कीजिए। सभी को उकसाइए कि वे जिन्हें बाइबल सिखा रहे हैं उनको बुलाने की खास कोशिश करें। हो सकता है कि सम्मेलन आने से कलीसिया के साथ संगति करने की उनकी इच्छा और भी बढ़ जाए।

25 मि: “द बाइबल—एक्यूरेट हिस्ट्री, रिलाएबल प्रॉफेसी विडियो से सीखना।” श्रोताओं के साथ चर्चा। सुझाव दीजिए कि किस तरह दूसरों को प्रोत्साहित करने के लिए इस विडियो को इस्तेमाल किया जा सकता है। (1999 इयरबुक, पेज 51-2) फरवरी के महीने में इस श्रंखला के दूसरे विडियो पर चर्चा करेंगे, द बाइबल—मैनकाइंड्‌स्‌ ओलडॆस्ट मॉडर्न बुक।

गीत 26 (212) और प्रार्थना।

जनवरी 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 11 (85)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। नये साल में अगर आपकी कलीसिया की मीटिंग के समय में कोई बदलाव होता है, तो सभी को उकसाइए कि वे नये समय के मुताबिक लगातार मीटिंगों में आने की कोशिश करें। हमारे साथ बाइबल सीखनेवालों और दिलचस्पी दिखानेवाले दूसरे व्यक्‍तियों को समय में किए गए ऐसे किसी भी बदलाव के बारे में जानकारी दीजिए, और मीटिंगों का नया समय दिखानेवाले हैंडबिल इस्तेमाल करना शुरू कीजिए। अगस्त महीने में पूरे देश के भाइयों ने और आपकी कलीसिया ने प्रचार काम की कैसी रिपोर्ट दी इस बारे में कलीसिया को बताइए। भाई-बहनों को याद दिलाइए कि वे दिसंबर की फील्ड सर्विस रिपोर्ट डाल दें।

10 मि: “खास सम्मेलन दिन का नया कार्यक्रम।” एक भाषण। अगर अगले खास सम्मेलन दिन की तारीख की जानकारी प्राप्त हुई है तो उसकी घोषणा कीजिए, और सभी को पूरे दिन उपस्थित होने के लिए उकसाइए।

20 मि: रिटर्न विज़िट के लिए कैसे तैयारी करें। पिता अपने परिवार के साथ चर्चा करता है कि वे अपनी सेवकाई को और भी फलदायक कैसे बना सकते हैं। दिलचस्पी दिखानेवाले लोगों के पास दोबारा जाना क्यों ज़रूरी है, यह समझाने के लिए वह बाइबल से कारण बताता है। जुलाई 1, 1999, की प्रहरीदुर्ग, पेज 22, पैराग्राफ 18, में दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करते हुए वे कुछ लोगों से मिलकर रिटर्न विज़िट करने की तैयारी करते हैं। सभी इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्होंने ऐसे लोगों से मुलाकात की है जिन्हें फिर से जाकर मिलना ज़रूरी है। परिवार का हर सदस्य बताता है कि पहली मुलाकात में क्या-क्या हुआ और बाकी सदस्य सुझाव देते हैं कि रिटर्न विज़िट में कौन-सा तरीका और कौन-सा वचन इस्तेमाल किया जा सकता है। माँग ब्रोशर में से कुछ खास जानकारी ढूँढ़ निकालते हैं जिसे इस्तेमाल करने से अच्छा नतीजा निकल सकता है। माता-पिता अपने किसी एक बच्चे को उसकी रिटर्न विज़िट में, जो वो कहनेवाला है उसकी रिहर्सल करने के लिए कहते हैं। वे आनेवाले हफ्ते में रिर्टन विज़िट के लिए खास वक्‍त अलग रखते हैं।

गीत 18 (162) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a लेख का परिचय एक मिनट से कम समय में दीजिए, और फिर सवाल-जवाब से चर्चा शुरू कीजिए।

b लेख का परिचय एक मिनट से कम समय में दीजिए, और फिर सवाल-जवाब से चर्चा शुरू कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें