सेवा सभा की तालिका
नवंबर 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 27 (221)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और नवंबर 15 की प्रहरीदुर्ग पत्रिका पेश करने के दो प्रदर्शन दिखाइए। इनमें से एक प्रदर्शन में समझाइए कि दुनिया-भर में होनेवाले हमारे काम का खर्च कैसे उठाया जाता है।—प्रहरीदुर्ग का पेज 2 या सजग होइए! का पेज 5 देखिए।
15 मि: सच्ची उपासना का समर्थन करनेवाले—पहले और आज। नवंबर 1, 2002 के प्रहरीदुर्ग, पेज 26-30 पर आधारित एक भाषण।
20 मि: “अपनी कलीसिया के पुस्तक अध्ययन ओवरसियर की मदद कीजिए।”a इसे एक प्राचीन पेश करेगा जो कलीसिया का पुस्तक अध्ययन ओवरसियर है। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्त अगर सेवा स्कूल किताब उपलब्ध है तो उसके पेज 70 से कुछ बातें बताइए। भाई-बहन, जिन खास तरीकों से पुस्तक अध्ययन के इंतज़ाम का साथ देते हैं, उसके लिए उनकी सराहना कीजिए। और जहाँ सुधार की ज़रूरत है, प्यार से उन क्षेत्रों की तरफ कलीसिया का ध्यान खींचिए।
गीत 23 (200) और प्रार्थना।
नवंबर 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 21 (191)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकांउट्स रिपोर्ट। बक्स, “पढ़ने के लिए सबसे बेहतरीन लेख!” पर चर्चा कीजिए।
10 मि: प्रश्न बक्स। इस भाषण को एक काबिल प्राचीन पेश करेगा।
25 मि: “परिवार के मुखियाओ—आध्यात्मिक कामों की एक अच्छी समय-सारणी पर चलिए।” पैराग्राफ 1-3 पर एक छोटा परिचय दीजिए, फिर उसके बाद पैराग्राफ 4-13 पर श्रोताओं के साथ चर्चा कीजिए। अगर समय इजाज़त दे, तो पैराग्राफ 7, 8, 11 और 12 पढ़े जा सकते हैं। एक-दो माता-पिताओं का इंटरव्यू भी लीजिए। आध्यात्मिक कामों का एक कार्यक्रम तैयार करने और नियमित रूप से उस पर चलने में किस बात ने परिवार की मदद की है? इसके लिए उन्हें कैसी मेहनत करनी पड़ी है? इससे उन्हें क्या फायदा हुआ है? चर्चा के आखिर में पैराग्राफ 14 से संक्षिप्त में कुछ बातें बताइए।
गीत 20 (93) और प्रार्थना।
नवंबर 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 22 (130)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि एक शादी-शुदा जोड़ा कैसे प्रचार में साथ काम करते हुए अक्टूबर-दिसंबर की (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और दिसंबर 1 की पत्रिकाएँ पेश करता है। पत्नी सजग होइए! और पति प्रहरीदुर्ग पेश करेगा।
15 मि: “यीशु के बारे में सच्चाई का ऐलान करो।”b अगर सेवा स्कूल किताब उपलब्ध है, तो उसके पेज 278 से कुछ मुद्दे बताइए। सभी को बढ़ावा दीजिए कि अगली सेवा सभा के भाग, “वह स्कूल जो हमें ज़रूरी कामों के लिए काबिल बनाता है” के लिए अपनी सेवा स्कूल किताब लेकर आएँ।
20 मि: “‘अनाथों’ में प्यार-भरी दिलचस्पी दिखाइए।” भाषण की शुरूआत में तीन मिनट के लिए बताइए कि अनाथ लड़के-लड़कियों को यहोवा किस नज़र से देखता है। यह जानकारी इंसाइट किताब, भाग 1 के पेज 816 के पैराग्राफ 1 से ली जानी चाहिए। बाकी के भाग पर सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा कीजिए। हम दूसरे किन कारगर तरीकों से उनकी मदद कर सकते हैं और उनका हौसला बढ़ा सकते हैं, समझाइए। पैराग्राफ 3 और 4 पर चर्चा करते समय चंद शब्दों में अक्टूबर 8, 1995 की सजग होइए! (अँग्रेज़ी) के पेज 8-9 से कुछ बातें बताइए।
गीत 17 (187) और प्रार्थना।
दिसंबर 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 10 (82)
8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रकाशकों को याद दिलाइए कि वे नवंबर में किए गए प्रचार की रिपोर्ट डाल दें। चंद शब्दों में बताइए कि सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब को कैसे पेश किया जा सकता है।—जून 1998 की हमारी राज्य सेवकाई का पेज 8 देखिए।
12 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
25 मि: “वह स्कूल जो हमें ज़रूरी कामों के लिए काबिल बनाता है।” श्रोताओं के साथ चर्चा। इस भाग को स्कूल ओवरसियर पेश करेगा। जनवरी से शुरू होनेवाले नए स्कूल कार्यक्रम के लिए लोगों में जोश पैदा कीजिए। अक्टूबर 2002 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में “सन् 2003 के लिए परमेश्वर की सेवा स्कूल का कार्यक्रम” दिया गया है। इसकी खासियतों की तरफ श्रोताओं का ध्यान दिलाइए। इस स्कूल में शामिल होने के लिए सेवा स्कूल किताब के पेज 282 में जो माँगें बतायी गयी हैं उनका ज़िक्र कीजिए। और जिन्होंने अभी तक इस स्कूल में अपना नाम नहीं दिया है उन्हें उकसाइए कि अगर वे काबिल हैं तो अपना नाम लिखवाएँ।
गीत 15 (127) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।