वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 12/02 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2002
  • उपशीर्षक
  • दिसंबर 9 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर 16 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर 23 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर 30 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2002
km 12/02 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

दिसंबर 9 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 18 (162)

12 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और दिसंबर 15 की प्रहरीदुर्ग पत्रिका पेश करने के दो प्रदर्शन दिखाइए।

15 मि: “राज्य के संदेश का ऐलान करो।”a पैराग्राफ 3 की चर्चा करते वक्‍त, कुछ सुझाव भी दीजिए कि हम लोगों को खुशखबरी सुनाते वक्‍त उन्हें सीधे-सीधे बाइबल से कैसे पढ़कर सुना सकते हैं।—km-HI 12/01 पेज 1, पैरा. 3.

18 मि: हरेक भले काम में अच्छे नतीजे पाइए। भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। इसे एक प्राचीन पेश करेगा। बताइए कि आपकी कलीसिया कैसे स्थापित की गयी थी, इसमें किस तरह की मेहनत शामिल थी और गुज़रे वक्‍त में कलीसिया ने क्या-क्या तरक्की की। कलीसिया की स्थापना के वक्‍त जो लोग मौजूद थे, उन्हें पहले से बताया जा सकता है कि वे कुछ अच्छे अनुभव सुनाएँ। इस बारे में सुझाव दीजिए कि भविष्य में कलीसिया और किस तरह से तरक्की कर सकती है। और कलीसिया के कामों में पूरे जोश के साथ हिस्सा लेने के लिए सभी का उत्साह बढ़ाइए।

गीत 17 (187) और प्रार्थना।

दिसंबर 16 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 8 (53)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट। दिसंबर 25 और जनवरी 1 के लिए प्रचार के खास इंतज़ामों के बारे में बताइए।

15 मि: जिनके पास अंदरूनी समझ है, वे जान पाएँगे। (दानि. 12:3, 10) एक प्रदर्शन। दिलचस्पी रखनेवाला एक व्यक्‍ति, प्रचारक से पूछता है: “मैं कैसे मान लूँ कि आपको बाइबल की शिक्षाओं की सही समझ है?” प्रचारक समझाता है कि बाइबल के एक-एक विषय को लेकर उसमें कैसे खोजबीन की जा सकती है। (w96-HI 5/15 पेज 19-20) रीज़निंग किताब के पेज 112-17 पर दिए एक-दो उदाहरणों का इस्तेमाल करके वह दिखाता है कि किस तरह हम बाइबल की आयतों की ध्यान से जाँच करने पर समझ पाए हैं कि इस धरती के लिए परमेश्‍वर का उद्देश्‍य क्या है। प्रचारक समझाता है कि इसी तरीके से खोजबीन करके कैसे बाइबल की दूसरी शिक्षाओं को भी सही-सही समझा जा सकता है। और वह उसके साथ बाइबल अध्ययन करने की पेशकश करता है।

20 मि: “वफादार बुज़ुर्ग जनों को मत भूलिए।”b अगस्त 1, 1994 की प्रहरीदुर्ग (अँग्रेज़ी) के पेज 29 पर दिए कुछ मुद्दे भी बताइए। पंद्रह मिनट की किश्‍तों में प्रचार की रिपोर्ट डालने के इंतज़ाम के बारे में भी बताइए जो बहुत बीमार या कमज़ोर लोगों के लिए किया गया है, क्योंकि वे कहीं आ-जा नहीं सकते। कुछ लोगों को यह बताने के लिए पहले से कहिए कि बुज़ुर्ग जनों के साथ मेल-जोल रखने से हमें और उनको भी कैसे फायदा होता है।

गीत 1 (13) और प्रार्थना।

दिसंबर 23 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 6 (45)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और जनवरी 1 की प्रहरीदुर्ग से पत्रिका पेश करने के प्रदर्शन दिखाइए। जनवरी 6 के सप्ताह की सेवा सभा में होनेवाली चर्चा की तैयारी करने के लिए सभी को बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है (अँग्रेज़ी) वीडियो देखने के लिए कहिए।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: “एक सही रिपोर्ट तैयार करने में क्या आप अपना भाग अदा करते हैं?”c पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्‍त आवर मिनिस्ट्री किताब के पेज 106-8 में दी गयी कुछ बातें भी बताइए।

गीत 20 (93) और प्रार्थना।

दिसंबर 30 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 26 (212)

8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे दिसंबर में किए प्रचार की रिपोर्ट डाल दें। नए साल में अगर आपकी कलीसिया की सभा के समय में कोई बदलाव होता है, तो सभी को उकसाइए कि वे नए समय के मुताबिक लगातार सभाओं में आने की कोशिश करें। जनवरी के साहित्य पेशकश के बारे में बताइए, खासकर उन किताबों के बारे में जिनका कलीसिया में स्टॉक है।

12 मि: लोगों में विश्‍वास की कमी क्यों है? श्रोताओं के साथ चर्चा। अकसर प्रचार में हमारी मुलाकात ऐसे लोगों से होती है जो परमेश्‍वर पर बहुत कम विश्‍वास रखते हैं। (2 थिस्स. 3:2) ऐसे लोगों को यहोवा के बारे में सच्चाई सिखाने से पहले यह जानने की कोशिश कीजिए कि परमेश्‍वर के बारे में उनका ऐसा नज़रिया क्यों है। रीज़निंग किताब के पेज 129-30 पर दिए चार कारणों पर चर्चा कीजिए जिनसे लोगों में विश्‍वास की कमी है। इनमें से एक-एक कारण के लिए लोगों से किस तरीके से बात करना ठीक रहेगा, इस बारे में श्रोताओं से सुझाव पूछिए। एक अनुभव बताइए कि ऐसे ही एक मामले को कैसे असरदार तरीके से निपटाया गया, या फिर अगस्त 22, 1993 की सजग होइए! (अँग्रेज़ी) के पेज 14-15 पर दिया अनुभव बताइए।

25 मि: “आम रीति-रिवाज़ और सच्ची उपासना।”d इसे एक काबिल प्राचीन पेश करेगा। दो छोटे प्रदर्शन भी कराइए। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि एक बहन, सही मौके का इस्तेमाल करके और समझ-बूझ के साथ अपने अविश्‍वासी पति को समझाती है कि वह परिवार में नामकरण या अन्‍न-प्राशन जैसे रस्मों में क्यों भाग नहीं ले सकती। दूसरे प्रदर्शन में एक सहायक सेवक अपने अविश्‍वासी माता-पिता को बताता है कि क्यों वह अंत्येष्टि के कुछ रिवाज़ या श्राद्ध से जुड़ी विधियों में हिस्सा नहीं ले सकता।

गीत 5 (46) और प्रार्थना।

जनवरी 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 9 (37)

13 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अच्छी तरह तैयार किया गया प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब पेश की जा सकती है। अपना परिचय देने के बाद प्रचारक कह सकता है, “जब यीशु मसीह का ज़िक्र आता है, तो बहुत-से लोगों के मन में यह तसवीर उभरती है कि वह या तो एक नन्हा बच्चा है या वह दर्द में तड़पता हुआ एक आदमी है जिसकी मौत होनेवाली है। उनका पूरा ध्यान सिर्फ यीशु के जन्म और उसकी मौत पर होता है। मगर धरती पर अपनी ज़िंदगी में उसने जितनी अच्छी-अच्छी बातें सिखायीं और जो-जो काम किए उन्हें अकसर अनदेखा किया जाता है। उसके कामों का असर धरती पर जीनेवाले हर इंसान पर होता है। इसलिए यह ज़रूरी है कि हम उन अद्‌भुत कामों के बारे में ज़्यादा-से-ज़्यादा जानकारी हासिल करें जो उसने हमारी खातिर किए।” यूहन्‍ना 17:3 पढ़िए। सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब की प्रस्तावना का पहला पेज खोलकर उसका चौथा पैराग्राफ पढ़िए। अगर सामनेवाला सच्ची दिलचस्पी दिखाता है, तो प्रचारक कह सकता है: “मैं आपको इस किताब की एक कॉपी देना चाहूँगा और मुझे यकीन है कि आपको यह पढ़कर ज़रूर अच्छा लगेगा। आप चाहें तो इसे रख सकते हैं।” सभी को बढ़ावा दीजिए कि घर-घर के प्रचार में या किसी और मौके पर गवाही देते वक्‍त दिलचस्पी दिखानेवालों को सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब पेश करें।

15 मि: खून के बारे में परमेश्‍वर के नियम को मानने के लिए मदद। एक काबिल प्राचीन का भाषण, जो ब्राँच ऑफिस से मिली आउटलाइन पर आधारित होगा। सेक्रेटरी के पास ये चीज़ें काफी मात्रा में होनी चाहिए: एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड, आइडेंटिटी कार्ड। ये कार्ड बपतिस्मा-प्राप्त प्रचारकों को आज शाम की सभा के बाद दिए जाएँगे, मगर इन्हें आज ही नहीं भरना है। अगले पुस्तक अध्ययन में ही इन कार्डों पर गवाहों के सामने हस्ताक्षर करें और तारीख डालें। अगर कुछ मदद की ज़रूरत हो, तो आप पुस्तक अध्ययन ओवरसियर से मदद माँग सकते हैं। [माता-पिताओं को आइडेंटिटी कार्ड दिए जाने चाहिए ताकि वे अपने बच्चों के लिए इस्तेमाल कर सकें।] जो भाई-बहन, गवाह के तौर पर किसी के कार्ड पर हस्ताक्षर करते हैं, उन्हें पहले खुद उस प्रचारक को कार्ड पर हस्ताक्षर करते देखना चाहिए। बपतिस्मा-रहित प्रचारक चाहें तो अपने और अपने बच्चों के लिए खुद एक डाइरॆक्टिव बना सकते हैं, जिसमें वे अपने हालात और विश्‍वासों के मुताबिक इस कार्ड के जैसी ही भाषा इस्तेमाल कर सकते हैं।

17 मि: “बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है, यह वीडियो आपको ज़रूर देखना चाहिए।” यह भाग एक काबिल प्राचीन पेश करेगा। पेज 7 के बक्स में बगैर खून इलाज के वीडियो के बारे में दिए सवालों पर श्रोताओं के साथ सीधे चर्चा शुरू कर दीजिए। उसके बाद बक्स में से आखिरी पैराग्राफ पढ़िए।

गीत 2 (15) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें