वापसी भेंट करने से बाइबल अध्ययन मिलते हैं
1. वापसी भेंट करना क्यों बेहद ज़रूरी है?
यीशु ने अपने चेलों को सिर्फ प्रचार करने की नहीं बल्कि लोगों को ‘चेला बनाने और सिखाने’ की भी आज्ञा दी। (मत्ती 28:19, 20) एक प्रचारक तो प्रचार करता है, मगर एक शिक्षक उससे भी ज़्यादा करता है। वह सिखाता है, समझाता और सबूत पेश करता है। लोगों को सिखाने का एक तरीका है बाइबल अध्ययन शुरू करने के लक्ष्य से दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट करना।
2. हमें किसके पास दोबारा जाना चाहिए?
2 आप किसके पास वापसी भेंट करते हैं? ध्यान रहे कि जिन्होंने साहित्य लिया है या सुसमाचार में थोड़ी-बहुत दिलचस्पी दिखायी है उनके पास दोबारा ज़रूर जाएँ। अगर आप सार्वजनिक जगह पर किसी को साक्षी देते हैं तो उसका पता और टेलीफोन नंबर लेने की कोशिश कीजिए ताकि आप उसकी दिलचस्पी को बढ़ा सकें। बाइबल अध्ययन शुरू करने की पूरी उम्मीद रखिए। ऐसे लोगों को ढूँढ़ना जारी रखिए जो बाइबल अध्ययन स्वीकार करेंगे और मुमकिन है कि आपको ऐसे लोग ज़रूर मिलेंगे।—मत्ती 10:11.
3, 4. असरदार तरीके से वापसी भेंट करने में क्या-क्या शामिल है?
3 सच्ची दिलचस्पी दिखाइए: पहली मुलाकात से ही असरदार तरीके से वापसी भेंट करने की तैयारी कीजिए। सफल प्रचारक इस बात का ध्यान रखते हैं कि घर-मालिक को किस बात में दिलचस्पी है और फिर वे उसी के आधार पर चर्चा को आगे बढ़ाते हैं। कुछ लोग अगली भेंट तक घर-मालिक की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए बातचीत के आखिर में एक सवाल करना फायदेमंद पाते हैं। अगर लोगों में हमें सच्ची दिलचस्पी है तो हम उनके घर से चले आने के बाद भी उनके बारे में सोचते रहेंगे और बिना देर किए दोबारा उनसे मिलने जाएँगे। अच्छा होगा अगर हम पहली मुलाकात के एक या दो दिन बाद उनसे दोबारा मिलें क्योंकि तब तक उनकी दिलचस्पी बरकरार रहेगी।
4 जब आप वापसी भेंट करते हैं तो पिछली मुलाकात में की गयी बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश कीजिए। लक्ष्य रखिए कि आप हर वापसी भेंट में बाइबल से कम-से-कम एक उत्साह बढ़ानेवाली बात घर-मालिक को बताएँगे। उसकी बात सुनने के लिए तैयार रहिए। उसे अच्छी तरह जानने की कोशिश कीजिए। इसके बाद की मुलाकातों में आप उसे परमेश्वर के वचन से उन सच्चाइयों के बारे में बताइए जिनका सीधा ताल्लुक उसकी चिंताओं से है।
5. बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए कौन-सा आसान तरीका अपनाया जा सकता है?
5 बाइबल अध्ययन शुरू करने की ताक में रहिए: बाइबल अध्ययन शुरू करने के मकसद से वापसी भेंट कीजिए। ऐसा कैसे किया जा सकता है? घर-मालिक से कहिए कि आप एक दिलचस्प मुद्दा बताना चाहते हैं और ज्ञान किताब या माँग ब्रोशर के जिस पैराग्राफ से आपको लगता है कि उसकी दिलचस्पी जागेगी, वह पैराग्राफ उसे दिखाइए। पैराग्राफ पढ़िए, सवाल पर गौर कीजिए और पैराग्राफ में दी गयीं एक या दो आयतें बाइबल से पढ़िए और चर्चा कीजिए। यह दरवाज़े पर खड़े-खड़े पाँच-दस मिनट में किया जा सकता है। अगला सवाल पूछकर अध्ययन खत्म कीजिए और अगली बार चर्चा जारी रखने का इंतज़ाम कीजिए।
6. हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम वापसी भेंट की अहमियत को समझते हैं?
6 प्रचार में जितने भी लोग दिलचस्पी दिखाते हैं, उन सबकी दिलचस्पी बढ़ाना हमारी सेवा का अहम पहलू है। इसके लिए हर हफ्ते वापसी भेंट करने के लिए वक्त अलग रखिए। ऐसा करने से आपको अपनी सेवा में सफलता और सच्ची खुशी मिलेगी।