सेवा सभा की तालिका
मई 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करके दो अलग-अलग प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल-जून की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और मई 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती है। हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए, फिर चाहे एक ही पत्रिका के बारे में बताया जाए। साथ ही घर-मालिक से दान के इंतज़ाम के बारे में भी कहिए।
20 मि: माता-पिता—अपने बच्चों को उन्नति करने में मदद दीजिए। एक भाषण जिसमें सेवा स्कूल किताब के पेज 9-12 और 21-38 में से कुछ खास बातों पर चर्चा की जाएगी। माता-पिताओं को उकसाइए कि वे इसमें से कुछ जानकारी पारिवारिक अध्ययन में इस्तेमाल करें और उनका यह लक्ष्य होना चाहिए कि वे अपने बच्चों को क्षेत्र सेवा में उन्नति करने की ट्रेनिंग दें। ऐसे खास मुद्दों पर ध्यान खींचने की कोशिश कीजिए जो छोटे बच्चों को हुनरमंद बनने के लिए मददगार हो सकते हैं।
15 मि: “हमें सुसमाचार सौंपा गया है।”a पहले से ही एक या दो प्रकाशकों को संक्षिप्त में बताने के लिए कहिए कि कैसे उन्होंने अपने हालात में फेरबदल किए हैं ताकि वे प्रचार में और ज़्यादा हिस्सा ले सकें।
गीत 5 (46) और प्रार्थना।
मई 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकांउट्स रिपोर्ट।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: “हर मौके पर गवाही देने के ज़रिए यहोवा की स्तुति कीजिए।” भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्त श्रोताओं से पूछिए कि इन परिस्थितियों में लोगों के साथ बाइबल के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए क्या कहा जा सकता है: (1) बाज़ार में खरीदारी करते वक्त, (2) बस, ट्रेन आदि में सफर करते वक्त, (3) पड़ोसी को उसके अपने बगीचे में काम करते वक्त, (4) नौकरी की जगह पर संगी कर्मचारी के साथ, (5) क्लास में साथ पढ़नेवाले विद्यार्थी के साथ। अपनी कलीसिया में किसी प्रचारक को पहले से तैयारी करने को कहिए कि वह अपना अनुभव बताए कि उसे इस तरह से गवाही देने में कैसे कामयाबी मिली।
गीत 16 (143) और प्रार्थना।
मई 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 22 (130)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। सभी को मई की क्षेत्र सेवा रिपोर्ट डालने की याद दिलाइए। पेज 4 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके, अप्रैल-जून की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और जून 1 की प्रहरीदुर्ग पत्रिका पेश करने के दो अलग-अलग प्रदर्शन दिखाइए। हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए, फिर चाहे एक ही पत्रिका के बारे में बताया जाए। दोनों में से एक प्रदर्शन के आखिर में क्या आप बाइबल के बारे में और जानना चाहते हैं? यह ट्रेक्ट उस घर मालिक को दीजिए जिसने पत्रिका नहीं ली है।
10 मि: प्रश्न बक्स। एक भाषण। फरवरी 2001 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 6, पैराग्राफ 12-15 में टेलिफोन पर प्रस्तुतियों के लिए दिए गए कुछ सुझावों को संक्षिप्त में दोहराइए, या दूसरे सुझावों को जो आपके क्षेत्र में कारगर साबित हुए हैं।
25 मि: “परमेश्वर का वचन सत्य है।”b दिए गए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। श्रोताओं से पूछिए कि जब प्रचारक ने बाइबल से उनके सवालों के जवाब दिए तो उन्हें सच्चाई सीखने में कैसे मदद मिली। पैराग्राफ 4 पर चर्चा के दौरान, एक काबिल प्रचारक एक प्रदर्शन में दिखाएगा कि वह पहली ही मुलाकात में बाइबल को कैसे इस्तेमाल करता है। “परमेश्वर के वचन को ठीक रीति से काम में लाइए” लेख में बताए कुछ सुझावों का इस्तेमाल करेगा।—km-HI 12/01 पेज 1 पैरा. 3-4.
गीत 6 (45) और प्रार्थना।
जून 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। माँग ब्रोशर और ज्ञान किताब को पेश करने के लिए, जनवरी 2002 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में से एक या दो सुझाव बताइए।
20 मि: आदरणीय विवाह—एक ईश्वरीय माँग। भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। कई देशों में स्त्री-पुरुषों का कानून की नज़र में बिना विवाह किए साथ रहना आम हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि व्यावहारिक तौर पर इसके कई फायदे हैं। विवाह की शुरूआत परमेश्वर ने की है यह बताते हुए बाइबल के नज़रिए पर ज़ोर दीजिए। (rs पेज 248- 9) शादी के बिना पति-पत्नी की तरह रहना, व्यभिचार है। (fy-HI पेज 17) कई लोगों की धारणाओं के विपरीत, इस बारे में की गयी खोज के मुताबिक, शादी से पहले साथ रहने से शादी के बाद इस बंधन के टूटने की गुंजाइश बढ़ जाती है। (g02-HI 4/8 पेज 28; g92 9/8 पेज 28; g91 5/8 पेज 28) मसीही यहोवा के स्तरों का आदर करते हैं। ऐसा करके उन्हें खुद को भी फायदा होता है।—यशा. 48:17, 18.
15 मि: आपको कैसे फायदा हो रहा है? श्रोताओं के साथ चर्चा जिसे स्कूल ओवरसियर पेश करेगा। जनवरी से परमेश्वर की सेवा स्कूल में एक नए इंतज़ाम की शुरूआत की गई थी। स्कूल की कुछ नयी खासियतों को संक्षिप्त में बताइए। अभी तक आपको जो फायदे हुए हैं वे बताइए। क्या और भी विद्यार्थियों ने इस स्कूल में अपने नाम दिए हैं? क्या भाई-बहन भाग लेने के लिए खुशी-खुशी अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हैं? सलाह देने के नए प्रबंध से विद्यार्थियों को कैसे फायदा पहुँच रहा है? श्रोताओं से पूछिए कि अब तक उन्हें निजी तौर पर कैसे फायदा पहुँचा है और यह नया कार्यक्रम उन्हें भविष्य में कैसे मदद करेगा।
गीत 9 (37) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।