सामूहिक तौर पर गवाही देने से खुशी मिलती है
यीशु ने अपने 70 चेलों को प्रचार के लिए भेजने से पहले, उन्हें निर्देश दिए कि उन्हें लोगों से क्या कहना है, दो-दो के जोड़े में उन्हें बाँटा, और फिर बताया कि उन्हें किस इलाके में काम करना है। इस तरह से काम करने से चेलों को बेहद खुशी मिली। (लूका 10:1-17) उसी तरह आज सामूहिक तौर पर गवाही देने के इंतज़ाम से परमेश्वर के लोगों को प्रचार काम में काबिल बनने, संगठित होने और इसे और भी जोश से करने में मदद मिलती है।
2 प्राचीन अगुवाई करते हैं: प्राचीन सभी को प्रचार में नियमित तौर पर हिस्सा लेने में बहुत मदद देते हैं। सोमवार से शुक्रवार के दौरान होनेवाले प्रचार काम का इंतज़ाम करने में सर्विस ओवरसियर अगुवाई करता है। हर पुस्तक अध्ययन ओवरसियर अपने समूह के प्रचार काम को संगठित करने के लिए ज़िम्मेदार है, खासतौर पर शनिवार-रविवार को। और कभी-कभी जब पूरी कलीसिया एक-साथ क्षेत्र-सेवा के लिए इकट्ठी होती है, जैसे प्रहरीदुर्ग अध्ययन के बाद, तब हर पुस्तक अध्ययन ओवरसियर को अपने समूह के सदस्यों के लिए प्रचार करने के इंतज़ाम करने चाहिए।
3 “सभ्यता और क्रमानुसार”: जिस भाई को क्षेत्र-सेवा की सभा चलाने के लिए कहा जाता है उसे यह सभा समय पर शुरू करनी चाहिए और 10-15 मिनट में ही खत्म करनी चाहिए। उसे प्रार्थना से सभा खत्म करने से पहले ही भाई-बहनों को समूहों में बाँटना और उन्हें टेरिट्री बता देनी चाहिए (अगर ऊपर बताए अनुसार यह काम करने के लिए पुस्तक अध्ययन ओवरसियर नहीं है)। ऐसा करने से टेरिट्री में प्रचारकों की भीड़ नहीं लगेगी, क्योंकि इससे न सिर्फ हमारे काम की गरिमा कम हो सकती है बल्कि ऐसे लोगों को हमारा विरोध करते देर नहीं लगेगी जो हमारे काम को पसंद नहीं करते। ऊपर बतायी हिदायत पौलुस की इस सलाह के मुताबिक भी है: “सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएं।” (1 कुरि. 14:40) इन सभाओं में हाज़िर होनेवाले सभी को चाहिए कि वे इस इंतज़ाम को सफल बनाने के लिए समय पर पहुँचें, अगुवाई करनेवालों को पूरा सहयोग दें और जैसे ही समूहों को बाँट दिया जाता है जल्द-से-जल्द टेरिट्री में प्रचार के लिए निकल जाएँ।
4 एकता की डोरी में: सामूहिक गवाही से हमें कलीसिया के दूसरे सदस्यों को जानने का बेहतरीन मौका मिलता है। अगर आप किसी के साथ प्रचार करने के लिए पहले से तय कर लेते हैं तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है, मगर पहले से ऐसे इंतज़ाम किए बगैर क्षेत्र-सेवा की सभा में हाज़िर होना भी बहुत फायदेमंद हो सकता है। हमें शायद ऐसे प्रचारक के साथ काम करने के लिए कहा जाए जिसे हम ज़्यादा न जानते हों और इससे हमें अपना प्यार ज़ाहिर करने में “हृदय खोल” देने का मौका मिलेगा।—2 कुरि. 6:11-13.
5 सामूहिक गवाही से हमारा उत्साह बढ़ता है और ‘सत्य के पक्ष में रहनेवाले सहकर्मियों’ के तौर पर हम एक-दूसरे के और भी करीब आते हैं। (3 यूह. 8) आइए हम सभी इस इंतज़ाम में पूरा-पूरा हिस्सा लें!