वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 7/03 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2003
  • उपशीर्षक
  • जुलाई 14 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जुलाई 21 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जुलाई 28 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त 4 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2003
km 7/03 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

नोट: हमारी राज्य सेवकाई में हमेशा की तरह अधिवेशन के महीनों में भी, हर हफ्ते की सेवा सभा का कार्यक्रम दिया जाएगा। कलीसियाएँ, सेवा सभा के कार्यक्रम में ज़रूरी फेरबदल कर सकती हैं ताकि वे “परमेश्‍वर की महिमा करो” ज़िला अधिवेशन में हाज़िर हो सकें। अधिवेशन से पहले के हफ्ते की सेवा सभा में, हो सके तो 15 मिनट के लिए इस महीने के इंसर्ट से कुछ ऐसी सलाह दोबारा बताइए जिन्हें आपकी कलीसिया को लागू करना है। जनवरी महीने में, एक पूरी सेवा सभा में, अधिवेशन के कार्यक्रम की खास बातों पर चर्चा होगी। उस चर्चा में हिस्सा लेने के लिए ज़रूरी है कि हम सभी, अधिवेशन का कार्यक्रम सुनते वक्‍त ज़रूरी मुद्दों को नोट कर लें, और उन खास मुद्दों को भी लिख लें जिन पर हम अपनी निजी ज़िंदगी में और प्रचार में अमल करना चाहेंगे। तब हम सेवा सभा की चर्चा में यह बताकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा पाएँगे कि अधिवेशन के बाद, हमने उन सुझावों पर कैसे अमल किया है।

जुलाई 14 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 4 (43)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करके ऐसे दो प्रदर्शन दिखाइए जो बिलकुल सच्चे लगें। पहले में जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और दूसरे में जुलाई 15 की प्रहरीदुर्ग को अपनी कलीसिया की टेरिट्री में पेश करना दिखाइए। हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए, इसके बावजूद कि एक ही पत्रिका के बारे में बताया जाएगा।

15 मि: “परमेश्‍वर की स्तुति करने के लिए एक-साथ इकट्ठा होना।”a लेख में दिए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। पहले दिन के सुबह के कार्यक्रम से लेकर तीसरे दिन के दोपहर के कार्यक्रम तक, यानी हर सेशन में हाज़िर रहने के लिए सभी को उकसाइए। ज़ोर देकर बताइए कि हमें न सिर्फ कार्यक्रम को सुनना चाहिए बल्कि हम जो सीखते हैं, उसे अमल में भी लाना ज़रूरी है। इस तालिका की शुरूआत में दिए नोट की तरफ भी ध्यान दिलाइए, जिसमें बताया गया है कि जनवरी की एक सेवा-सभा में ज़िला अधिवेशन की खास बातों पर दोबारा विचार किया जाएगा। सभी को नोट्‌स लेने का बढ़ावा दीजिए।

20 मि: “परमेश्‍वर की दया के लिए आभार।”b पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्‍त अक्टूबर 1998 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8 के मुताबिक मैगज़ीन रूट शुरू करने के लिए कुछ सुझाव दीजिए। एक-दो काबिल प्रचारकों से पूछिए कि उन्हें बाइबल अध्ययन शुरू करने में कौन-सा तरीका असरदार लगा। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे एक बाइबल अध्ययन शुरू करने और उसे जारी रखने का लक्ष्य रखें।—om पेज 91.

गीत 8 (53) और प्रार्थना।

जुलाई 21 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 28 (224)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकांउट्‌स रिपोर्ट।

15 मि: “भले काम करने में नमूना पेश कीजिए।”c दिए हुए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। ज़ोर देकर बताइए कि ठहरने के लिए हमारी खातिर जो अच्छे इंतज़ाम किए गए हैं, उनके मुताबिक ही काम करें। सभी को इस बात की गंभीरता समझने में मदद दीजिए कि पूरे अधिवेशन के दौरान साफ-सफाई का ध्यान रखना क्यों ज़रूरी है। समझाइए कि हरेक का चालचलन अच्छा होना क्यों ज़रूरी है।

20 मि: निडरता से प्रचार करने की उनकी मिसाल पर चलिए। परमेश्‍वर की उपासना करें किताब के पेज 170-1 से श्रोताओं के साथ चर्चा। श्रोताओं को पैराग्राफ 7 में दिए सवालों का जवाब देने और दी गयी आयतों को भी अपने जवाब में शामिल करने के लिए कहिए। कुछ चुनिंदा आयतें पढ़वाइए। इन वृत्तांतों को पढ़ने से हमें जो सबक मिलते हैं उनके बारे में बताइए और समझाइए कि कैसे ये वृत्तांत प्रचार करने की अपनी ज़िम्मेदारी को सही नज़रिए से देखने में हमारी मदद करते हैं।

गीत 12 (113) और प्रार्थना।

जुलाई 28 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 6 (45)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को जुलाई की क्षेत्र सेवा रिपोर्ट डालने की याद दिलाइए। पेज 8 पर दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करके दो अलग-अलग प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और अगस्त 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती हैं। हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए, इसके बावजूद कि एक ही पत्रिका के बारे में बताया जाएगा। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि प्रचारक घर-घर की सेवा में नहीं बल्कि किसी और मौके पर गवाही दे रहा है।

15 मि: “सलीकेदार पहनावा परमेश्‍वर के लिए श्रद्धा दिखाता है।”d इसे एक प्राचीन को पेश करना चाहिए। दिए गए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। हर पैराग्राफ को ऐसे भाई से पढ़वाइए जो अच्छी पढ़ाई करता हो।

20 मि: “सामूहिक तौर पर गवाही देने से खुशी मिलती है।”e पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्‍त सितंबर 2001 की हमारी राज्य सेवकाई के प्रश्‍न बक्स में दिए कुछ बातें बताइए। कलीसिया के एक पुस्तक अध्ययन ओवरसियर का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए। पूछिए कि उसने अपने समूह के लिए क्षेत्र सेवा के क्या इंतज़ाम किए हैं और समूह को एक साथ प्रचार करने से क्या फायदे मिल रहे हैं।

गीत 23 (200) और प्रार्थना।

अगस्त 4 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 20 (93)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। बताइए कि इस महीने कौन-से साहित्य दिए जाएँगे। चंद शब्दों में गवाही देने के एक या दो तरीकों का प्रदर्शन दिखाइए।

20 मि: “एक से ज़्यादा भाषा बोलनेवाले इलाके में साहित्य देना।”f दिए गए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्‍त, एक प्रदर्शन दिखाइए कि आपके इलाके में बोली जानेवाली किसी दूसरी भाषा में सरल तरीके से कैसे गवाही दी जा सकती है जिसे बोलनेवाली कोई कलीसिया आपके इलाके में नहीं है।

15 मि: “अपंग—फिर भी कामयाब।”g अपंग भाई-बहनों की दूसरे कैसे मदद कर सकते हैं, इसके लिए अगस्त 22, 1990 की सजग होइए! (अँग्रेज़ी) के पेज 22-3 पर “क्या किया जा सकता है?” उपशीर्षक के तहत दी गयी जानकारी के मुताबिक कुछ मुद्दे बताइए।

गीत 16 (143) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

f एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

g एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें