अप्रैल की सेवा रिपोर्ट
औ. औ. औ. औ.
संख्या: घंटे पत्रि. वा.भें. बा.अध्य.
स्पे. पाय. 4 137.8 17.5 36.5 4.0
पाय. 836 62.5 20.3 25.3 4.2
ऑक्ज़.पाय. 2,612 51.8 16.7 11.5 1.6
प्रका. 19,526 8.3 3.0 2.6 0.5
कुल 22,978 बपतिस्मा प्राप्त: 144
यह देखकर हमारा हौसला कितना बढ़ता है कि अप्रैल महीने में कुल 22,978 प्रचारकों ने अपनी सेवा की रिपोर्ट दी। इससे ज़ाहिर होता है कि पिछले साल के औसत से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। रेग्युलर और ऑक्ज़लरी पायनियरों की कुल गिनती 3,448 है। इसके अलावा, सेवा में 3,50,760 घंटे बिताए गए थे। इतना ही नहीं, इस सेवा साल की वापसी भेंटों की सबसे ज़्यादा संख्या 1,01,530 है, और 17,036 बाइबल अध्ययन हैं जो अब तक की सबसे ज़्यादा संख्या है। वाकई यह सब देखकर बड़ी खुशी होती है। उम्मीद करते हैं कि एहसान से भरा हमारा दिल हमें यहोवा की ‘ढेर की ढेर’ स्तुति करने के लिए उभारेगा।—2 इति. 31:6-8.