वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 8/03 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2003
  • उपशीर्षक
  • अगस्त 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • सितंबर 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2003
km 8/03 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

अगस्त 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 28 (224)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके, दो अलग-अलग प्रदर्शनों में दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और अगस्त 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती है। हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए, फिर चाहे एक ही पत्रिका के बारे में क्यों न बताया जाए। इनमें से एक प्रदर्शन में दिखाइए कि जब कोई बातचीत रोकने के लिए कहता है कि “मैं व्यस्त हूँ,” तो इस रुकावट को कैसे पार किया जा सकता है।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें पुस्तिका के पेज 11-12 देखिए।

15 मि: “भलाई करने में यहोवा जैसे बनिए।”a श्रोताओं को संक्षिप्त में उनके अनुभव पूछिए कि भलाई के काम करने से कैसे उनको गवाही देने के मौके मिले हैं। कलीसिया के भाई-बहनों ने जिस तरह एक-दूसरे की मदद करने के लिए मेहनत की है, उसकी तारीफ कीजिए।

20 मि: “पायनियर सेवा की आशीषें।”b दिए गए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। एक या दो पायनियरों से पूछिए कि पायनियर सेवा करने से उन्हें क्या-क्या आशीषें मिली हैं। बताइए कि अगर कोई पायनियर सेवा करना चाहता है, तो वह सेकेट्री से अरज़ी ले सकता है।

गीत 22 (130) और प्रार्थना।

अगस्त 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 10 (82)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट। “संतोष से भरी ज़िंदगी—कैसे हासिल की जा सकती है इसे पेश करने के कुछ सुझाव,” बक्स पर विचार कीजिए। किसी एक सुझाव पर काबिल प्रचारक से प्रदर्शन करवाइए।

17 मि: “काम जिससे ताज़गी मिलती है।”c पहले से दो-तीन प्रचारकों से पूछिए कि मसीही सेवा से उन्हें कैसे ताज़गी मिलती है।

18 मि: “आइए अपनी उपासना की जगह को अच्छी हालत में रखें।”d (पैराग्राफ 1-5) दिए गए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। पैराग्राफ 3 और 4 पर चर्चा करते वक्‍त, अपने किंगडम हॉल की सफाई के लिए किए गए इंतज़ाम को दोहराइए। जो भी मामले में ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है, उसके बारे में बताइए। सच्ची उपासना की जगह को अच्छी हालत में रखने में कलीसिया ने जो प्रयास किए हैं, उसके लिए उसकी सराहना कीजिए।

गीत 23 (200) और प्रार्थना।

अगस्त 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 5 (46)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए गए सुझावों का इस्तेमाल करके, दो अलग-अलग प्रदर्शनों में दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और सितंबर 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती है। हर प्रदर्शन में दोनों पत्रिकाओं को एक-साथ पेश किया जाना चाहिए, फिर चाहे एक ही पत्रिका के बारे में क्यों न बताया जाए। हर प्रदर्शन में दिखाइए कि पत्रिका दिन में हिस्सा लेने से पहले माता या पिता अपने किशोर बेटा या बेटी के साथ पत्रिका पेश करने का अभ्यास कर रहे हैं। हर प्रदर्शन को करने से पहले वे संक्षिप्त में दिए गए सुझावों को दोहराते हैं।

15 मि: जवान लोग यहोवा की स्तुति कर रहे हैं! भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा और कुछ इंटरव्यू। सभाओं में, जवान लोगों के अपने शब्दों में अच्छी तरह तैयार किए जवाब सुनकर हमें बहुत अच्छा लगता है। उनकी मेहनत और परमेश्‍वर की सेवा स्कूल में तरक्की देखना सचमुच खुशी की बात है। जब वे प्रचार में बढ़िया तरीके से गवाही देते हैं, तो वे अपने सच्चे विश्‍वास का सबूत देते हैं। उनके ईश्‍वरीय चालचलन से परमेश्‍वर की महिमा होती है। (yb88 पेज 53-4) उनकी आध्यात्मिक तरक्की, भविष्य में मिलनेवाली ज़िम्मेदारियों के लिए एक पक्की नींव डालती है। दो या तीन मसीही जवानों का, चंद शब्दों में इंटरव्यू लीजिए जो नियमित तौर पर कलीसिया के कामों में खुशी-खुशी हिस्सा लेते हैं। यहोवा की स्तुति करने के लिए कलीसिया के जवान जो मेहनत करते हैं, उसके लिए उन्हें दिल से शाबाशी दीजिए।

20 मि: प्रचार करने के लिए हिम्मत जुटाना। (1 थिस्स. 2:2) भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। बताइए कि बहुत-से लोग दूसरों को राज्य का संदेश देने से क्यों झिझकते हैं। ऐसा उन लोगों के साथ भी होता है जो बहुत सालों से प्रचार करते आए हैं। दिसंबर 1, 1999, प्रहरीदुर्ग, पेज 25; दिसंबर 15, 1999, प्रहरीदुर्ग, पेज 25; और अप्रैल 1, 1996, प्रहरीदुर्ग, पेज 31 से कुछ अनुभव बताइए। श्रोताओं से पूछिए कि जब खुशखबरी सुनाने के किसी मौके पर उन्हें डर लगा, तो उन्होंने कैसे हिम्मत जुटायी। आखिर में, दिसंबर 15, 1999, प्रहरीदुर्ग, पेज 23-4 के मुताबिक सभी को परमेश्‍वर से ताकत पाने का बढ़ावा दीजिए।

गीत 9 (37) और प्रार्थना।

सितंबर 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 6 (45)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को अगस्त की क्षेत्र सेवा रिपोर्ट डालने की याद दिलाइए। सितंबर में पेश किए जानेवाले साहित्य के बारे में बताइए। एक या दो प्रचारकों को पहले से ही उत्साह बढ़ानेवाले अनुभव बताने को कहिए जो उन्हें असेंबली के दौरान, छुट्टियों में और गर्मियों के महीनों में दूसरे मौके पर गवाही देने से हासिल हुए हैं।

15 मि: क्या आप दोबारा मिलने के अपने वादों को पूरा करते हैं? सितंबर 15, 1999, प्रहरीदुर्ग, पेज 10-11 पर दिए उपशीर्षक “वादे निभाने के और भी मौके” के आधार पर भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। प्रचार में जब हम दिलचस्पी दिखानेवाले लोगों से मिलते हैं, तो आम तौर पर हम उनसे दोबारा मिलकर चर्चा जारी रखने का इंतज़ाम करते हैं। तब क्या हम अपने वादे के पक्के रहते हैं? बाइबल के उन सिद्धांतों पर दोबारा विचार कीजिए जिनसे हमें अपने वादों को पूरा करने की प्रेरणा मिलती है। श्रोताओं को अपने अनुभव बताने को कहिए कि तुरंत वापसी भेंट करने पर उन्हें कैसे प्रतिफल मिले।

20 मि: “आइए अपनी उपासना की जगह को अच्छी हालत में रखें।”e (पैराग्राफ 6-11) दिए गए सवालों का इस्तेमाल कीजिए। पेज 5 पर दिए बक्स के मुद्दे बताते हुए किंगडम हॉल की अच्छी तरह से देख-रेख करने की अहमियत पर ज़ोर दीजिए। साथ ही, अपने किंगडम हॉल की हालत के बारे में एक संक्षिप्त रिपोर्ट पेश कीजिए और अगर मरम्मत या कोई और सुधार करने की योजना बनायी हो, तो उसके बारे में भी बताइए।

गीत 20 (93) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें