खून से परे रहने में हमारी मदद करनेवाले इंतज़ाम
जिन बपतिस्मा-शुदा प्रचारकों ने बिना छपाई की तारीखवाला या 3/99 तारीख दिखानेवाला एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड या आइडैंटिटी कार्ड पहले से भर रखा है उन्हें इस साल नया कार्ड भरने की ज़रूरत नहीं होगी। दिसंबर 29 के सप्ताह की सेवा सभा के लिए सेक्रेटरी को यह इंतज़ाम करना चाहिए कि बपतिस्मा पाए नए लोगों, उनके बच्चों और जिन्हें पुराने कार्ड बदलने की ज़रूरत है उनके लिए ये कार्ड काफी मात्रा में हों। अगस्त महीने में फॉर्मों की सालाना सप्लाई के साथ सभी कलीसियाओं को ये कार्ड भी भेजे गए हैं। अगर कलीसिया के पास काफी मात्रा में कार्ड नहीं हैं तो सेक्रेटरी पास की कलीसियाओं से पता कर सकते हैं या फिर अगले लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म में ज़्यादा कार्ड भेजने की गुज़ारिश कर सकते हैं।
कार्ड को अपने घर पर सही-सही भरना चाहिए मगर इन पर हस्ताक्षर नहीं करने चाहिए। अगले पुस्तक अध्ययन में ही इन कार्डों पर गवाहों के सामने हस्ताक्षर करें और तारीख डालें। अगर कुछ मदद की ज़रूरत हो, तो आप पुस्तक अध्ययन ओवरसियर से पूछ सकते हैं। जो भाई-बहन, गवाह के तौर पर किसी के कार्ड पर हस्ताक्षर करते हैं, उन्हें पहले खुद उस प्रचारक को कार्ड पर हस्ताक्षर करते देखना चाहिए।
बपतिस्मा-रहित प्रचारक चाहें तो अपने और अपने बच्चों के लिए खुद डाइरॆक्टिव बना सकते हैं, जिनमें वे अपने हालात और विश्वासों के मुताबिक एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड और आइडैंटिटी कार्ड के जैसी ही भाषा इस्तेमाल कर सकते हैं।