घोषणाएँ
◼ जून के लिए साहित्य पेशकश: महान शिक्षक से सीखिए (अँग्रेज़ी)। अगर कोई कहता है कि उसके बच्चे नहीं हैं, तो उसे माँग ब्रोशर पेश कीजिए। ब्रोशर देते वक्त, बाइबल अध्ययन शुरू करने की खास कोशिश कीजिए। जुलाई और अगस्त: नीचे बताए 32-पेज के ब्रोशरों में से कोई भी दिया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिए!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” परमेश्वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी), मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। सितंबर: क्या एक सिरजनहार है जो आपकी परवाह करता है? (अँग्रेज़ी) इस किताब के बदले आप यह किताब भी दे सकते हैं: जीवन—इसकी शुरूआत कैसे हुई? विकास से या सृष्टि से? (अँग्रेज़ी)
◼ किंगडम हॉल की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए हॉल से निकलनेवाले आखिरी व्यक्ति को दरवाज़े पर ताला लगाना चाहिए और सुरक्षा के बाकी एहतियाती कदम उठाने चाहिए। अगर वह यह सब नहीं कर सकता, तो उसे किसी और को बुलाना चाहिए जो ये काम कर सकता है, और उसके आने तक हॉल में ही इंतज़ार करना चाहिए। जिन ज़िम्मेदार प्रचारकों को हॉल की चाबियाँ सौंपी जाती हैं, उनके नामों की ताज़ा सूची प्राचीनों के पास होनी चाहिए।
◼ सितंबर की हमारी राज्य सेवकाई में यहोवा के अधिकार का आदर कीजिए (अँग्रेज़ी) वीडियो पर चर्चा करने का कार्यक्रम दिया जाएगा। जिन कलीसियाओं के पास अब तक अपनी लाइब्रेरी के लिए इसकी कॉपी नहीं है, वे साहित्य का अगला ऑर्डर भेजते वक्त इसके लिए ऑर्डर भेज सकती हैं।
◼ एम.पी. 3 पर उपलब्ध कॉम्पैक्ट डिस्क:
किंगडम मेलोडीज़, भाग 1-9—एक सी.डी.
सिंग प्रेज़िज़ टू जेहोवा (225 गीतों के लिए पियानो पर बजाया संगीत)—एक सी.डी.
सिंगिंग किंगडम सॉन्ग्स—एक सी.डी.
ऊपर बतायी चीज़ें ‘स्पेशल रिक्वेस्ट आइटम्स’ हैं, और कलीसियाओं को इन चीज़ों का सिर्फ उतना ही ऑर्डर भेजना चाहिए जितना प्रचारकों के निजी इस्तेमाल के लिए ज़रूरी हैं। ये आम जनता को देने के लिए नहीं हैं। कृपया ध्यान दें कि एम.पी. 3 सी.डी. सभी सी.डी. प्लेयर्स पर नहीं बजायी जा सकती। इसलिए हम सेक्रेट्रियों से यह पक्का करने की गुज़ारिश करते हैं कि सिर्फ वे प्रचारक इनका ऑर्डर दें जिनके पास ऐसा म्यूज़िक सिस्टम हो, जिस पर एम.पी. 3 सी.डी. बजायी जा सकती है।
◼ वी.सी.डी. पर उपलब्ध बाइबल वीडियो:
ईश्वरीय शिक्षा से एक किए गए (अँग्रेज़ी)
युवा लोग पूछते हैं—मैं सच्चे दोस्त कैसे बना सकता हूँ? (अँग्रेज़ी)
बगैर खून इलाज—चिकित्सा क्षेत्र चुनौती स्वीकार करता है (अँग्रेज़ी)
फिलहाल ये वी.सी.डी. सिर्फ कलीसियाओं की लाइब्रेरी के लिए उपलब्ध हैं। इसलिए जब आप अपनी कलीसिया के लिए ऑर्डर भेजते हैं, तो कृपया लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म में “Cong. Use” के तहत अपना ऑर्डर लिखिए।