सेवा सभा की तालिका
अक्टूबर 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपकी टेरिट्री के लिए कारगर हों तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और अक्टूबर 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे अपनी पेशकश में एक आयत ज़रूर शामिल करें। दूसरी पेशकश भी इस्तेमाल की जा सकती हैं जो आपकी टेरिट्री के लिए कारगर हों।
20 मि: “क्लेश के बावजूद खुश रहना।” भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। श्रोताओं से कहिए कि उन्होंने पिछले सेवा साल के सर्किट सम्मेलन में जो नोट्स लिए, उनके कुछ मुद्दे अपने जवाबों में शामिल करें। उनसे पूछिए कि उन्होंने खास मुद्दों को अपनी निजी ज़िंदगी में या परिवार के तौर पर कैसे लागू किया।
15 मि: दूसरों की मदद करके खुशी पाइए। (यूह. 4:34) इंटरव्यू। जब हम देखते हैं कि परमेश्वर के वचन, बाइबल से सच्चाइयाँ सीखने पर कैसे एक इंसान का चेहरा खुशी से चमक उठता है, तो हम भी फूले नहीं समाते। (w94 3/1 पेज 29 पैरा. 6-7) ऐसे दो-तीन प्रचारकों या पायनियरों का इंटरव्यू लीजिए जो सेवा में बाइबल इस्तेमाल करने में कुशल हैं और बाइबल अध्ययन शुरू करने और उन्हें चलाने में कामयाब रहे हैं। जो सुनने की इच्छा रखते हैं, उनकी दिलचस्पी वे कैसे बढ़ाते हैं? ऐसा करने से उन्हें कैसी खुशी मिलती है? उन्हें सेवा में मिले अनुभव बताने या उनका प्रदर्शन करने के लिए कहिए।
गीत 9 (37) और प्रार्थना।
अक्टूबर 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 15 (127)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
20 मि: बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए ट्रैक्ट का इस्तेमाल करना। नवंबर 2001 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 3-4 में दी गयी जानकारी पर भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। ज़ोर देकर बताइए कि जैसे पैराग्राफ 5 में समझाया गया है, हम हर विद्यार्थी के हालात के मुताबिक फेर-बदल करने को तैयार रहते हैं। पैराग्राफ 8-10 में दिए सुझावों का इस्तेमाल करके एक या दो छोटे प्रदर्शन दिखाइए। अगर आपकी कलीसिया के लिए कोई और तरीका सही रहेगा, तो उसके बारे में समझाइए और प्रदर्शन में लेख के सुझावों के बजाय उस तरीके का इस्तेमाल कीजिए। श्रोताओं से पूछिए कि उन्हें क्या आप बाइबल के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं? ट्रैक्ट का इस्तेमाल करने से क्या-क्या अनुभव मिले।
15 मि: अपने बच्चों के दिल में सच्चाई बिठाइए। पारिवारिक सुख किताब के पेज 55-9 के आधार पर भाषण। समझाइए कि माता-पिता कैसे चार तरीकों से बच्चों को यहोवा के साथ करीबी रिश्ता कायम करने में मदद दे सकते हैं। बताइए कि किताब में दी गयी जानकारी पर कैसे अमल किया जा सकता है।
गीत 20 (93) और प्रार्थना।
अक्टूबर 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 4 (43)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्स् रिपोर्ट। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपकी टेरिट्री के लिए कारगर हों तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और नवंबर 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग तरीके से दिखाइए कि जब कोई बातचीत रोकने के लिए कहता है, ‘मुझे यहोवा के गवाहों में दिलचस्पी नहीं है’ तो इसका जवाब कैसे दें।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें बुकलेट के पेज 9-10 देखिए।
20 मि: परमेश्वर के वचन की सच्चाई को पुख्ता करने के लिए सबूत पेश कीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 256-7 में दी गयी जानकारी पर श्रोताओं के साथ चर्चा। बाइबल भरोसेमंद है, यह समझाने के लिए हम बाइबल के अलावा बाहरी सबूतों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? श्रोताओं से ये सवाल पूछिए: सिरजनहार का वजूद साबित करने के लिए हम विश्वमंडल से कौन-सी मिसालें दे सकते हैं? (rs पेज 85-6) हम विद्वानों या विशेषज्ञों का हवाला देकर लोगों को कैसे यकीन दिला सकते हैं कि बाइबल वाकई परमेश्वर का वचन है? (rs पेज 62-4) परमेश्वर ने दुष्टता को क्यों रहने दिया है, इसकी वजह समझाने के लिए हम कौन-सा दृष्टांत दे सकते हैं? (rs पेज 429) आपने कौन-से अनुभव या मिसालें बताकर लोगों को यह समझने में मदद दी कि बाइबल की सलाह मानने में बुद्धिमानी है?
15 मि: “यहोवा की सेवा सम्पूर्ण हृदय से कीजिए।” श्रोताओं के साथ चर्चा। पिछले सेवा साल के खास सम्मेलन दिन के मुख्य मुद्दों पर रोशनी डालिए। श्रोताओं से कहिए कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जो नोट्स लिए उनके मुद्दे अपने जवाबों में शामिल करें। उन्हें खासकर यह बताना चाहिए कि सीखी हुई बातों पर अमल करने से उन्हें क्या फायदा हुआ है।
गीत 23 (200) और प्रार्थना।
नवंबर 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 2 (15)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। सभी को याद दिलाइए कि वे प्रचार की रिपोर्ट डाल दें। नवंबर में हम संतोष से भरी ज़िंदगी—कैसे हासिल की जा सकती है ब्रोशर पेश करेंगे। इसे पेश करने से पहले हम किन विषयों पर बातचीत कर सकते हैं, उनका चंद शब्दों में ज़िक्र कीजिए। इसके बाद, आपकी टेरिट्री के लिए जो पेशकश असरदार होंगी, उनमें से एक का प्रदर्शन दिखाइए। अगर समय हो तो श्रोताओं से पूछिए कि उन्होंने अपनी सेवा में इस ब्रोशर का कैसे इस्तेमाल किया है।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: “क्या आप पत्रिका दिन की सेवा में हिस्सा लेते हैं?” सर्विस ओवरसियर का भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। बताइए कि आपकी कलीसिया ने पत्रिका दिन की सेवा के लिए क्या इंतज़ाम किए हैं और चर्चा कीजिए कि नियमित तौर पर इसे सहयोग देने के लिए हर प्रचारक क्या कर सकता है।
गीत 5 (46) और प्रार्थना।