तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना
भाग 10: विद्यार्थियों को घर-घर के प्रचार में तालीम देना
कलीसिया के प्राचीन जब तय करते हैं कि आपका बाइबल विद्यार्थी, बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनने के लायक है, तो विद्यार्थी कलीसिया के साथ प्रचार में जाना शुरू कर सकता है। (यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित, पेज 79-81 देखिए।) लेकिन आप अपने विद्यार्थी को घर-घर का प्रचार करने में कैसे मदद दे सकते हैं?
2 मिलकर तैयारी करना: अच्छी तैयारी करना बेहद ज़रूरी है। सबसे पहले, अपने विद्यार्थी को दिखाइए कि हमारी राज्य सेवकाई और रीज़निंग किताब में कहाँ पेशकश के सुझाव दिए गए हैं। फिर एक आसान-सी पेशकश चुनने में उसकी मदद कीजिए, जो आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हो। शुरू से ही उसे प्रचार में बाइबल का इस्तेमाल करने का बढ़ावा दीजिए।—2 तीमु. 4:2.
3 एक नए प्रचारक के साथ गवाही देने की रिहर्सल करना बहुत फायदेमंद होता है। रिहर्सल के दौरान, अपने विद्यार्थी को बताइए कि प्रचार में अकसर लोग क्या कहते या कैसे सवाल पूछते हैं और हम व्यवहार-कुशलता से कैसे उन्हें जवाब दे सकते हैं। (कुलु. 4:6) विद्यार्थी को भरोसा दिलाइए कि मसीही सेवक होने का यह मतलब नहीं कि उसे घर-मालिक के हर सवाल का जवाब मालूम होना चाहिए। ऐसे में अच्छा होगा, अगर वह घर-मालिक से कहे, ‘मैं आपके सवालों के बारे में खोजबीन करूँगा और अगली मुलाकात में उनका जवाब दूँगा।’—नीति. 15:28.
4 साथ-साथ प्रचार करना: जब विद्यार्थी घर-घर के प्रचार में पहली बार हिस्सा लेता है, तो पहले उसे यह दिखाइए कि आप दोनों ने मिलकर जो पेशकश तैयार की है, उसका आप कैसे इस्तेमाल करते हैं। फिर उसे भी बातचीत में शामिल कीजिए। जैसे, कुछ घर-मालिकों से बात करते वक्त वह एक आयत पढ़कर और चंद शब्दों में उसे समझाकर पेशकश में हिस्सा ले सकता है। प्रचार की तालीम देते वक्त, विद्यार्थी की शख्सियत और काबिलीयत को ध्यान में रखिए। (फिलि. 4:5) प्रचार के अलग-अलग पहलुओं की तालीम देते वक्त उसे शाबाशी देना मत भूलिए।
5 यह भी ज़रूरी है कि आप नए प्रचारक को एक शेड्यूल बनाने में मदद दें, जिससे वह नियमित तौर पर, और हो सके तो हर हफ्ते प्रचार में हिस्सा ले सके। (फिलि. 3:16) प्रचार में अपने विद्यार्थी के साथ काम करने का पक्का इंतज़ाम कीजिए। उसे दूसरे जोशीले प्रचारकों के साथ काम करने का बढ़ावा भी दीजिए। उन प्रचारकों की मिसाल और मेल-जोल से वह गवाही देने का हुनर बढ़ा पाएगा। साथ ही, उसे घर-घर के प्रचार में खुशी भी मिलेगी।