सेवा सभा की तालिका
नोट: कलीसिया जब “परमेश्वर की आज्ञा मानना” ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होती है, तो इसके एक-दो महीनों बाद, सेवा-सभा से 15-20 मिनट निकालिए (चाहे तो ‘कलीसिया की ज़रूरतें’ भाग का इस्तेमाल किया जा सकता है) ताकि अधिवेशन की उन खास बातों पर चर्चा की जा सके जो प्रचार में भाई-बहनों के लिए फायदेमंद रही हों। सेवा सभा का यह खास भाग हमें यह समझाने का मौका देगा कि अधिवेशन में सीखी हुई बातों को हम कैसे लागू कर रहे हैं और इससे हमारी सेवा और भी असरदार कैसे साबित हुई है।—अप्रैल 2005 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 2 देखिए।
अगस्त 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। अगर सन् 2006 सेवा साल के सर्किट सम्मेलन और खास सम्मेलन दिन की तारीखें पता हैं, तो प्रचारकों को याद दिलाइए।
10 मि: “क्या आप हैंडबिल का इस्तेमाल करते हैं?” भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि लोगों को हैंडबिल देने से उन्हें कैसे अच्छे नतीजे मिले। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक, दिलचस्पी दिखानेवाले एक व्यक्ति को हैंडबिल देकर उसे सभा में आने का न्यौता देता है।
25 मि: “यही वक्त है प्रचार करने का!”a पहले से एक या दो रेग्युलर पायनियरों का इंतज़ाम कीजिए, जो बताएँगे कि पायनियर सेवा करने के लिए उन्होंने अपनी ज़िंदगी में क्या-क्या फेरबदल किए हैं और इस वजह से उन्हें क्या-क्या आशीषें मिलीं।
गीत 20 (93) और प्रार्थना।
अगस्त 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 9 (37)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अगस्त 15 की प्रहरीदुर्ग और जुलाई-सितंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्राचीन और शारीरिक रूप से असमर्थ प्रचारक को टेलिफोन पर गवाही देते हुए दिखाइए।
15 मि: क्या आपको याद है? अप्रैल 15, 2005 की प्रहरीदुर्ग के पेज 30 के आधार पर श्रोताओं के साथ चर्चा। हाज़िर लोगों को हर सवाल का जवाब बताने के लिए कहिए। समझाइए कि यह जानकारी क्यों फायदेमंद है। सबको बढ़ावा दीजिए कि वे प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के हर अंक को ध्यान से पढ़ें।
20 मि: “बाइबल अध्ययन शुरू करना दरवाज़े पर खड़े-खड़े और टेलिफोन से।”b एक छोटा प्रदर्शन भी शामिल कीजिए। इसमें दिखाइए कि पहली मुलाकात में, माँग ब्रोशर के बस एक या दो पैराग्राफ पर चर्चा करके बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है। टेलिफोन से अध्ययन शुरू करने के बारे में एक-दो अच्छे अनुभव चंद शब्दों में बताइए।
गीत 22 (130) और प्रार्थना।
अगस्त 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 26 (212)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट पढ़िए और दान के लिए शुक्रिया अदा कीजिए।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: “राज्य का प्रचार करना—सेवा का एक अनमोल अवसर।”c पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्त प्रचार की रिपोर्ट देने के इस खास इंतज़ाम के बारे में बताइए कि जो ढलती उम्र या बीमारी की वजह से कहीं आ-जा नहीं सकते, वे 15 मिनट की किश्तों में भी रिपोर्ट दे सकते हैं।—अक्टूबर 2002 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8, पैरा. 6 देखिए।
गीत 25 (204) और प्रार्थना।
अगस्त 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे अगस्त की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि सितंबर 1 की प्रहरीदुर्ग और जुलाई-सितंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि मैगज़ीन रूट में वापसी भेंट कैसे की जाती है।
15 मि: “बिना कुछ बोले गवाही देना।”d पहले से चुने गए प्रचारकों से पूछिए कि वे परमेश्वर के लोगों का बढ़िया चालचलन देखकर कैसे कायल हो गए, जिससे उन्हें यहोवा के सेवक बनने में मदद मिली।
20 मि: पहली भेंट में ही बाइबल का इस्तेमाल कीजिए। भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। सितंबर 2004 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 4, पैराग्राफ 2 पर दिए सुझावों पर चर्चा करके बताइए कि घर-मालिक से पहली बार मिलते वक्त ही उसका ध्यान परमेश्वर के वचन की तरफ हम कैसे खींच सकते हैं। सितंबर की साहित्य पेशकश के साथ, उस लेख में दिए एक-दो सुझावों का इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए। अगर वक्त बचे तो इस बारे में भी चर्चा कीजिए कि जनवरी 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में दिए सुझावों का इस्तेमाल करके सितंबर की साहित्य पेशकश कैसे दी जा सकती है, और प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 4 (43) और प्रार्थना।
सितंबर 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 16 (143)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—भाग 12.”e पहले से एक-दो प्रचारकों का इंतज़ाम कीजिए जो यह बताएँगे कि उन्हें बाइबल अध्ययन शुरू करने और चलाने में कैसे मदद दी गयी।
20 मि: बुज़ुर्गों की मदद करने का सही-सही इंतज़ाम करना। अगस्त 15, 1993 की प्रहरीदुर्ग के पेज 28-9 में दिए उपशीर्षक, “मदद करने का इंतज़ाम करना ज़रूरी है” में दी जानकारी के आधार पर एक प्राचीन का भाषण। बताइए कि आपकी कलीसिया में बीमार और बुज़ुर्ग जनों की मदद करने के लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं।
गीत 19 (164) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।