सेवा सभा की तालिका
दिसंबर 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 3 (32)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! और दिसंबर 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। अगर कोई और पेशकश आपके इलाके के लिए कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। हर प्रदर्शन के बाद बताइए कि पेशकश में किस तरह एक आयत को बड़ी आसानी से शामिल किया जा सकता है।
15 मि: “वह स्कूल जो सीखी हुई बातों पर अमल करने में हमारी मदद करता है।” स्कूल अध्यक्ष का भाषण। अक्टूबर 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट के कुछ मुद्दे भी बताइए।
20 मि: “शिक्षा जिससे ज़िंदगी मिलती है।”a पहले से एक-दो भाई-बहनों का इंतज़ाम कीजिए जो बता सकें कि उन्होंने परमेश्वर से मिलनेवाली शिक्षा से कैसे फायदा पाया है।
गीत 28 (224) और प्रार्थना।
दिसंबर 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 16 (143)
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। बताइए कि दिसंबर 25 और जनवरी 1 के लिए प्रचार के क्या खास इंतज़ाम किए गए हैं।
15 मि: “निजी दिलचस्पी दिखाइए—हालात के मुताबिक पेशकश को ढालिए।”b एक प्रदर्शन भी दिखाइए जिसमें एक प्रचारक, घर-मालिक की राय सुनकर उसके हिसाब से अपनी पेशकश को ढालता है।
25 मि: “क्या आपका बच्चा सोच-समझकर फैसला कर पाएगा?”c इसे एक प्राचीन को पेश करना चाहिए। हर पैराग्राफ को एक ऐसे भाई से पढ़वाइए जो अच्छी तरह पढ़ता है। उन सारी आयतों पर चर्चा कीजिए जिनका हवाला नहीं दिया गया है। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करने के बाद, उन दो जवानों के हालात में फर्क बताइए जिनका ज़िक्र मई 1, 1992 की प्रहरीदुर्ग के पेज 13-14 पर पैराग्राफ 16-17 और पेज 14 पर बक्स में किया गया है। आखिर में माता-पिताओं को बढ़ावा दीजिए कि वे प्रहरीदुर्ग के उस पूरे लेख को एक बार पढ़ें और खून के बारे में परमेश्वर के नियम पर जल्द-से-जल्द बच्चों के साथ चर्चा करें और उन्हें प्रैक्टिस करवाएँ कि वे दूसरों को अपने विश्वासों के बारे में कैसे पूरे यकीन के साथ बताएँगे। परिवार के मुखियाओं को देखना चाहिए कि उनके हर बपतिस्मा-शुदा बच्चे के पास हमेशा एक DPA कार्ड हो और जिन बच्चों का बपतिस्मा नहीं हुआ है, उनके पास आइडैंटिटी कार्ड हो। जब भी किसी को अस्पताल में भर्ती किया जाता है और खून चढ़वाने का मसला उठता है, तो प्राचीनों को अपने इलाके की अस्पताल संपर्क समिति से मदद माँगनी चाहिए।
गीत 4 (43) और प्रार्थना।
दिसंबर 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 11 (85)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान दिए हैं उनके लिए संस्था से मिली कदरदानी ज़ाहिर करनेवाली चिट्ठियाँ भी पढ़िए। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे दिसंबर की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। अगर नए साल के लिए आपकी कलीसिया की सभाओं का समय बदलनेवाला है, तो बताइए कि आगे कौन-सी सभा किस वक्त होगी। बताइए कि जनवरी में कौन-सा साहित्य पेश किया जाएगा, और इसके लिए सुझाव कहाँ पाए जा सकते हैं।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पेश कीजिए। ज़्यादा पत्रिकाएँ बाँटने के बारे में फरवरी 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8 पर दिए सुझावों पर चर्चा कीजिए। नयी पत्रिकाओं से ऐसे कुछ दिलचस्प मुद्दों पर चर्चा कीजिए जिन्हें दिखाकर घर-मालिक को वे पत्रिकाएँ पेश की जा सकती हैं। पेज 8 पर दिए सुझावों का (अगर ये आपके प्रचार के इलाके के लिए कारगर हैं तो) इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी-मार्च की सजग होइए! और जनवरी 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें। अगर कोई और पेशकश आपके इलाके के लिए कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। हर पेशकश में समझाइए कि दुनिया-भर में चलनेवाले हमारे काम का खर्चा कैसे चलता है।—प्रहरीदुर्ग का पेज 2 या सजग होइए! का पेज 5 देखिए।
गीत 29 (116) और प्रार्थना।
जनवरी 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
ध्यान दीजिए: जनवरी 2 के हफ्ते के लिए सेवा सभा का जो कार्यक्रम तय किया गया है, उसे बदलकर पहले के किसी शाम में नहीं रखना चाहिए। अगर इस हफ्ते किसी कलीसिया में सर्किट अध्यक्ष का दौरा है तो सिर्फ वहाँ यह कार्यक्रम पहले के किसी शाम को चलाया जा सकता है। वरना हर कलीसिया में अधिवेशन के इंसर्ट पर, जनवरी 2 के हफ्ते में ही चर्चा करनी चाहिए। अगर इस हफ्ते में सर्किट सम्मेलन है, तो पुस्तक अध्ययन अध्यक्षों को अध्ययन की जगहों में घोषणा करनी चाहिए कि अधिवेशन कब और कहाँ होगा।
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: “हमारे बाइबल साहित्य का सोच-समझकर इस्तेमाल कीजिए।”d सितंबर 2002 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 1 पर दिए मुद्दे भी बताइए।
25 मि: “सन् 2006 यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन: ‘छुटकारा निकट है’।”e इसे कलीसिया के सचिव को पेश करना चाहिए। पैराग्राफ 1 पर चर्चा करने के बाद, दिसंबर 15, 2005 की तारीख पर अधिवेशन के बारे में भेजी गयी चिट्ठी पढ़िए। सबको बढ़ावा दीजिए कि वे अधिवेशन के लिए सारे इंतज़ाम जल्द-से-जल्द कर लें।
गीत 22 (130) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।