घोषणाएँ
◼ दिसंबर के लिए साहित्य पेशकश: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब। या अगर कलीसिया में इन किताबों का स्टॉक हो तो ये दी जा सकती हैं: बाइबल—परमेश्वर का वचन या इंसानों का? (अँग्रेज़ी) बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक और आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं। जनवरी: 192-पेजवाली ऐसी कोई भी किताब पेश की जा सकती है जिसका रंग समय के गुज़रते पीला पड़ गया है, या जो बदरंग हो गया है, या फिर सन् 1991 से पहले छापी गयी कोई भी किताब। जो घर-मालिक किताब लेने से इनकार करते हैं, उन्हें जागते रहो! ब्रोशर पेश कीजिए। फरवरी: यहोवा के करीब आओ किताब पेश की जाएगी। जिन कलीसियाओं के पास यह किताब नहीं है, वे इसकी जगह रॆवलेशन क्लाइमैक्स या फिर कोई और पुरानी किताब पेश कर सकती हैं जो उनके पास ज़्यादा तादाद में है। मार्च: बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब पेश कीजिए। बाइबल अध्ययन शुरू करने की खास कोशिश कीजिए।
◼ सन् 2006 के स्मारक के निमंत्रण-पत्र, बहुत जल्द हर कलीसिया को उसकी खास भाषा में भेजे जाएँगे। अगर आपके प्रचार के इलाके में दूसरी भाषाएँ भी बोली जाती हैं, तो उन भाषाओं के निमंत्रण-पत्रों के लिए जल्द-से-जल्द साहित्य की गुज़ारिश फॉर्म (S-14) के ज़रिए गुज़ारिश की जानी चाहिए। कृपया सिर्फ उन भाषाओं के निमंत्रण-पत्रों की गुज़ारिश कीजिए जिनकी आपके इलाके में ज़रूरत है।
◼ कृपया ध्यान दें कि सन् 2007 का स्मारक सोमवार, अप्रैल 2 को सूरज ढलने के बाद मनाया जाएगा। अभी से यह खबर इसलिए दी जा रही है ताकि जहाँ कई कलीसियाएँ एक ही किंगडम हॉल या किसी दूसरी इमारत का इस्तेमाल करती हैं, वहाँ के भाई स्मारक के लिए दूसरे हॉल बुक कर सकें। प्राचीनों को पहले से हॉल के अधिकारियों से इस बात की सहमति लेनी चाहिए कि स्मारक के दौरान, इमारत में होनेवाले दूसरे कार्यक्रमों की वजह से शोर-शराबा न हो, ताकि स्मारक समारोह शांति और कायदे से मनाया जा सके।
◼ यह देखते हुए कि स्मारक बहुत ही खास सभा है, प्राचीनों के निकाय को स्मारक का भाषण देने के लिए ऐसे प्राचीन को चुनना चाहिए जो भाषण देने की अच्छी काबिलीयत रखता हो, बजाय इसके कि बारी-बारी से प्राचीनों को चुनें या हर साल एक ही भाई को चुनें। अगर कलीसिया में अभिषिक्त जनों में से कोई प्राचीन है जो भाषण देने के काबिल है, तो उसी को चुनना चाहिए।
◼ कन्नड़, तेलगू और हिंदी में “सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र”—सच्चा और फायदेमंद (2006) नाम के ब्रोशर की कॉपियाँ उन कलीसियाओं को भेजी जा रही हैं जिन्हें इन भाषाओं में हमारी राज्य सेवकाई भेजी जाती है। इस ब्रोशर में सन् 2006 के लिए परमेश्वर की सेवा स्कूल के भाग नं. 1 के लिए जानकारी दी गयी है। कन्नड़, तेलगू और हिंदी में सन् 2006 के लिए परमेश्वर की सेवा स्कूल का कार्यक्रम इस बदलाव के साथ जल्द ही आपको भेजा जाएगा। अगर किसी और भाषा की कलीसियाएँ ऊपर बतायी किसी भाषा में ब्रोशर का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो वे साहित्य की गुज़ारिश फॉर्म (S-14) के ज़रिए ऑर्डर कर सकती हैं।
◼ नए कॉम्पैक्ट डिस्क उपलब्ध हैं:
महान शिक्षक से सीखिए—कॉम्पैक्ट डिस्क पर (एमपी3 फॉरमैट) —अँग्रेज़ी
बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक—कॉम्पैक्ट डिस्क पर (एमपी3 फॉरमैट) —अँग्रेज़ी
ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है—कॉम्पैक्ट डिस्क पर (एमपी3 फॉरमैट) —अँग्रेज़ी
पारिवारिक सुख का रहस्य—कॉम्पैक्ट डिस्क पर (एमपी3 फॉरमैट) —अँग्रेज़ी
वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा—कॉम्पैक्ट डिस्क पर (एमपी3 फॉरमैट) —अँग्रेज़ी
संतोष से भरी ज़िंदगी—कैसे हासिल की जा सकती है—कॉम्पैक्ट डिस्क पर (एमपी3 फॉरमैट) —अँग्रेज़ी
परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है?—कॉम्पैक्ट डिस्क पर —अँग्रेज़ी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम
जब आपका कोई अपना मर जाए—कॉम्पैक्ट डिस्क पर —अँग्रेज़ी, कन्नड़, गुजराती, तमिल, तेलगू, पंजाबी, मलयालम, हिंदी
परमेश्वर से मिली अपनी विरासत की कदर करना—कॉम्पैक्ट डिस्क पर (नाटक) —हिंदी