सेवा सभा की तालिका
नवंबर 13 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि:कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि नवंबर 1 की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि जब कोई यह कहकर बातचीत रोकने की कोशिश करता है कि “मैं आपके कार्य से पहले से ही अच्छी तरह परिचित हूँ” तो उस रुकावट को कैसे पार किया जा सकता है।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें पुस्तिका का पेज 12 देखिए।
20 मि:सुसमाचार के सेवक। यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित किताब के पेज 77 से पेज 83 के उपशीर्षक तक की जानकारी पर एक भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
15 मि:“निडर, फिर भी मेल-मिलाप रखनेवाले।”a परमेश्वर की सेवा स्कूल किताब के पेज 252-3 पर तिरछे शब्दों में दिए उपशीर्षक “कब झुकें?” से कुछ बातें बताइए।
गीत 4 (43) और प्रार्थना।
नवंबर 20 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 21 (191)
10 मि:कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
15 मि:कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि:दिसंबर में सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब पेश कीजिए। हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। भाई-बहनों को यह बताने के लिए कहिए कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब के बारे में क्या बात अच्छी लगती है और उन्हें बीते समयों में इसे पेश करते वक्त क्या लाजवाब अनुभव मिले हैं। जनवरी 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में दिए पेशकश के सुझावों पर चर्चा कीजिए। इस किताब को पेश करने का एक प्रदर्शन दिखाइए। इसके लिए आप चाहे तो इंसर्ट में दी कोई पेशकश या ऐसी दूसरी पेशकश का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके इलाके के लिए कारगर साबित होगी।
गीत 5 (46) और प्रार्थना।
नवंबर 27 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
5 मि:कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए।
10 मि:दान जिनसे परमेश्वर का दिल खुश होता है। नवंबर 1,2005 की प्रहरीदुर्ग के पेज 8-12 से एक प्राचीन का भाषण।
15 मि:“पत्रिकाएँ पेश करने की तैयारी कैसे करें।”b तीन मिनट का एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें दो प्रचारक या हो सके तो एक पति-पत्नी, पेज 8 से एक पेशकश (दिसंबर 1 की प्रहरीदुर्ग या अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए!) चुनते हैं। फिर वे तय करते हैं कि उस पेशकश को अपने शब्दों में कैसे कहें। इसके बाद, वे लेख में दिए सुझावों का इस्तेमाल करके तैयारी करते हैं कि कैसे वे पत्रिका का कोई दूसरा लेख पेश करेंगे जो उनके इलाके के लिए बिलकुल सही हो। और फिर इसका एक प्रदर्शन दिखाते हैं।
15 मि:“लहू के अंशों और इलाज के उन तरीकों के बारे में मुझे क्या फैसला करना चाहिए, जिनमें मेरा अपना खून इस्तेमाल किया जाता है?” सवाल-जवाब के साथ चर्चा और प्रदर्शन। जो प्राचीन यह भाग पेश करेगा, उसे शाखा दफ्तर से मिली आउटलाइन का करीबी से पालन करना चाहिए।
गीत 25 (204) और प्रार्थना।
दिसंबर 4 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
10 मि:कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे नवंबर की प्रचार रिपोर्ट डाल दें।
15 मि:“परमेश्वर की उपासना करें और यहोवा के करीब आओ किताबों का अध्ययन करना।”c कलीसिया के सभी लोगों को उकसाइए कि वे इन किताबों में दिए बक्स और तसवीरों जैसी खासियतों का अच्छा इस्तेमाल करें। ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी राज्य सेवकाई, सितंबर 2003 के पेज 7 और फरवरी 2004 के पेज 6 देखिए।
20 मि:जवाब देने के लिए बाइबल का अच्छा इस्तेमाल कीजिए। अगस्त 15,2002 की प्रहरीदुर्ग के पेज 17-18 पर दिए उपशीर्षक, “हम जो सच्चाइयाँ सिखाते हैं, उनके लिए प्रेम दिखाना” पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। हर एक सवाल पर हाज़िर लोगों को जवाब देने के लिए कहिए। एक प्रदर्शन दिखाइए कि जब एक प्रचारक का सहकर्मी उससे पूछता है कि “आप क्रिसमस क्यों नहीं मनाते?” तो प्रचारक रीज़निंग किताब की मदद से कैसे उसे बाइबल से जवाब दे पाता है।
गीत 8 (53) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।