सेवा सभा की तालिका
फरवरी 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि फरवरी 1 की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि जब कोई यह कहकर बातचीत रोकने की कोशिश करता है कि “मुझे धर्म में कोई दिलचस्पी नहीं,” तो उस रुकावट को कैसे पार किया जा सकता है।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें पुस्तिका का पेज 9 देखिए।
35 मि: “यहोवा के महान गुणों का ऐलान कीजिए।”a इस भाग को सेवा अध्यक्ष पेश करेगा। चर्चा के दौरान, सही वक्त पर इन बातों की घोषणा कीजिए: स्मारक की जगह और समय, प्रचार के लिए रखी गयी और भी सभाओं के इंतज़ाम और कलीसिया ने अप्रैल के महीने में कितने सहयोगी पायनियरों का लक्ष्य रखा है।
गीत 26 (212) और प्रार्थना।
फरवरी 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 11 (85)
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
20 मि: “बाइबल सिखाती है किताब का इस्तेमाल करते वक्त, महान शिक्षक की मिसाल पर चलिए।”b पैराग्राफ 6 पर चर्चा करते वक्त, एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि एक प्रचारक कैसे बाइबल सिखाती है किताब के अध्याय 6 के आखिर में दिए बक्स का इस्तेमाल करके, विद्यार्थी के साथ अध्याय पर दोबारा विचार करता है।
20 मि: क्या आप मार्च के महीने में एक बाइबल अध्ययन शुरू कर सकते हैं? हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। मार्च के पहले 15 दिनों में हम बाइबल अध्ययन शुरू करने के लक्ष्य से बाइबल सिखाती है किताब पेश करेंगे। जनवरी 2006 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट, पेज 3-6 पर दिए सुझावों पर चर्चा कीजिए। पेज 6 पर दिए सुझावों में से एक का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि पहली मुलाकात में ही बाइबल अध्ययन कैसे शुरू करें। हाज़िर लोगों से कहिए कि अगर उन्हें यह किताब पेश करने में कुछ बढ़िया अनुभव मिले हैं, तो बताएँ। खासकर ऐसे अनुभव जिनमें बाइबल अध्ययन शुरू किए गए।
गीत 29 (222) और प्रार्थना।
फरवरी 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 18 (162)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि मार्च 1 की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! कैसे पेश करें। एक प्रदर्शन में प्रचारक को बिज़नेस इलाके में प्रचार करते हुए दिखाइए।
15 मि: “उन्हें मत भूलिए जो सच्चाई में ठंडे पड़ चुके हैं।”c मई 1, 2004 की प्रहरीदुर्ग, पेज 21-2, पैराग्राफ 13-16 से चंद बातें भी बताइए।
20 मि: “प्रचार करने में, मसीह की मिसाल पर चलिए।”d अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों को पढ़कर उनके बारे में कुछ बताने के लिए कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
गीत 15 (127) और प्रार्थना।
मार्च 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 3 (32)
15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। हाज़िर सभी लोगों को स्मारक के खास निमंत्रण पत्र की एक-एक कॉपी दीजिए और बताइए कि कलीसिया ने इसे बाँटने के लिए क्या इंतज़ाम किए हैं। सभी को इस अभियान में पूरा-पूरा हिस्सा लेने के लिए उकसाइए। एक प्रदर्शन दिखाइए कि यह निमंत्रण कैसे पेश करें।
15 मि: व्यवस्थित ढंग से सुसमाचार सुनाना। यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित किताब के पेज 102 के उपशीर्षक से लेकर अध्याय के आखिर तक दी जानकारी पर भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
15 मि: “हमें सौंपा गया खज़ाना।”e अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों को उन आयतों के बारे में कुछ बताने के लिए कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
गीत 8 (53) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।