“मसीह के पीछे हो लें!” ज़िला अधिवेशन का दुनिया-भर में ऐलान करने की जी-तोड़ मेहनत
सभी प्रचारक एक बार फिर खास परचा बाँटेंगे
पिछले साल “छुटकारा निकट है!” ज़िला अधिवेशन का दुनिया-भर में ऐलान करने के लिए एक अभियान चलाया गया था। इस अभियान का दिलचस्पी दिखानेवालों पर ज़बरदस्त असर हुआ। जिन लोगों ने अधिवेशन में आने का खास न्यौता कबूल किया और अधिवेशन में हाज़िर हुए, उन्होंने पहली बार यहोवा के साक्षियों के साथ शानदार आध्यात्मिक दावत का आनंद लिया। (यशा. 65:13) उन्होंने प्यार और एकता के बंधन में बँधे मसीहियों की संगति का भी लुत्फ उठाया। (भज. 133:1) इस साल भी हम ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को “मसीह के पीछे हो लें!” ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होने में मदद देना चाहते हैं। इसलिए एक बार फिर पूरी दुनिया में एक खास परचा बाँटने का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हम सब हिस्सा लेंगे।
2 पिछले साल मिले नतीजे: दुनिया के सभी भागों से मिली रिपोर्ट दिखाती हैं कि “छुटकारा निकट है!” ज़िला अधिवेशन का ऐलान करने के बढ़िया नतीजे निकले। कई शहरों में हमारे बारे में अच्छी रिपोर्ट दी गयी। उदाहरण के लिए, एक शहर के अखबार में हमारे अभियान के बारे में छः कॉलम का एक लेख छापा गया। उस लेख में बताया गया: “साक्षी, अधिवेशन से पहले सभी को न्यौता देने के लिए खास मेहनत कर रहे हैं। वे इस काम में घंटों बिता रहे हैं, दूर-दूर के इलाकों तक जा रहे हैं और झटपट अपनी बात कहकर परचा दे रहे हैं।” एक और शहर में जब मीडियावालों ने देखा कि साक्षी कैसे मिल-जुलकर परचे बाँट रहे हैं, तो इसमें उनकी दिलचस्पी जागी और इस बारे में वे बड़े पैमाने पर खबरों में बताने लगे। अधिवेशन से पहले, करीब तीन अखबारों में हमारे काम के बारे में अच्छी रिपोर्ट छापी गयी। एक पत्रकार ने कई लंबे-चौड़े लेख लिखे, जो एक अखबार के रविवार के अंक में दो से ज़्यादा पन्नों पर छापे गए। इन लेखों में हमारे विश्वासों, हमारे भाईचारे, परचे बाँटने और अधिवेशन के बारे में ब्यौरेदार जानकारी दी गयी थी। इसलिए जब एक बहन ने घर-घर के प्रचार में एक स्त्री को परचा दिया, तो उसने बीच में टोकते हुए कहा: “अरे हाँ, मैं अभी-अभी इसी बारे में अखबार में पढ़ रही थी!” एक दूसरी स्त्री ने कहा: “ये क्या ही इत्तफाक की बात है, मैं अभी आप ही लोगों के बारे में पढ़ रही थी और आप हाज़िर हैं! क्या ये न्यौता मेरे लिए है?” उसने आगे कहा: “आप यहोवा के साक्षी वाकई बहुत ही बढ़िया काम कर रहे हैं।”
3 अधिवेशन की कई जगहों पर यह देखा गया कि दिलचस्पी दिखानेवाले बहुत-से लोग यह परचा अपने साथ लाए थे। कुछ तो दूर-दूर के शहरों से अपनी गाड़ियों पर आए थे। हमने लोगों को यह न्यौता देने में जो कड़ी मेहनत की, उससे अधिवेशन की हाज़िरी में काफी बढ़ोतरी हुई। मिसाल के लिए, एक देश में सन् 2005 के मुकाबले सन् 2006 में 27 प्रतिशत से भी ज़्यादा लोग अधिवेशन में हाज़िर हुए।
4 इलाका पूरा करना: आपकी कलीसिया को जिस अधिवेशन में जाने का निर्देश दिया गया है, उसके तीन हफ्ते पहले आप यह परचा बाँटना शुरू कर सकते हैं। कलीसिया के प्रचार का इलाका पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश की जानी चाहिए। जिन कलीसियाओं का प्रचार का इलाका बहुत बड़ा है, वे आखिरी हफ्ते में यह परचा बंद घरों में इस तरह छोड़ सकते हैं जिससे कोई दूसरा उसे उठाकर न ले जाए। सभी कलीसियाओं की यही कोशिश होनी चाहिए कि उन्हें जितने परचे भेजे जाते हैं, वे सब-के-सब लोगों में बाँट दें। साथ ही, ज़्यादा-से-ज़्यादा इलाका पूरा करें। सब प्रचारकों को परचे देने के बाद जो परचे बच जाएँगे, वे पायनियरों को दिए जा सकते हैं।
5 इसे पेश करते वक्त क्या कहें: आप यह कह सकते हैं: “हम दुनिया-भर में चलाए जानेवाले एक अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और सभी को आनेवाले एक खास समारोह का न्यौता दे रहे हैं। यह रहा आपका न्यौता। समारोह के बारे में ज़्यादा जानकारी इसी परचे में दी गयी है।” अपनी पेशकश छोटी रखिए ताकि आप ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों में परचे बाँट सकें। लेकिन हाँ, अगर कोई घर-मालिक सवाल पूछता है, तो आपको बेशक उसे जवाब देने के लिए वक्त देना चाहिए। और जो दिलचस्पी दिखाता है, उसका नाम-पता लिख लेना चाहिए और जल्द-से-जल्द उससे वापसी भेंट करनी चाहिए।
6 वाकई, यह कितना ज़रूरी है कि हम मसीह के पीछे हो लेने की पूरी कोशिश करें! (यूह. 3:36) इस साल का ज़िला अधिवेशन, हाज़िर होनेवाले सभी लोगों को यही करने में मदद देगा। हम यह उम्मीद करते हैं कि “मसीह के पीछे हो लें!” ज़िला अधिवेशन का दुनिया-भर में ऐलान करने की जो जी-तोड़ मेहनत की जाएगी, उससे एक बार फिर बड़े पैमाने पर गवाही दी जाएगी। इसलिए ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को यह न्यौता देने में पूरे जोश के साथ हिस्सा लीजिए। हमारी दुआ है कि यहोवा आपमें से हरेक की मेहनत पर ढेरों आशीषें दे।