नए सेवा साल के लिए एक बढ़िया लक्ष्य
1. नए सेवा साल के लिए हम कौन-सा लक्ष्य बना सकते हैं?
आध्यात्मिक तरक्की करने के लिए, लक्ष्य बनाना निहायत ज़रूरी है। क्या आपने नए सेवा साल के लिए कुछ लक्ष्य बनाए हैं? एक बहुत ही बढ़िया लक्ष्य है, एक या उससे ज़्यादा महीनों के दौरान सहयोगी पायनियर सेवा करना, जिससे हमें ढेरों खुशियाँ मिलती हैं। आम तौर पर, इस काम में हिस्सा लेने के लिए पहले से योजना बनाने की ज़रूरत पड़ती है और ऐसा करने का यही अच्छा समय है। लेकिन सवाल उठता है कि हमें सहयोगी पायनियर सेवा को अपना लक्ष्य क्यों बनाना चाहिए?
2. हमें सहयोगी पायनियर सेवा को अपना लक्ष्य क्यों बनाना चाहिए?
2 सहयोगी पायनियर सेवा करने की वजहें: सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए हम प्रचार में ज़्यादा वक्त बिताते हैं और इस तरह, स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता को ‘और भी बढ़कर’ खुश करते हैं। (1 थिस्स. 4:1) जब हम गौर करते हैं कि यहोवा ने हमारी खातिर कितना कुछ किया है, तो हमारा दिल हमें दूसरों को उसके बारे में बताने के लिए उभारता है। (भज. 34:1, 2) प्रचार में ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए हम जो त्याग करते हैं, यहोवा उन्हें देखता है और उनकी कदर करता है। (इब्रा. 6:10) हमें यह जानकर कितनी खुशी मिलती है कि हमारी कड़ी मेहनत देखकर यहोवा खुश होता है!—1 इति. 29:9.
3, 4. सहयोगी पायनियर सेवा करने के क्या-क्या फायदे हैं?
3 अकसर देखा गया है कि एक इंसान फलाँ काम को जितना ज़्यादा करता है, वह काम उसके लिए उतना ही ज़्यादा आसान और मज़ेदार हो जाता है। उसी तरह, प्रचार में ज़्यादा वक्त बिताने से आप घर-घर के प्रचार में और भी आत्म-विश्वास के साथ बात कर पाएँगे। आप बातचीत शुरू करने और बाइबल का इस्तेमाल करने में भी माहिर हो जाएँगे। इतना ही नहीं, आप अपने विश्वास के बारे में जितना ज़्यादा बात करेंगे, उतना ज़्यादा यह मज़बूत होगा। कई प्रचारक, जिनके पास पहले एक भी बाइबल अध्ययन नहीं था, वे सहयोगी पायनियर सेवा करते वक्त बाइबल अध्ययन शुरू कर पाए हैं।
4 अगर हमारी मसीही सेवा एक ढर्रा बन चुकी है, तो सहयोगी पायनियर सेवा हमें उस ढर्रे से बाहर निकलने में भी मदद दे सकती है। एक भाई की मिसाल लीजिए, जो पहले एक पायनियर रह चुका था। उसे एहसास हुआ कि वह अपनी नौकरी में कुछ ज़्यादा ही वक्त बिता रहा है। इसलिए उसने एक महीना सहयोगी पायनियर सेवा करने का फैसला किया। वह कहता है: “उस एक महीने से मुझे इतनी आध्यात्मिक ताकत मिली कि मैं हैरान रह गया! उसके बाद, मैंने लगातार सहयोगी पायनियर सेवा करने का फैसला किया। नतीजा, आज मैं फिर से एक पायनियर हूँ।”
5. हम नाकाबिल होने की भावना पर कैसे काबू पा सकते हैं?
5 रुकावटों को पार करना: कई भाई-बहन सहयोगी पायनियर सेवा करने से इसलिए पीछे हटते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे प्रचार में हुनरमंद नहीं हैं। क्या आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं? अगर हाँ, तो ढाढ़स रखिए कि यहोवा आपकी मदद कर सकता है, ठीक जैसे उसने यिर्मयाह की मदद की थी। (यिर्म. 1:6-10) मूसा भी “मुंह और जीभ का भद्दा” था, फिर भी यहोवा ने अपनी मरज़ी पूरी करने के लिए उसे इस्तेमाल किया। (निर्ग. 4:10-12) इसलिए अगर नाकाबिल होने की भावना आपको आ घेरती है, तो यहोवा से प्रार्थना में हिम्मत माँगिए।
6. सेहत से जुड़ी समस्याएँ होने या बहुत व्यस्त रहने के बावजूद, सहयोगी पायनियर सेवा करना कैसे मुमकिन है?
6 क्या आप सहयोगी पायनियर सेवा की अर्ज़ी भरने से इसलिए झिझकते हैं, क्योंकि आपको सेहत से जुड़ी समस्याएँ हैं या आप बहुत व्यस्त रहते हैं? अगर आपको सेहत से जुड़ी समस्याएँ हैं, तो अपनी रफ्तार से प्रचार करने से आप सहयोगी पायनियर सेवा के घंटे पूरे कर सकते हैं। और अगर आप बहुत व्यस्त रहते हैं, तो आप कुछ गैर-ज़रूरी कामों को उन महीनों में करने की योजना बना सकते हैं, जिनमें आप पायनियर सेवा नहीं करेंगे। कुछ भाई-बहन अपनी नौकरी से एक-दो दिन की छुट्टी लेकर, सहयोगी पायनियर सेवा के लिए समय निकाल पाए हैं।—कुलु. 4:5.
7. सहयोगी पायनियर सेवा के बारे में प्रार्थना करना क्यों फायदेमंद है?
7 यह कैसे करें: यहोवा से प्रार्थना कीजिए कि आप सहयोगी पायनियर सेवा करना चाहते हैं। उससे बिनती कीजिए कि वह, सेवा बढ़ाने की आपकी मेहनत पर आशीष दे। (रोमि. 12:11, 12) वह आपको बुद्धि दे सकता है ताकि आप सोच-समझकर अपने शेड्यूल में फेरबदल कर सकें। (याकू. 1:5) लेकिन अगर आपमें सहयोगी पायनियर सेवा करने की ख्वाहिश नहीं है, तो यहोवा से प्रार्थना कीजिए कि वह आपको प्रचार काम में खुशी पाने में मदद दे।—लूका 10:1, 17.
8. नीतिवचन 15:22 को लागू करके आप सहयोगी पायनियर सेवा कैसे कर सकते हैं?
8 अपने परिवार के साथ मिलकर, सहयोगी पायनियर सेवा करने के लक्ष्य के बारे में चर्चा करें। (नीति. 15:22, NHT) अगर आपके परिवार में सभी यह सेवा नहीं कर सकते, तो कम-से-कम एक सदस्य दूसरों की मदद और सहयोग से ज़रूर कर सकता है। इसके अलावा, सहयोगी पायनियर सेवा करने की अपनी इच्छा के बारे में दूसरों से बात कीजिए, खासकर ऐसे प्रचारकों से जिनके हालात आपके जैसे हों। ऐसा करने पर, कलीसिया में ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों में यह सेवा करने का जोश भर आएगा।
9. सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए आप कौन-से महीनों का चुनाव कर सकते हैं?
9 नए सेवा साल के दौरान प्रचार में हिस्सा लेने के अपने शेड्यूल पर एक नज़र डालिए। आपको क्या लगता है, आप कब सहयोगी पायनियर सेवा कर पाएँगे? अगर आप पूरे समय की नौकरी करते हैं या फिर स्कूल में पढ़ते हैं, तो आप शायद उन महीनों के दौरान पायनियर सेवा करने का चुनाव करें, जिनमें पाँच शनिवार या रविवार हैं, या कोई छुट्टी हो। मिसाल के लिए, सितंबर, दिसंबर, मार्च और अगस्त में पाँच शनिवार-रविवार हैं। मई के महीने में पाँच शनिवार और जून में पाँच रविवार हैं। अगर आपकी सेहत ठीक नहीं रहती, तो आप ऐसे महीने चुन सकते हैं जब आम तौर पर मौसम अच्छा रहता है। इसके अलावा, आप उस महीने में सहयोगी पायनियर सेवा करने की सोच सकते हैं, जब सर्किट अध्यक्ष आपकी कलीसिया का दौरा करने आएगा। ऐसा करने पर, आपको एक और सुअवसर मिलेगा और वह है, पायनियरों के साथ रखी सभा के पहले भाग में हाज़िर होना। अगले साल स्मारक 22 मार्च को होगा, इसलिए मार्च, अप्रैल और मई महीने भी सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए बहुत बढ़िया होंगे। एक बार जब आप महीने या महीनों का चुनाव कर लेते हैं, तो अपना शेड्यूल तैयार करना शुरू कर दीजिए जिससे आप घंटे की माँग पूरी कर सकें। और फिर उस शेड्यूल को लिख लीजिए।
10. अगर सहयोगी पायनियर सेवा करना आपके लिए मुमकिन नहीं, तो आप क्या कर सकते हैं?
10 अगर आपको लगता है कि आनेवाले सेवा साल में, आप सहयोगी पायनियर सेवा नहीं कर पाएँगे, तब भी आप पायनियरों जैसा जज़्बा दिखा सकते हैं। आपसे जितना बन पड़ता है, उतना सेवा में करते जाइए और यह भरोसा रखिए कि यहोवा को अपना सर्वोत्तम देने के लिए आप तन-मन से जो मेहनत करते हैं, वह उससे खुश है। (गल. 6:4) जो प्रचारक सहयोगी पायनियर सेवा कर पाते हैं, उनकी मदद कीजिए और उन्हें बढ़ावा दीजिए। आप अपने शेड्यूल में फेरबदल करके, हफ्ते में एक दिन उनके साथ मिलकर प्रचार करने का इंतज़ाम कर सकते हैं।
11. हमें वक्त की नज़ाकत का एहसास क्यों होना चाहिए?
11 यहोवा के लोगों को वक्त की नज़ाकत का एहसास है। हमें मालूम है कि दुनिया के कोने-कोने तक सुसमाचार का प्रचार किया जाना है। इस काम पर लोगों की ज़िंदगियाँ टिकी हुई हैं और वक्त बहुत कम रह गया है। (1 कुरि. 7:29-31) अगर हममें परमेश्वर और पड़ोसी के लिए प्यार है, तो यह हमें सेवा में अपना भरसक करने के लिए उकसाएगा। मेहनत और अच्छी योजना से हम नए सेवा साल के दौरान, कम-से-कम एक महीने में सहयोगी पायनियर सेवा ज़रूर कर पाएँगे। वाकई, यह एक बहुत ही बढ़िया लक्ष्य है!