घोषणाएँ
◼ अक्टूबर के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। अगर कोई दिलचस्पी दिखाता है, तो बाइबल अध्ययन शुरू करने के मकसद से उसे ट्रैक्ट, क्या आप बाइबल के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं? पेश कीजिए और उस पर चर्चा कीजिए। नवंबर: बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक पेश कीजिए। अगर कोई कहता है कि उसके बच्चे नहीं हैं, तो उसे जागते रहो! ब्रोशर पेश कीजिए। दिसंबर: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। या अगर कलीसिया में इन किताबों का स्टॉक हो तो ये भी दी जा सकती हैं: यहोवा के करीब आओ और पारिवारिक सुख का रहस्य। जनवरी: 192-पेजवाली ऐसी कोई भी किताब पेश की जा सकती है जो समय के गुज़रते पीली पड़ गयी है या जो बदरंग हो गयी है। या फिर सन् 1991 से पहले की छपी कोई भी किताब पेश की जा सकती है। जिन कलीसियाओं के पास ऐसी कोई भी पुरानी किताब नहीं है, वे (अगर उपलब्ध हो, तो) ज्ञान किताब या जागते रहो! ब्रोशर पेश कर सकती हैं।
◼ दिसंबर का महीना सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए बढ़िया रहेगा, क्योंकि उसमें पाँच शनिवार-रविवार हैं।
◼ बगैर खून इलाज की स्वास्थ्य सेवा—मरीज़ की ज़रूरतें और उसके अधिकार पूरे करती है (अँग्रेज़ी) इस वीडियो पर जनवरी की एक सेवा सभा में चर्चा की जाएगी। अगर आपको इस वीडियो की कॉपियों की ज़रूरत हो, तो कलीसिया के ज़रिए जल्द-से-जल्द इनकी गुज़ारिश की जानी चाहिए।
◼ हमारी राज्य सेवकाई के इस अंक का इंसर्ट है, “सन् 2008 के लिए परमेश्वर की सेवा स्कूल का कार्यक्रम।” अगले पूरे साल के दौरान इस इंसर्ट को इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए इसे सँभालकर रखिए।
◼ कृपया ध्यान दें कि सेवा सभा में आखिरी भाग पेश करनेवाला भाई आखिरी गीत का परिचय देगा। उसके बाद वह या अगर किसी दूसरे भाई को प्रार्थना के लिए पहले से कहा गया है, तो वह प्रार्थना के साथ सभा को खत्म करेगा।
◼ हर कलीसिया को नए सेवा साल के दौरान इस्तेमाल होनेवाले सालाना सर्विस फॉर्म काफी तादाद में भेजे जा रहे हैं। सचिवों को देखना चाहिए कि भेजे गए फॉर्म अगले सेवा साल के लिए काफी होंगे या नहीं। अगर इनमें से कोई भी फॉर्म कम पड़े, तो आप इसके लिए फौरन ऑर्डर भेज सकते हैं।
◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:
बाइबल असल में क्या सिखाती है? —उर्दू
परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? —अरबी
ख़ुदा की राहनुमाई—हमारे लिए फ़िरदौस की राह —अरबी
एक खुशहाल नई दुनिया में रहना (ट्रैक्ट नं. 15) —अरबी
गम में डूबे लोगों के लिए खुशी का पैगाम (ट्रैक्ट नं. 20) —अरबी
बहुत जल्द सारे दुःख दूर होनेवाले हैं! (ट्रैक्ट नं. 27) —अरबी
◼ दोबारा उपलब्ध प्रकाशन:
“देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ” —हिंदी