सेवा सभा की तालिका
12 मई से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 28 (224)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल-जून की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें।
15 मि: हम किसी भी आज़माइश का सामना कर सकते हैं! 15 जून, 2005 की प्रहरीदुर्ग के पेज 30-1 पर दी जानकारी से भाषण। पहले से कुछ प्रचारकों को चुनकर उन्हें यह बताने के लिए कहिए कि कैसे यहोवा ने उन्हें किसी आज़माइश का सामना करने में मदद दी।
20 मि: क्या आप गर्मियों में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं? हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। संगठित किताब के पेज 112-13 पर चर्चा कीजिए और बताइए कि सहयोगी पायनियर सेवा करने की क्या-क्या माँगें हैं। जिन भाई-बहनों ने अपने काम से छुट्टी लेकर सहयोगी पायनियर सेवा की है, उनसे पूछिए कि उन्हें क्या अच्छे नतीजे मिले हैं। जिन बच्चों ने स्कूल की छुट्टियों में सहयोगी पायनियर सेवा की, उनसे पूछिए कि दूसरों ने किस तरह उन्हें बढ़ावा दिया और उनकी मदद की। सहयोगी पायनियर सेवा करने की वजह से वे कैसे परमेश्वर के और भी करीब आ सके हैं? उन्हें क्या अच्छे नतीजे हासिल हुए? जो लोग सहयोगी पायनियर सेवा के लिए दी गयी माँगों को पूरा कर रहे हैं, उन सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे गर्मी के मौसम में सहयोगी पायनियर सेवा करने की योजना बनाएँ।
गीत 17 (187)
19 मई से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 11 (85)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रश्न बक्स पर चर्चा कीजिए।
10 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
25 मि: “‘उचित रीति से उत्तर देना’ सीखिए।”a यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। प्रदर्शन दिखाइए कि घर-घर प्रचार करते वक्त जब घर-मालिक एतराज़ जताते हैं, तो प्रचारक कैसे उन्हें प्यार और अदब से जवाब दे सकते हैं।
गीत 7 (51)
26 मई से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 4 (43)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे मई की प्रचार रिपोर्ट डाल दें।
15 मि: “मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो।”b अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों के बारे में कुछ बताने के लिए कहिए, जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
20 मि: “धन आपका हो सकता है!”c संगठित किताब के पेज 113-14 पर दी गयी जानकारी के आधार पर बताइए कि पायनियर सेवा करने की क्या-क्या माँगें हैं। जो भाई-बहन 1 सितंबर से पायनियर सेवा शुरू करना चाहते हैं, उन्हें जल्द-से-जल्द अपनी अर्ज़ी भरकर प्राचीनों को देना चाहिए।
गीत 21 (191)
2 जून से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 27 (221)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
20 मि: सच्चे मन से काम करने से ढेरों आशीषें मिलती हैं। (नीति. 28:20) भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। इस भाग को कलीसिया का सचिव पेश करेगा। मार्च, अप्रैल और मई के दौरान कलीसिया ने प्रचार में जो ज़्यादा वक्त बिताया, उसके लिए सबकी तारीफ कीजिए और थोड़े शब्दों में बताइए कि उनकी मेहनत पर यहोवा ने कैसे आशीष दी है। बताइए कि इन महीनों में कितनों ने सहयोगी पायनियर सेवा की, कितने नए बाइबल अध्ययन शुरू हुए और क्या-क्या अच्छे नतीजे हासिल हुए। हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि स्मारक के दौरान और स्मारक का न्यौता बाँटते वक्त उन्हें क्या अच्छे अनुभव हुए। इनमें से अच्छे अनुभवों का प्रदर्शन करके दिखाया जा सकता है। दो या तीन प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए और उन्हें चंद शब्दों में बताने के लिए कहिए कि सहयोगी पायनियर के नाते सेवा करने से उन्हें क्या-क्या आशीषें मिलीं।
15 मि: “‘हर एक अच्छे काम के लिये तैयार’ रहिए।”d हाज़िर लोगों को यह बताने के लिए कहिए कि वे घर-घर के प्रचार के लिए कब और कैसे तैयारी करते हैं।
गीत 5 (46)
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।