“हर एक अच्छे काम के लिये तैयार” रहिए
जब यीशु ने पहली बार प्रचार का अभियान शुरू किया, तब उसने वक्त निकालकर अपने चेलों को उसके लिए तैयार किया। (मत्ती 10:5–14) हालाँकि हम सब अपने काम-काज में व्यस्त रहते हैं, लेकिन अगर हम घर-घर के प्रचार में हिस्सा लेने से पहले कुछ वक्त निकालकर उसकी तैयारी करें, तो हमें अच्छे नतीजे मिलेंगे।—2 कुरि. 9:6.
2 तैयारी कैसे करें: अच्छी तैयारी करने में सबसे पहले उन पत्रिकाओं से वाकिफ होना शामिल है, जिन्हें हम पेश करना चाहते हैं। इसके अलावा, हमें अपने इलाके के लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए कि ऐसी कौन-सी समस्याएँ हैं, जिनसे वे परेशान हैं? और ज़्यादातर लोग किस धर्म को मानते हैं, उनके विश्वास क्या हैं? तैयारी करते वक्त हम हमारी राज्य सेवकाई में दी गयी पेशकश या फिर रीज़निंग फ्रॉम द स्क्रिप्चर्स (अँग्रेज़ी) में दिए मुद्दों पर गौर कर सकते हैं।
3 सेवा सभाओं में जब प्रदर्शन दिखाए जाते हैं, तो उन्हें ध्यान से सुनने से भी हमें मदद मिल सकती है। जितना ज़्यादा हम अपनी पेशकशों का इस्तेमाल प्रचार में करेंगे, उतना ही कम वक्त हमें उनकी तैयारी करने में लगेगा। और अगर हम हर बार प्रचार में जाने से पहले थोड़ी देर के लिए इस बात पर सोचें कि हम क्या बोलेंगे और अपनी पेशकश में निखार लाने की कोशिश करते रहें, तो हम और भी असरदार तरीके से प्रचार कर पाएँगे। हमें यह भी देखना चाहिए कि क्या हमारे बैग में वे सब चीज़ें हैं, जिनकी हमें प्रचार में ज़रूरत पड़ेगी।
4 अपनी पेशकश को याद रखने में क्या बात हमारी मदद कर सकती है? अगर हम ज़ोर-ज़ोर से बोलकर अपनी पेशकश की प्रैक्टिस करें, तो इससे हम वे बातें याद रख पाएँगे जो हम बोलना चाहते हैं। कुछ परिवार अपने पारिवारिक अध्ययन के दौरान प्रैक्टिस करना पसंद करते हैं। दूसरे ऐसे हैं, जो अपनी पेशकश के खास मुद्दे कागज़ के एक छोटे टुकड़े पर लिख लेते हैं, और प्रचार में दरवाज़ा खटखटाने से पहले उस पर एक नज़र डालते हैं।
5 तैयारी करने के फायदे: अच्छी तैयारी करने से हम असरदार तरीके से प्रचार कर पाते हैं और प्रचार में हमारी खुशी बढ़ती है। इसके अलावा, हम बिना किसी घबराहट के और पूरे यकीन के साथ अपनी बात कह पाते हैं। और जब प्रचार में हमें डराया-धमकाया या विरोध किया जाता है, तब भी हम प्यार और अदब से पेश आते हैं और ठंडे दिमाग से और अच्छे शब्दों का इस्तेमाल करके अपने विरोधी को जवाब दे पाते हैं। इसके अलावा, तैयारी करने की वजह से हम अपने ही खयालों में उलझे नहीं रहते कि हम आगे क्या कहेंगे, बल्कि हम घर-मालिक की बातों पर ज़्यादा ध्यान दे पाते हैं। इतना ही नहीं, जब हम पत्रिकाओं से वाकिफ रहते हैं, तो हम उन्हें जोश के साथ पेश कर पाते हैं।
6 बाइबल हमें उकसाती है कि हम “हर एक अच्छे काम के लिये तैयार” रहें। (तीतु. 3:1) और हमारे लिए सुसमाचार का प्रचार करने से अच्छा काम और क्या हो सकता है? अगर हम अच्छी तरह तैयारी करें, तो हम न सिर्फ उन घर-मालिकों के लिए आदर दिखा रहे होंगे, जो हमारा संदेश सुनना चाहते हैं, बल्कि यहोवा परमेश्वर के लिए भी, जिसके हम साक्षी हैं।—यशा. 43:10.