सेवा सभा की तालिका
9 जून से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 21 (191)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 4 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल-जून की प्रहरीदुर्ग और अप्रैल-जून की सजग होइए! कैसे पेश करें।
20 मि: बाइबल अध्ययन चलाने के लिए तैयारी कैसे करें। अगस्त 2004 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 1 पर दी जानकारी से भाषण। चर्चा के आखिर में एक प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक प्रचारक जल्दी-जल्दी बिना किसी तैयारी के बाइबल अध्ययन के लिए निकल पड़ता है। फिर एक और प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक प्रचारक हमारी राज्य सेवकाई में दिए सुझावों पर गौर करके बाइबल अध्ययन की अच्छी तैयारी करता है।
15 मि: “बिना रुके प्रचार करते रहिए।”a अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों के बारे में कुछ बताने के लिए कहिए, जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
गीत 8 (53)
16 जून से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 18 (162)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
15 मि: बताइए कि सुसमाचार कबूल करने से लोगों को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। सेवा स्कूल किताब के पेज 159 से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। उनसे पूछिए कि प्रचार के इलाके में, लोग फिलहाल किन समस्याओं से ज़्यादा परेशान हैं। सभी की राय लीजिए कि लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए हम उनसे क्या कह सकते हैं।
20 मि: “क्या आपका परिवार आनेवाले विनाश से बचने की तैयारी कर रहा है?”b अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों के बारे में कुछ बताने के लिए कहिए, जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
गीत 1 (13)
23 जून से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 26 (212)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। जुलाई की साहित्य पेशकश के बारे में बताइए और किसी एक पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए।
20 मि: पायनियर सेवा एक इंसान की ज़िंदगी को खुशियों के रंग से भर देती है। 15 जनवरी 2008 की प्रहरीदुर्ग के पेज 17-19 पर दी जानकारी से भाषण। अगर कलीसिया में दो पायनियर हों, तो उनका इंटरव्यू लिया जा सकता है। उनमें से एक नया हो और दूसरा काफी सालों से पायनियर सेवा कर रहा हो। उनसे पूछिए कि कैसे इस अनमोल सेवा ने उनकी ज़िंदगी को खुशियों के रंग से भर दिया है।
15 मि: सवालों के जवाब देते वक्त बाइबल का इस्तेमाल कीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 143-4 से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए जिसमें घर-मालिक प्रचारक से एक ऐसा सवाल करता है, जो आपके इलाके में अकसर लोग पूछते हैं और फिर प्रचारक कैसे बाइबल का इस्तेमाल करके उस सवाल का जवाब देता है।
गीत 10 (82)
30 जून से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 28 (224)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे जून की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। पेज 4 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई-सितंबर की प्रहरीदुर्ग और जुलाई-सितंबर की सजग होइए! कैसे पेश करें।
20 मि: बातचीत करने का कौशल कैसे बढ़ाएँ। सेवा स्कूल किताब के पेज 62, पैराग्राफ 4 से लेकर पेज 64 के आखिर तक दी जानकारी पर भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। अपने प्रचार के इलाके को ध्यान में रखते हुए जानकारी में फेरबदल कीजिए। एक ऐसे प्रचारक का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए, जो घर-घर की सेवा में या मौका ढूँढ़कर बात करते वक्त लोगों को अपनी बातचीत में शामिल करने में माहिर है।
15 मि: क्या आप बाइबल अध्ययन शुरू कर सकते हैं? हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। बाइबल अध्ययन शुरू करने के मकसद से बाइबल सिखाती है किताब पेश कीजिए। किताब की खासियतों पर चर्चा कीजिए। इस बारे में चर्चा कीजिए कि पहली मुलाकात में दिलचस्पी दिखानेवाले शख्स से दोबारा मुलाकात करने पर, या पहली मुलाकात में जिसे पत्रिका पेश की थी, उससे दोबारा मुलाकात करने पर, या फिर घर-घर के प्रचार में यह किताब कैसे पेश की जा सकती है। (km-HI 8/07 पेज 3; km-HI 1/06 पेज 3-6 देखिए।) एक या दो प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 2 (15)
7 जुलाई से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 9 (37)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: “जब घर-मालिक दूसरी भाषा में बात करता है।”c इस भाग को सेवा अध्यक्ष पेश करेगा। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्त बताइए कि आपकी कलीसिया के इलाके में दूसरी भाषा बोलनेवाले कौन-कौन-से समूह और कलीसियाएँ काम कर रही हैं। इन समूहों या कलीसियाओं के साथ प्रचार काम में सहयोग देने के लिए अगर कुछ खास इंतज़ाम किए गए हैं, तो उनके बारे में भी बताइए।
गीत 4 (43)
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।