10 नवंबर से 7 दिसंबर एक नया ट्रैक्ट बाँटने का खास अभियान!
1 सोमवार, 10 नवंबर से लेकर उसके बाद के चार हफ्तों तक, हम एक नया ट्रैक्ट बाँटने के खास अभियान में हिस्सा लेंगे। इस ट्रैक्ट का नाम है, क्या आप सच्चाई जानना चाहेंगे? हमें उम्मीद है कि दुनिया-भर में चलाए जानेवाले इस अभियान से ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों में बाइबल के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ेगी। क्योंकि बाइबल ही वह किताब है, जिसमें सच्चाई बयान की गयी है।—यूह. 17:17.
2 इस ट्रैक्ट में ज़िंदगी से जुड़े छः अहम सवालों के जवाब बाइबल से चंद शब्दों में दिए गए हैं। ये सवाल हैं: “क्या परमेश्वर को हमारी कोई परवाह है?” “क्या युद्ध और दुःख-तकलीफें कभी खत्म होंगी?” “मरने पर हमारा क्या होता है?” “हमारे अपने जो मर गए हैं, क्या हम उन्हें दोबारा ज़िंदा देखने की उम्मीद कर सकते हैं?” “हमें किस तरह प्रार्थना करनी चाहिए? और अगर हम चाहते हैं कि परमेश्वर हमारी प्रार्थनाएँ सुने, तो हमें क्या करना होगा?” “हम सच्ची खुशी कैसे पा सकते हैं?” ईसाईजगत अपने लोगों को इन सवालों के सही जवाब नहीं दे पाया है। लेकिन ये सवाल सिर्फ ईसाइयों के मन में ही नहीं, बल्कि दूसरे धर्मों के लोगों के मन में भी उठते हैं। ऐसों को शायद ही पता हो कि इन सवालों के सही-सही जवाब बाइबल में दिए गए हैं। इसलिए हमें यकीन है कि इस ट्रैक्ट में दिया संदेश बहुत-से लोगों के दिल को छू जाएगा।
3 प्रचार के इलाके में यह ट्रैक्ट कैसे बाँटें? अभियान के दौरान, घर-घर के प्रचार के लिए आपको जितना इलाका दिया जाता है, उसे पूरा करने की कोशिश कीजिए। अगर आपकी कलीसिया के पास प्रचार का बहुत बड़ा इलाका है, तो आपके प्राचीन शायद आपको यह बढ़ावा दें कि पहली बार जाने पर जिन घरों में ताला लगा हो, वहाँ आप इस ट्रैक्ट की एक कॉपी छोड़ें। अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों, साथ काम करनेवालों, स्कूल के साथियों और जिनसे आपकी अकसर बातचीत होती है, उन सभी को यह ट्रैक्ट देना मत भूलिएगा! आप नवंबर या दिसंबर में सहयोगी पायनियर सेवा करने की योजना भी बना सकते हैं। क्या आपका बच्चा या बाइबल विद्यार्थी सच्चाई में अच्छी तरक्की कर रहा है? क्या वह बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनने के काबिल है और हमारे साथ इस अभियान में हिस्सा ले सकता है? अगर हाँ, तो इस बारे में फौरन अपने प्राचीनों को इत्तला कीजिए।
4 पता लगाइए कि घर-मालिक को दिलचस्पी है या नहीं: घर-मालिक से दोस्ताना तरीके से बातचीत शुरू कीजिए। भाँपने की कोशिश कीजिए कि उसे हमारे संदेश में दिलचस्पी है या नहीं। अगर आपको लगता है कि घर-मालिक को आध्यात्मिक बातों में कोई दिलचस्पी नहीं, तो उसे अलविदा कहकर आगे बढ़ जाइए। किसी व्यक्ति के साथ बातचीत सिर्फ तभी जारी रखिए, जब वह दिलचस्पी दिखाता है।
5 क्या कहें? ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों में यह ट्रैक्ट बाँटने के लिए अच्छा होगा अगर हम अपनी पेशकश छोटी रखें। ट्रैक्ट के पहले पेज पर दिए छः सवालों में से एक ऐसा सवाल चुनिए, जो घर-मालिक के लिए सही हो। उससे सीधे वह सवाल पूछिए और फिर ट्रैक्ट में उसका ध्यान वहाँ खींचिए, जहाँ उस सवाल का जवाब दिया गया है। ऐसा करने से सभी प्रचारक अपने इलाके के मुताबिक अपनी पेशकश में फेरबदल कर पाएँगे। अगर कोई शख्स दिलचस्पी दिखाता है, तो उसका नाम और पता लिख लीजिए और उससे दोबारा मिलिए। शनिवार और रविवार के दिन, ट्रैक्ट के साथ उस महीने की पत्रिकाएँ भी पेश की जा सकती हैं। 7 दिसंबर को अभियान खत्म होने के बाद, हम लोगों को सर्वश्रेष्ठ मनुष्य किताब पेश करेंगे। अगर अभियान खत्म हो जाने के बाद ट्रैक्ट की कुछ कॉपियाँ बच जाती हैं, तो उनका इस्तेमाल दूसरे ट्रैक्टों की तरह किया जाएगा।
6 बाइबल अध्ययन शुरू कीजिए: यह ट्रैक्ट खासकर बाइबल अध्ययन शुरू करने में मदद देने के लिए तैयार किया गया है। दिलचस्पी दिखानेवाले शख्स से वापसी भेंट करते वक्त, आप उससे पूछ सकते हैं कि ट्रैक्ट में दी बाइबल की कौन-सी सच्चाई पढ़कर उसे अच्छा लगा? फिर उसे ट्रैक्ट का आखिरी पेज दिखाइए, जहाँ बाइबल अध्ययन के इंतज़ाम के बारे में बताया गया है। इसके बाद, उसे बाइबल सिखाती है किताब की एक कॉपी दीजिए। हो सके तो उसके साथ किताब के उस अध्याय के एक-दो पैराग्राफ पर चर्चा कीजिए, जिसमें उसके चुने विषय पर ज़्यादा जानकारी दी गयी है।
7 यहोवा ऐसे लोगों को ढूँढ़ रहा है, जो “आत्मा और सच्चाई से” उसकी उपासना करेंगे। (यूह. 4:23) तो फिर आइए हम सभी इस खास अभियान में हिस्सा लें और सच्चाई जानने में लोगों की मदद करें!