सेवा सभा की तालिका
8 सितंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 25 (204)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हाज़िर लोगों से पूछिए कि जुलाई-सितंबर की प्रहरीदुर्ग और जुलाई-सितंबर की सजग होइए! के कौन-से लेख उनके इलाके के लोगों को दिलचस्प लगे। उनसे यह भी पूछिए कि इन लेखों को पेश करने के लिए उन्होंने कौन-से सवाल पूछें और किन आयतों का इस्तेमाल किया। प्रदर्शन दिखाइए कि घर-मालिक को संदेश में दिलचस्पी है, यह पता चल जाने के बाद हर पत्रिका को कैसे पेश करें।
15 मि: विद्यार्थियों को शिक्षक बनना सिखाइए। 1 फरवरी, 2007 की प्रहरीदुर्ग, पेज 20-21, पैराग्राफ 14-20 में दी जानकारी पर भाषण। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक प्रचारक अपने नए बाइबल विद्यार्थी को जन भाषण और प्रहरीदुर्ग अध्ययन के बारे में बताता है और उसे इन सभाओं में आने का न्यौता देता है।
20 मि: प्रचार में मिलनेवाले लोगों की गलतफहमियाँ दूर करना। संस्था के ऐसे साहित्य से एक प्राचीन का भाषण, जिसमें यह बताया गया है कि लोगों को हमारे बारे में जो गलतफहमियाँ होती हैं, उनका हमारे प्रचार काम पर कैसा असर होता है। समझाइए कि हम कैसे इन गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं। कभी-कभी हम प्रचार में जिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, उनसे काफी हद तक लोगों की गलतफहमियाँ दूर हो सकती हैं। साथ ही, प्रचार में या रोज़मर्रा के काम करते वक्त हमारा जो चालचलन होता है, उसे देखकर दूसरे हमारे बारे में अपनी गलत राय बदल सकते हैं। वे शायद हमारा संदेश सुनने के लिए भी राज़ी हो जाएँ। इसलिए हमें अपनी बातचीत और व्यवहार पर हमेशा ध्यान देने की ज़रूरत है। (1 पत. 2:12; 3:1, 2) हमारे बारे में लोगों की गलतफहमियों को कैसे दूर किया जा सकता है, यह दिखाने के लिए अपनी कलीसिया के या फिर साहित्य में छपे कुछ अनुभव बताइए।
गीत 15 (127)
15 सितंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 5 (46)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।
20 मि: पिछले साल हमारी सेवा कैसी रही? सेवा अध्यक्ष या किसी और काबिल प्राचीन का भाषण। इसमें हाज़िर लोगों के साथ चर्चा भी शामिल है। बताइए कि पिछले सेवा साल के दौरान कलीसिया का प्रचार काम कैसा रहा। खासकर सेवा में मिली कामयाबियों के बारे में बताइए। मुनासिब बातों के लिए कलीसिया की तारीफ कीजिए। पहले से एक या दो प्रचारकों का इंतज़ाम कीजिए, जो प्रचार में मिले बढ़िया अनुभव बता सकें। फिर ऐसे एक-दो मामलों का ज़िक्र कीजिए, जिनमें कलीसिया को नए सेवा साल के दौरान सुधार करने की ज़रूरत है। इसके लिए कुछ कारगर सुझाव भी दीजिए।
15 मि: मैं सृष्टि पर अपने विश्वास की पैरवी कैसे कर सकता हूँ? संस्था के ऐसे साहित्य से भाषण, जिसमें इस विषय पर लेख छपा है। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने स्कूल में, नौकरी की या फिर दूसरी जगह, सृष्टि पर अपने विश्वास की पैरवी कैसे की है। इस सवाल का जवाब देने के लिए, एक या दो प्रचारकों का पहले से इंतज़ाम किया जा सकता है।
गीत 7 (51)
22 सितंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 8 (53)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उनके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। पेज 1 पर दिए शाखा दफ्तर के खत पर चर्चा कीजिए।
20 मि: आपको अपने कामों का प्रतिफल ज़रूर मिलेगा। 15 अप्रैल, 2005 की प्रहरीदुर्ग, पेज 28, पैराग्राफ 6 से लेकर पेज 29 के आखिर तक दी जानकारी से भाषण। एक या दो जोशिले प्रचारकों का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए, जो बता सकें कि यहोवा ने कैसे उनकी बुनियादी ज़रूरतें पूरी की हैं या उन्हें हताशा की भावना से उबरने में मदद दी है।
15 मि: अक्टूबर-दिसंबर की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! पेश करने की तैयारी कीजिए। चंद शब्दों में बताइए कि हर अंक में क्या-क्या दिया गया है। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन पत्रिकाओं में से कौन-से लेख उनके इलाके के लोगों को दिलचस्प लग सकते हैं। घर-मालिक को यह लेख पेश करने के लिए कौन-से सवाल पूछे जा सकते हैं और कौन-सी आयतें पढ़ी जा सकती हैं? हम यह कैसे पता लगा सकते हैं कि घर-मालिक को वाकई हमारे संदेश में दिलचस्पी है या नहीं? एक प्रदर्शन दिखाइए कि हमारी राज्य सेवकाई में पत्रिकाएँ पेश करने के लिए दिए सुझावों में से एक का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। इसके बाद, एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्राचीन वह लेख पेश करता है, जो इलाके के लोगों के हालात के मुताबिक कारगर है।
गीत 20 (93)
29 सितंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे सितंबर की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। एक या दो प्रचारकों को पहले से ही हौसला बढ़ानेवाले ऐसे अनुभव बताने के लिए कहिए, जो उन्हें सम्मेलनों में जाते वक्त, छुट्टियों में या फिर गर्मी के महीनों में दूसरे मौकों पर गवाही देते वक्त हासिल हुए।
15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: “10 नवंबर से 7 दिसंबर—एक नया ट्रैक्ट बाँटने का खास अभियान!”a अगर आपकी कलीसिया को नया ट्रैक्ट मिल गया है, तो हाज़िर सभी लोगों को इसकी एक-एक कॉपी दीजिए। लेख के पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्त, ट्रैक्ट से चंद मुद्दे बताइए। फिर पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्त, प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक व्यवहार-कुशलता और समझ का इस्तेमाल करते हुए घर-मालिक को ट्रैक्ट पेश करता है। इसके बाद पैराग्राफ 6 पर चर्चा करते वक्त, एक और प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक, वापसी भेंट के दौरान ट्रैक्ट का इस्तेमाल करते हुए बाइबल अध्ययन शुरू करता है।
गीत 22 (130)
6 अक्टूबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 2 (15)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: प्रश्न बक्स। हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। 15 जून, 2005 की प्रहरीदुर्ग, पेज 20-22, पैराग्राफ 10-16 से चंद बातें बताइए।
20 मि: “दूसरों को यहोवा से प्यार करना सिखाइए।”b अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों को उन आयतों के बारे में कुछ बताने के लिए कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।
गीत 21 (191)
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।