वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 10/08 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2008
  • उपशीर्षक
  • 13 अक्टूबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 20 अक्टूबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 27 अक्टूबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 3 नवंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2008
km 10/08 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

13 अक्टूबर से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 22 (130)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

35 मि: “सभाओं का नया इंतज़ाम।”a अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों को पढ़कर उनके बारे में कुछ बताने के लिए कहिए, जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।

गीत 9 (37)

20 अक्टूबर से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 12 (113)

5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।

20 मि: सेवा में अपनी खुशी बनाए रखिए। 1 जुलाई, 2005 की प्रहरीदुर्ग के पेज 24-25, पैराग्राफ 11-17 में दी जानकारी से हौसला बढ़ानेवाला भाषण। ऐसे एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जो लंबे अरसे से यहोवा की सेवा कर रहे हैं। उनसे पूछिए कि जब प्रचार में लोग उनकी नहीं सुनते, तब भी वे अपनी खुशी कैसे बनाए रख पाते हैं?

20 मि: अक्टूबर-दिसंबर की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! पेश कीजिए। चंद शब्दों में इन पत्रिकाओं के बारे में बताने के बाद, हाज़िर लोगों से पूछिए कि इनमें कौन-से लेख उनके इलाके के ज़्यादातर लोगों को दिलचस्प लग सकते हैं। उन्हें इसकी वजह भी बताने के लिए कहिए। हाज़िर लोगों से पूछिए: बातचीत शुरू करने के लिए आप कौन-सा सवाल पूछने की सोच रहे हैं? पत्रिका पेश करने से पहले आप उसमें दी कौन-सी आयत दिखाएँगे? आखिर में, पेज 8 पर दिए सुझावों या अगर आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि ये पत्रिकाएँ कैसे पेश की जा सकती हैं।

गीत 18 (162)

27 अक्टूबर से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 3 (32)

5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए।

10 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

30 मि: “निजी और पारिवारिक बाइबल अध्ययन निहायत ज़रूरी है!”b अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों को पढ़कर उनके बारे में कुछ बताने के लिए कहिए, जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।

गीत 17 (187)

3 नवंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 28 (224)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे अक्टूबर की प्रचार रिपोर्ट डाल दें। बताइए कि 10 नवंबर से खास ट्रैक्ट बाँटने का जो अभियान शुरू होगा, उसके लिए कलीसिया ने क्या इंतज़ाम किए हैं। अगर सब ने बाँटने के लिए अभी तक ट्रैक्ट नहीं लिए हैं, तो उन्हें ऐसा करने के लिए कहिए।

20 मि: सन्‌ 2009 के लिए परमेश्‍वर की सेवा स्कूल। स्कूल अध्यक्ष, अगले साल के परमेश्‍वर की सेवा स्कूल के बारे में हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा। इसके लिए वह परमेश्‍वर की सेवा स्कूल के कार्यक्रम में दी हिदायतों का इस्तेमाल करेगा। स्कूल में किए गए फेरबदल पर लोगों का ध्यान खींचिए। सभी को उकसाइए कि वे स्कूल में अपना भाग पेश करने, बाइबल की झलकियों में जवाब देने और परमेश्‍वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए किताब से दिए स्कूल अध्यक्ष के सुझावों पर अमल करने के लिए पूरे मन से मेहनत करें।

15 मि: अपने ‘सिखाने की कला’ निखारिए। सेवा अध्यक्ष या कोई दूसरा काबिल प्राचीन 15 जनवरी, 2008 की प्रहरीदुर्ग के पेज 9-12, पैराग्राफ 5-18 से बताएगा कि कुशलता से सिखाने के लिए कौन-सी पाँच बातें ज़रूरी हैं। इसके अलावा, वह चंद शब्दों में इन पाँच बातों के बारे में समझाएगा। ऐसे एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्हें इस लेख में दी जानकारी से अपने सिखाने की कला को निखारने में मदद मिली।

गीत 21 (191)

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें